OLX से पैसे कैसे कमाए?



अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहतें हैं तो आप OLX के ज़रिये अच्छे पैसे कमा सकतें हैं और न केवल पैसे कमा सकतें हैं बल्कि घर पर आराम से बैठे-बैठे आप एक अच्छी सैलरी पा सकतें हैं, और अपने परिवार का हाथ भी बटा सकतें हैं। आपको बता दें कि OLX की थोड़ी जानकारी होने मात्र से ही आप इससे अच्छी Earning कर सकतें हैं। चाहे आप एक हाउस वाइफ हैं या कोई स्टूडेंट हैं हर व्यक्ति इस प्लेटफॉर्म से फायदा उठा सकता है, क्योकि यह भारत में एक ऐसा खरीद और फरोख्त ऐप है जो बिल्कुल फ्री है।

OLX से पैसे कैसे कमाए इसके बहुत से अच्छे और आसान तरीके हैं जैसे आप अपने किसी भी सामान की जानकारी इस ऐप पर डालकर और अपने सामान की अच्छी सी फोटो शेयर करके इसमें अपने ग्राहक बना सकतें है अन्यथा यदि आपके पास कोई अच्छा सर्विस हुनर है तो आप इसकी सम्पूर्ण डिटेल्स OLX पर शेयर करें और वहीं से आपकी जानकारी को पढ़ कर लोग आपकी सर्विस प्राप्त करेंगे। और करना चाहेंगे| इसके आलावा OLX से ऑनलाइन आप अपनी किसी भी सर्विस का फ्री Ads चलाकर या Online Product Sale करके अच्छे रूपये घर बैठे कमा सकतें हैं।

Zomato क्या है?

OLX Se Paise Kaise Kamaye

यदि आप किसी भी कारोबार को करने के बारे में सोच रहें हैं चाहे वह कारोबार ऑनलाइन हो या ऑफलाइन तो आपको  इन दो  Quality को अपने अंदर ज़रूर पैदा करना चाहिए। पहला तो ये क़ि  आपको सामान की Quality की जांच बहुत अच्छे तरीके से करनी आनी चाहिए यानि आपको product quality test की जानकारी होनी चाहिए। दूसरा आपका communication skill यानी लोगों से बात करने का तरीका बहुत अच्छा होना चाहिए।

OLX में पैसा कमाने की बात करें तो आप इसमें जॉब करके भी कमाई कर सकतें हैं, OLX मे बहुत सारे आईटी, डाटा एंट्री, बीपीओ, सेल्स मार्केटिंग फुल टाईम व पार्ट टाइम जॉब उपलब्ध है, जिसमे आप अपनी स्किल के अनुसार नौकरी पा सकते है और अच्छी इनकम कमा सकतें हैं।

OLX पर आप अपना छोटा सा बिजनेस भी शुरू कर सकतें हैं आप कुछ सामान उस पर से खरीद कर अपना प्राइस सेट करके उसी पर बेच सकतें हैं लेकिन यहाँ याद रखने योग्य बात ये है क़ि यदि आप महीने में अपने 10 से 15 Product बेचना चाहतें है तो आपको OLX चार्ज लगा देगा जिसका भुगतान अनिवार्य है।

OLX क्या है? और इसे कैसे डाउनलोड करें?

OLX एक्सचेंज एक ऐसी वेबसाइट है जिसकी मदद से पुराने सामान जैसे – बाइक, कपड़े, स्मार्टफोन, टीवी, फ्रिज और घर की सजावट के लिए सामान आदि चीजें बेच सकते है। जिसमें आपके पुराने सामान का मुफ्त में विज्ञापन दिया जा सकता है। विज्ञापन को देख कर जिन लोगों को समान पंसद आए वो खरीद सकते हैं। और ऑनलाइन अच्छी Earning भी इसके माध्यम से की जा सकती है। दूसरे शब्दों में अगर हम बात करें OLX की तो यह एक क्लासिफाईड वेबसाइट है, जिसकी शुरूआत साल 2006 मे हुई थी यह एक ऑनलाइन मार्केट प्लेटफॉर्म है। यहाँ पर नए व पुराने सामान को खरीदा व बेचा जाता है। और इसके माध्यम से आप या कोई भी सामान्य व्यक्ति ऑनलाइन अर्निंग कर सकता है। 

