पेरासिटामोल क्या होता है



पेरासिटामोल एक दर्द निवारक (Pain Killer) व बुखार (Fever) में काम करने वाली दवा होती है, जिसे अधिकतर शरीर में होने वाले मामूली दर्द में लिया जाता है | इसके अलावा इसे शरीर के बढ़ते तापमान में वृद्धि (बुखार) को कम करने के लिया जाता है, यदि आपको बुखार या किसी तरह का दर्द है तो आप प्रत्येक 4-6 घंटे में पेरासिटामोल की खुराक ले सकते है, परन्तु इसे 24 घंटे के अंतराल में 4 खुराक से अधिक नहीं लेना चाहिए |

यदि आप भी पेरासिटामोल दवा का सेवन करते हैं तो इस दवा के लेने के तरीके व पेरासिटामोल से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यहाँ पर पेरासिटामोल क्या होता है, What is Paracetamol Explained in Hindi, इसके बारे में जानकारी दी गई है |

कोरोना टेस्टिंग किट (कोविड 19) भारत में कैसे ख़रीदे

पेरासिटामोल क्या है (What is Paracetamol)

पेरासिटामोल दवाओं के समूह से सम्बंधित एक दवा होती है जो कि दर्दनिवारक गोली (Pain killers) के रूप में जानी जाती है | यह हल्के से थोड़ा अधिक दर्द को दूर करने और शरीर के बढ़ते हुए तापमान (FEVER) से राहत दिलाने के लिए उपयोग में लायी जाती है |

यह किसी रिटेल आउटलेट से टेबलेट/कैप्सूल और लिक्विड मेडिसिन के रूप में खरीद सकते है | इसके अलावा भी कई ऐसे बिना पर्ची की दर्द निवारक दवाइयाँ होती है, जिनमे पेरासिटामोल शामिल होता है , जैसे कि ठण्ड और फ्लू के उपचार के लिए ली गयी दवाइयों में यह सुनिश्चित कर ले कि आप पेरासिटामोल की एक से अधिक दवा तो नहीं ले रहे है |

वेंटिलेटर क्या होता है

पेरासिटामोल लेने से पहले सावधानी (Caution Before Taking Paracetamol)

  • पेरासिटामोल लेने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि यह आपके लिए सही उपचार है या नहीं, कभी ऐसा भी होता है कि लोग इसे बेवजह भी ले लेते है | इसलिए इसे लेने से पहले किसी डॉक्टर या किसी फार्मासिस्ट की सलाह जरूर ले लें, किन लोगो को पेरासिटामोल नहीं लेना चाहिए इसके बारे में नीचे बताया गया है |
  • गर्भवती महिलाये या फिर वे जो कि स्तनपान करा रही है | इन अवस्थाओं में आपको डॉक्टर की सलाह से ही दवा लेनी चाहिए |
  • यदि आपके यकृत में किसी तरह की गंभीर समस्याए है या फिर आप शराब का अधिक सेवन करते है |
  • या फिर आप किसी डॉक्टर द्वारा अनुशंसित दवाएं लेते हैं |
  • यदि कभी आपको दवा से एलर्जी हुई हो |

CoWIN Covid-19 Vaccine Registration Online

पेरासिटामोल लेने का तरीका और खुराक (Dosage How to Take Paracetamol)

