Zomato क्या है?



Zomato Kya Hai – दोस्तों आज के समय में जोमैटो काफी चर्चा में हैं। जोमैटो से खाना डिलीवर किया जाता हैं. साथ ही इस बहुराष्ट्रीय कंपनी के साथ कई लोग जुड़ कर कार्य करना चाहते है,जोमैटो कंपनी में ज्यादातर लोग डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करते हैं। अगर आप भी जोमैटो से जुड़ना चाहते हैं या जोमैटो से संबंधित सभी जानकारी को विस्तार से जानना चाहते हैं, तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए अहम हैं। इसलिए आप हमारे आर्टिकल के साथ अंत तक जुड़े रहें।

उत्तर प्रदेश सप्लाई मित्र पोर्टल

Zomato क्या है? Zomato Company Job Profile

खाना डिलीवर करने वाली ये एक प्रसिद्ध कम्पनी हैं। जो अलग-अलग क्षेत्र में खाना डिलीवर करने का कार्य करती है भारत में Zomato को 2010 में शामिल किया गया था साथ ही इस बिजनेस को तेजी से बढ़ाने के लिए डिलीवरी बॉय नियुक्त किये जाते है जो निर्धारित होटल से खाना लेकर बताए गए स्थान पर खाना डिलीवर करता है। इन सभी डिलीवरी बॉय के कार्य को अच्छे से देखने के लिए मैनेजर के पद की नियुक्ति की जाती है।  Zomato भारत में अग्रणी ऑनलाइन खाद्य सेवा प्लेटफार्मों में से एक है।

Zomato Kya Hai

भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी

Details of Zomato Salary in India

Name of ArticleZomato Salary in India  
Job LocationAll India                 
Name of PostZomato   
Average SalaryRs. 2,00,000 to Rs. 5,00,000 (Annually)  
EligibilityGraduation from any Board  
Apply fromZomato Official Website  
Apply DateNot Known  

Zomato Delivery Boy Salary

जोमाटो आईपीओ रजिस्ट्रेशन

हमारे देश के बहुत सारे लोग जोमैटो कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम कर रहें हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना कहते हैं तो आपको केवल जोमैटो की ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन करना होगा, इसके बाद आपको नौकरी पर रखा जाएगा। जिसमें आपको महीने के हिसाब से 8000 से 17000 रूपए तक की सैलरी दी जाएगी।

Forever Company Kya Hai?

Post NameAnnual Salary  
Sales Manager SalaryRs. 5 LPA to Rs. 5.5 LPA  
Account Manager SalaryRs. 5.5 LPA to 6 LPA  
Area Manager SalaryRs. 12 LPA to Rs. 14 LPA  
Assistant Manager SalaryRs. 10 LPA to Rs. 12 LPA  
Senior Manager SalaryRs. 3 LPA to 6 LPA  
Delivery Driver   1.2 LPA to Rs. 4 LPA
Software Development EngineerRs. 3 LPA to Rs. 20 LPA  
Senior SoftwareRs. 7 LPA to Rs. 3 LPA  
Key Account ManagerRs. 2 LPA to Rs. 10 LPA  
UX DesignerRs. 2 LPA to Rs. 10 LPA  
General ManagerRs. 2.5 LPA to Rs. 20 LPA  
Quality AnalystRs. 2.4 LPA to Rs. 7 LPA  
Product Manager Rs. 6.5 LPA to Rs. 40 LPA  
Web Content EditorRs. 5 LPA to Rs. 20 LPA  

QR Code Kya Hota Hai ?

Amazon पर सामान कैसे बेचे ?

Zomato Customer Service Salary क्या होती हैं-

दोस्तों जोमैटो कंपनी में आप आसानी से सर्विस कर सकते हैं। आपको बताए गए स्थान पर होटल से खाना लेकर ले जाना होगा। इसके बदले आपको 5 स्टार रेटिंग मिलेगी जिससे आपको बोनस मिल सकता है। किस प्रकार तनख्वाह दी जाती हैं, जाने।

Name of PostSalary  
Customer Care SpecialistRs. 16,005 Per month  
Support AssociateRs. 3,38,057 per month  
Call Centre RepresentativeRs. 14,777 per month  
Customer Care RepresentativeRs. 16,060 per month  
BPO ExecutiveRs. 18, 500 per month  

Zomato में Part Time Customer Service का काम करें

ईमेल आईडी कैसे बनाई जाती है

ज्यादातर युवा अपनी शिक्षा के साथ पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं। ताकि वह अपनी  पढ़ाई का खर्च खुद ही निकाल सके। अगर आप भी ऐसा सोच रहें हैं, तो कस्टमर सर्विस का काम आपके लिए बेहतर हो सकता है। कस्टमर सर्विस या कस्टमर केयर के रूप में कार्य करने के लिए आपको जोमैटो की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।  जिसकी पूरी जानकारी हम आपको नीचे दे रहें हैं। इसके बाद कंपनी आपके आवेदन को स्वीकार करेगी और उसके आपका बाद ऑनलाइन इंटरव्यू होगा, और ऑनलाइन इंटरव्यू में पास होने के बाद आपको केवाईसी की कुछ जानकारी सबमिट करनी होगी फिर आप काम शुरू कर सकते हैं।

अमेज़न से शॉपिंग कैसे करें ?

Zomato में अपना अकाउंट बनाये

  • आपको सबसे पहले ज़ोमैटो एप डाउनलोड करना हैं।
  • फिर आपको साइन अप करना हैं।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का उपयोग करके अपने अकाउंट को सेटअप करना होगा।
  • फिर आपसे मांगी गई सभी जानकारी जैसे -आपका नाम, पता और अन्य विवरण भरना होगा।
  • अंत में आपको अपना पासवर्ड दर्ज करने के बाद सत्यापन कोड प्राप्त होगा।
  • इस प्रकार आपको अपने एमएसजी बॉक्स पर भेजा जाएगा। इसे दर्ज करें और आप ज़ोमैटो एप के लिए तैयार हो जाएंगे।

बेसिस पॉइंट (Basis Points) क्या है

Zomato में पात्रता

  • आपके पास एक बाइक और उस बाइक को चलाने के लिए पर्याप्त ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी बुक होना चाहिए।
  • साथ ही आपको डिलीवरी बॉय के रूप में कार्य करने के लिए आपको हाईस्कूल की मार्कशीट भी देनी होगी।
FAQ’s
Zomato क्या है, जाने ?

Zomato Limited भारत और कई अन्य देशों में अग्रणी ऑनलाइन फूड सर्विस प्लेटफॉर्म में से एक है। 

Swiggy, Zomato से ऑनलाइन खाना कैसे ऑर्डर करते हैं?

सबसे पहले आपको ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा जो आपको प्ले स्टोर से मिलेगा, फिर आप इसमें ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं। आपको इसमें ऑप्शन दोनों मिलेंगें, आप पहले पेमेंट भी कर सकते हैं और डिलीवरी के वक्त भी कर सकते हैं।

क्या swiggy या zomato में काम करना सही रहेगा?

Swigy और zomato ने एक ही कंपनी को ठेका दे रखा है। इसलिए दोनों ही बेहतर हैं।

Google Play Store कैसे डाउनलोड करें ?

Leave a Comment