OLX को आप किसी भी फ़ोन, लेपटॉप एवं कम्प्यूटर पर डाउनलोड करके इसकी सर्विस को प्राप्त कर सकतें हैं। आइये जानतें हैं इसे डाउनलोड कैसे करें? दोस्तों OLX को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक OLX वेबसाइट पर जाएँ, और इस ऐप को ऑन करने के बाद वहां दिए गए सेक्शन से अपने देश को ढूंढकर उसे चुने फिर अपना लोकेशन चुने। अगर आप वेबसाइट से इसे यूज़ नहीं करना चाहतें हैं तो अपने प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के बाद वही दिए गए सेक्शन से अपना देश चुनें और फिर अपना लोकेशन चुनें।

Amazon पर सामान कैसे बेचे ?

OLX से ऑनलाइन पैसे कमाने के 4 आसान तरीके

आप OLX से ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकतें हैं इसके चार तरीके नीचे बताए जा रहे है। ध्यानपूर्वक पढ़ें।

ऑनलाइन सेकंड हेंड सामान खरीदकर  OLX पर पैसे कमाएं

 OLX पर कोई भी पुराना सामान बेच कर पैसे कमा सकतें हैं इसके लिए आपके पास कोई अच्छी कंडीशन का Product होना चाहिए जैसे- अगर आपके पास कोई पुरानी कार, फोन या अन्य कोई Product है और आप इसे अच्छी कीमत पर बेचना चाहते है।तो आप OLX पर प्रोडक्ट की पूरी जानकारी एंव Product Price सेट करके अपना मोबाइल नम्बर के साथ शेयर कर दें। अगर किसी क्लाइंट को इस प्रोडक्ट की ज़रूरत है, तो वह मोबाइल नम्बर की मदद से सीधे आपसे सम्पर्क करके इसे खरीद सकता है।  OLX पर सामान खरीदने और बेचने वाले दोनो ही Client होते है।

किसी दूसरे का प्रोडक्ट OLX पर बेचकर

आप किसी दूसरे व्यक्ति के प्रोडक्ट को Promote करके बेचकर भी पैसे कमा सकते है, इसमें केवल इतना है क़ि आप उस व्यक्ति से अच्छे से इजाज़त लेकर ही इस काम को इंजाम दें। ऐसे अधिकतर लोग है जो अपने किसी प्रोडक्ट को बेचने के लिए OLX Creators से सम्पर्क करते है और अपने सामान को ऑनलाइन बिकवाते है। तो ऐसे में आप भी किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढकर उसका सामान OLX पर बेचकर अच्छा पैसा कमा सकतें हैं।

प्रोडक्ट को Resale करके

दोस्तों OLX एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ सब कुछ बिकता है। चाहे अच्छा हो या बुरा हो चाहे महंगा हो या सस्ता हो चाहे नया हो या पुराना हो। OLX के माध्यम से आप Product रिसेल करके भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते है जहां पर आप OLX पर पुराने सामान को खरीद कर अपने अनुसार उसका Price Set करके प्रोडक्ट का लिंक इस प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते है और उसे बेच सकते है।

सस्ती और Smart Online Shopping कैसे करें?