  • पेरासिटामोल की सिर्फ उतनी ही खुराक लेनी चाहिए जितनी कि उसके लेबल पर लिखी हो या फिर आपके डॉक्टर या फार्मासिस्ट द्वारा बताई गयी हो |
  • प्रत्येक आयु वर्ग के लिए अलग -अलग खुराक निर्धारित की गयी है |
  • यदि आप वयस्क है या फिर 16 वर्ष या उससे अधिक है तो आपको प्रत्येक 4-6 घंटे में 500 मिलीग्राम-1 ग्राम यानि 24 घंटे में 4 ग्राम |
  • 12-15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए: प्रतिदिन प्रत्येक 4-6 घंटे पर 480-750 मिलीग्राम की यानि एक दिन में अधिकतम चार खुराक।
  • 10-11 वर्ष के बच्चों के लिए 4-6 घंटे के अंतराल में 480-500 मिलीग्राम की अधिकतम चार खुराक लेनी चाहिए ।
  • 8-9 वर्ष के बच्चों के लिए 4-6 घंटे की समय अवधि पर 360-375 मिलीग्राम की अधिकतम चार खुराक होनी चाहिए।
  • प्रत्येक 4-6 घंटे के अंतराल पर 240-250 मिलीग्राम की अधिकतम चार खुराक 6 -7 आयु के बच्चो के लिए निर्धारित की गयी है।
  • प्रत्येक 4-6 घंटे पर 240 मिलीग्राम की अधिकतम चार खुराक 4 -5 वर्ष के बच्चो लिए 4 -6 घंटे के समय अंतराल में देनी चाहिए।
  • यदि बच्चा 2 -3 वर्ष की आयु के बीच में है तो उसे 180 मिलीग्राम की अधिकतम चार खुराक प्रत्येक 4 घंटे के बाद देनी चाहिए |
  • यदि बच्चा 6 महीने से 1 वर्ष की आयु के बीच का है तो उसे अधिकतम 120 मिलीग्राम की चार खुराक 24 घंटे में प्रत्येक 4-6 घंटे पर देनी चाहिए |
  • यदि शिशु 3-5 महीने का है तो उसे 60 मिलीग्राम की 4 खुराक प्रत्येक 4-6 घंटे की समय अवधि में देनी चाहिए |
  • टीकाकरण के बाद 2 माह के शिशुओं के लिए 60 मिलीग्राम खुराक है और यदि आवश्यक हो तो 4-6 घंटे बाद एक बार और डॉक्टर की सलाह से दे सकते है |
  • एक व्यक्ति को एक दिन में केवल 4 खुराक का ही सेवन करना चाहिए,और प्रत्येक खुराक के बीच में चार घंटे का समय अवश्य होना चाहिए | 24 घंटे के अंदर चार खुराक से अधिक खुराक बिलकुल न ले |
  • आप भोजन से पहले या फिर बाद में भी पेरासिटामोल का सेवन कर सकते है |
  • पेरासिटामोल देते समय यह लेबल में यह जरूर देख ले कि बच्चे को उसकी उम्र के हिसाब से ही खुराक दे रहे है |
  • लेबल में अंकित मात्रा से अधिक खुराक न ले | अधिक मात्रा में खुराक लेने से यह आपके यकृत को हानि पंहुचा सकता है | यदि आप या आपके संपर्क में कोई व्यक्ति इसकी अधिक खुराक ले लेता है तो उसे तुरंत स्थानीय डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए भले ही आप अच्छा महसूस कर रहे हो और साथ ली गयी पेरासिटामोल के उस स्टेप को भी ले जाकर भी डॉक्टर को दिखाए |
  • यदि आप किसी समय कोई खुराक लेना भूल जाते है तो चिंता न करे और जब याद आये तब ले लें | परन्तु कभी भूली हुई खुराक को पूरा करने के लिए दो खुराक एक साथ न लें |

कोरोना वायरस (Coronavirus) क्या है

पेरासिटामोल के दुष्प्रभाव (Side Effects of Salt: Paracetamol)

वैसे तो पेरासिटामोल के कोई साइड इफेक्ट नहीं देखने को मिले फिर भी यदि कभी किसी ऐसे लक्षणों का अनुभव करते है और यह लगे कि यह इसकी वजह से हो रहा तो तुरंत किसी फार्मासिस्ट या डॉक्टर से परामर्श करे | इसके अलावा एक्सपायरी डेट वाली पेरासिटामोल कभी गलती से भी न लें, उसके हानिकारक प्रभाव हो सकते है |

ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Tank) क्या है

यहाँ आपको पेरासिटामोल (Paracetamol) से सम्बन्धित जानकारी प्रदान कराई गई है | यदि आप इससे रिलेटेड अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप  www.hindiraj.com पर विजिट करे | इसके साथ अपने विचार या सुझाव कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते है | हमे आपके सुझावों का इन्तजार है | आपकी प्रतिक्रिया का शीघ्र उत्तर दिया जायेगा |

काढ़ा (Brew) कैसे बनता है

Leave a Comment