ई-मुलाकात सिस्टम क्या है ?



ई-मुलाकात सिस्टम केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऐसा वेब पोर्टल यानि एक ऐसी ऑनलाइन सुविधा है, जिसके माध्यम से जेल में बंद कैदियों के परिजन उनसे मिलने और वीडियो कॉल पर बात करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | जानना चाहते हैं, कैसे?.. तो आज इस आर्टिकल में आपको ई-मुलाकात सिस्टम क्या हैं ? और जेल में कैदियों से मुलाकात के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी गई है।

ई-मुलाकात सिस्टम शुरु होने के बाद अब कैदियों से मिलने के लिए उनके परिजनों को घंटों लंबी लाइन में खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ता है, बल्कि अब इस ऑनलाइन सिस्टम के द्वारा कैदी न केवल अपने परिजनों से बल्कि जरूरत पड़ने पर अपने वकील और डॉक्टर से भी विडियो कॉल पर बात कर सकतें हैं और साथ ही फेस टू फेस मिल भी सकते हैं। बस इसके लिए जेल में बंद कैदियों के परिजनों को अपने संबंधी कैदी से Live Prisoners या Video Call पर बात करने के लिए एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होता है, जिसकी प्रक्रिया मैंने आपको आगे बताई है, साथ ही किसी समस्या के लिए शिकायत दर्ज कैसे करें इस बारे में भी आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे।

मुख्यमंत्री से शिकायत कैसे करें

ई-मुलाकात सिस्टम क्या है ?

“ई-मुलाकात सिस्टम”, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक सुविधा हैं, जिससे माध्यम से देश के सभी जेल में बंद कैदी के परिजन घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर के द्वारा वीडियो कॉल के जरिए उनसे बात कर सकते हैं साथ ही उनसे मिलने के लिए ई-मुलाकात वेब पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। 

सरकार के राष्ट्रीय कारागार विभाग द्वारा एक वेब पोर्टल बनाया गया है, जिसे ई-मुलाकात सिस्टम का नाम दिया गया, जिसकी सहायता से कैदी अपने परिवार के सदस्य, वकील, डॉक्टर से वीडियो कॉल पर आसानी से बात कर सकतें हैं, साथ ही उनसे Face to Face मिल भी सकतें हैं।

ई-मुलाकात सिस्टम की कुछ मुख्य बातें

वेब पोर्टल का नामनेशनल प्रिसंस इनफॉर्मेशन पोर्टल (National Prisons Information Portal )
पोर्टल का नाम ई-मुलाकात सिस्टम
किसके द्वारा संचालित भारत सरकार के राष्ट्रीय कारागार विभाग द्वारा।
कब लॉन्च किया 2017
उद्देश्य कैदियों को अपने परिवार से ऑनलाइन वीडियो कॉल द्वारा मुलाकात।
लाभार्थी देश के सभी कैदी और उनके परिवार 
आवेदन कैसे करें ऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटeprisons.nic.in

Online Shastra Licence

जेल में कैदियों से मुलाकात के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

जेल में बंद कैदी से मिलने के लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता हैं। अगर आप भी कैदियों से वीडियो कॉल या मुलाकात करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकतें हैं, जिसमें रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया बताई गई है।

  • अपने मोबाइल या लैपटॉप पर नेशनल प्रिजन इनफॉर्मेशन पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट eprisons.nic.in को ओपन करें।
  • पोर्टल के होम पेज पर आपको Emulakat का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने New Visitor Registration का फॉर्म ओपन हों जाएगा, जिसमें आपको Visitors Details में जिसे मिलना है, उसकी डिटेल और To Meet में, जिससे मिलना है, उसकी जानकारी भरनी होगी।
  • पूरी जानकारी सही से भर लेने के बाद आखिरी में जो Captcha Code दिया गया है, उसे बॉक्स में लिखें और Submit पर क्लिक करें।
  • Submit पर क्लिक करते ही आपकी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Online FIR कैसे दर्ज करवाए

ई-मुलाकात द्वारा वीडियो कांफ्रेंस कॉल (Video Conference Call) कैसे करें।

ई-मुलाकात पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद ई-मुलाकात करने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।

  • वीडियो कॉल पर बात करने के लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है,जिसकी प्रक्रिया मैंने आपको अभी ऊपर बताई है। 
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद विभाग के द्वारा आपके Email-Id (जो आपने रजिस्ट्रेशन करते समय दी होगी) पर एक Video Call की लिंक भेजी जायेगी।
  • लिंक पर क्लिक करके आपको Log-In करना होगा, जिसकी डीटेल्स आपके इमेल आईडी पर आ जायेगी।
  • लॉगिन करने के बाद एक पेज ओपन होगा, आपको यहां पर VisRN नंबर लिख कर Next बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा।
  • पेज पर Joint Meeting की बटन पर क्लिक करके आप अपने संबंधी कैदी से वीडियो कॉल पर बात कर सकेगें।

इस तरह से आप ऊपर बताई गई स्टेप्स को फ़ॉलो करके वीडियो कॉल कर सकते हैं।

ई-मुलाकात पोर्टल पर Visit Status देखें

आप पोर्टल पर Visit Status चेक कर सकतें हैं। Visit Status को देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।

  • ई-मुलाकात पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट eprisons.nic.in को ओपन करें।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको Visit Status का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना हैं।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा।
  • पेज पर आपको अपना Registration Number लिखें साथ ही दिया गया Captcha Code भी लिखें और Search पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने Visit Status ओपन हो जाएगा।
  • इस प्रकार ई-मुलाकात पोर्टल पर Visit Status चेक कर सकते हैं।

Loudspeaker Permission Online Form

ई-मुलाकात पोर्टल पर शिकायत (Grievance) दर्ज करें।

ई-मुलाकात पोर्टल पर आपको शिकायत(Grievance) दर्ज करने का ऑप्शन भी मिलेगा। अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या है, जैसे कैदी से मिलने पर या जेल में कैदी को कोई समस्या है, तो आप पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत दर्ज करने के लिए आगे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें।

  • आपको सबसे पहले Eprisons की वेबसाइट को अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर/लैपटॉप पर ओपन करना हैं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऊपर Grievance का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने शिकायत दर्ज करने का फार्म ओपन होगा जिसमें कुछ जानकारी पूछी जाएगी, उसे भरे।
  • अब शिकायतकर्ता की जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि लिखें।
  • फिर नीचे Message Box में अपनी शिकायत लिखें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद Captcha Code बॉक्स पर लिखकर Send बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपकी शिकयत दर्ज कर दी जायेगी।

आज मैंने आपको इस आर्टिकल में ई-मुलाकात सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी बताई हैं, जैसे ई-मुलाकात सिस्टम क्या हैं? जेल में कैदियों से मुलाकात के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे, वीडियो कांफ्रेंस कॉल कैसे करें, पोर्टल पर Visit Status कैसे देखें और ई-मुलाकात पोर्टल पर शिकायत कैसे दर्ज करवाए।

संक्षिप्त में अगर आपको समझाएँ तो, ई-मुलाकात एक वेब पोर्टल हैं जिसके माध्यम से देश भर के सभी कैदी अपने परिजनों, वकील, डॉक्टर आदि से वीडियो कांफ्रेंस पर बात कर सकते हैं, साथ ही इस वेबसाइट की सहायता से जेल में जाकर मुलाकात करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकतें हैं। आशा हैं आर्टिकल में बताई गई जानकारी आपको पसन्द आई होगी। धन्यवाद!

UP Shasanadesh (GO) Online Portal

Leave a Comment