सामान बेचकर OLX पर अच्छे पैसे कमा सकतें हैं

OLX पर आप नए व पुराने सामान को Online बेचकर एक अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते है ऐसी कई ऑनलाइन फील्ड है जो अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचते है और ग्राहक अपनी आवश्यकता के अनुसार सामान खरीदते है। लेकिन OLX इनमे सबसे अच्छी फिल्ड साबित हो सकती है।

OLX पर अपनी सर्विसेज़ का Ads चलाकर कमाएं पैसे

आप अपना कोई भी Product Sale करने के लिए OLX पर Ads चला सकतें हैं, जहां पर आपको Clients प्राप्त होगें जिससे आपको इनकम प्राप्त होगी। OLX पर एड चलाने के लिए सबसे पहले आपको अपने OLX ऐप पर अपना एक अकाउंट क्रिएट करना होगा या आप OLX India की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर खाता बना सकतें है। खाता बनाने के बाद लॉग इन करने के पर,आप अपने उत्पाद के लिए विज्ञापन पोस्ट कर सकते हैं। आपको अपने द्वारा बेचे जा रहे आइटम के बारे में विवरण प्रदान करना होगा जिससे सामने वाले व्यक्ति की पूर्ण संतुष्टि हो जाए।

Affiliate Marketing करके OLX  पर ऑनलाइन Earning करें

OLX पर आप Affiliate Marketing भी कर सकते है यह पैसे कमाने का अच्छा विकल्प है इसके लिए आपको सबसे पहले एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइंन करना होगा और फिर OLX पर जाकर एक अंकाउट बनाना होगा। इस अकाउंट से आप अपने सामान की फोटो और अपने द्वारा सेट की गई कीमत को अपने Clients के बीच रखेंगे और अच्छे से Affiliate Marketing कर पाएंगें।

एफिलिएट मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग के भीतर एक सरल अवधारणा है। इसके ज़रिये आपके पास एक वेबसाइट, ब्लॉग, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म या अन्य ऑनलाइन उपस्थिति हो जाती है। इसी के साथ आपके Affiliate लिंक के माध्यम से की गई प्रत्येक खरीदारी के लिए Amazon पर आपको कमीशन आम तौर पर 1% से 10% तक हो जाता है।

घर से बिजनेस कैसे शुरू करें

FAQ,S
क्या OLX पर बेचना सुरक्षित है?

जी हाँ OLX पर कुछ भी बेचना और खरीदना बिल्कुल सुरक्षित है बस आपको केवल कुछ सावधानी से बेचना होगा जैसे आप अपना सामान तब तक उस व्यक्ति को न दें जब तक आपके पैसे की पेमेंट न हो जाएं और आप पूरी तरह तसल्ली न कर लें।

ओएलएक्स पर सामान कैसे खरीदें?

OLX पर कोई भी सामान खरीदने के लिए OLX ऐप के ‘एक्सप्लोर पेज’ पर, आपको ऊपर एक सर्च बार मिलेगा। जिस भी समान को आप खरीदना चाहते हैं, उसका नाम टाइप करें। परिणाम पृष्ठ पर आपको जो विज्ञापन पसंद आए उसपर क्लिक करें। इसके बाद आपके द्वारा चुना हुआ विज्ञापन आपके सामने खुल जाएगा और उसमें विक्रेता द्वारा दी गई सभी विशेषज्ञता और जानकारी उपलब्ध होगी। उस दी गई जानकारी को पढ़ें और अपना मनचाहा सामान खरीदें।

क्या भारत में OLX फ्री है?

भारत में OLX बिलकुल फ्री है, यह एक नि; शुल्क सेवा है आप OLX ऑनलाइन वर्गीकृत विज्ञापन के साथ भारत में कहीं भी निःशुल्क खरीदें और बेचें। यह ऐप कहीं भी (भारत में) कुछ भी बिकवाने और खरीदने में कोई पैसे नहीं चार्ज करती है। 

OLX का फुल फॉर्म क्या है?

ओएलएक्स की फुल फ्रॉम ‘ऑनलाइन एक्सचेंज़’ है। क्योकि यह एक ऑनलाइन सेवा है।

ई-कॉमर्स क्या होता है

Leave a Comment