फास्टैग रिचार्ज ऑनलाइन कैसे करे



केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय नें देश के अन्दर चलनें वाले सभी प्रकार के वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया है | यदि आपने अभी फास्टैग नहीं ख़रीदा है तो आपको पहले फास्टैग के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी | एक बार फास्टैग की पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको फास्टैग ऑनलाइन रिचार्ज की प्रक्रिया समझने में दिक्कत नहीं होगी |

img-1


दरअसल सरकार डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और टोल प्लाजा पर लंबी कतारों से बचने के लिए फास्टैग अनिवार्य किया गया है | यह फास्टैग आप राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा और 22 विभिन्न बैंक के अलावा पेटीएम, अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते है | फास्टटैग खरीदनें के पश्चात इसके रिचार्ज  की जानकारी होना भी आवश्यक है | तो आईये जानते है, कि फास्टैग रिचार्ज ऑनलाइन कैसे करे?

मेट्रोपोलिटन सिटी किसे कहते है

फास्टैग रिचार्ज के नियम

  • सरकार नें फास्टैग की अनिवार्यता को लेकर सभी प्रकार के नये नए फोर व्हीकल्स के लिए रजिस्ट्रेशन के समय से ही फास्टैग को अनिवार्य कर दिया गया है | इसकी आपूर्ति की जिम्मेदारी वाहन निर्माता या उनके डीलरों को दी गयी है | इसके आलावा नेशनल परमिट व्हीकल्स के लिए विशेष रूप से अनिवार्य कर दिया गया है |  
  • राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अनुसार, फास्टैग को रिचार्ज करनें के कई विकल्प उपलब्ध है | सबसे पहले आप अपनें फास्टैग को वहीं से रिचार्ज कर सकते है, जहा से आपने ख़रीदा है | कहनें का आशय यह है, कि इसे उसी बैंक से रिचार्ज कराना होगा, जहां से इसे खरीदा गया था
  • यदि कोई भी व्यक्ति अपनें फास्टैग को किसी अन्य बैंक से रिचार्ज करता है, तो उन्हें 2.5 प्रतिशत लोडिंग शुल्क का भुगतान करना होगा | जैसे कि आपने किसी अन्य बैंक से 1000 का रिचार्ज किया है, तो आपको 25 रुपये लोडिंग चार्ज के रूप में अधिक देने होंगे |

फास्टैग पोर्टेबिलिटी की सुविधा (Fastag Portability Feature)

फास्टैग को खरीदनें के पश्चात यदि आप किसी करणवश अपनें फास्टैग की सुविधा से संतुष्ट नहीं है, तो आप अपनें फास्टैग को मोबाइल नंबर की तरह पोर्ट करा सकते हैं | इसके लिए आप अपनें फास्टैग को ख़रीदे गये बैंक या एजेंसी को वापस कर किसी अन्य बैंक से दूसरा फास्टैग ले सकते है, इस दूसरे फास्टैग में आपके वाहन का नंबर पहले वाला ही रहेगा | एक बार फास्टैग लेने के बाद फास्टैग पोर्ट करनें की सुविधा 3 माह बाद ही कर सकते है |  



फास्टैग कहाँ से ख़रीदे (Where to Buy Fastag) ?

आप फास्‍टैग को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा स्‍थापित विभिन्न बिक्री केन्‍द्रों, राष्‍ट्रीय राजमार्गों में पड़ने वाले टोल प्लाजाओं, परिवहन केन्‍द्र तथा कुछ चुने हुए पेट्रोल पंप आदि से प्राप्त कर सकते है | इसके आलावा आप My FASTag App के साथ-साथ 23 अधिकृत बैंकों एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक, पेटीएम पेमेंट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी आदि से फास्‍टैग खरीद सकते है |

साथ आप ऑनलाइन पेटीएम जैसी एप्प के माध्यम से भी फास्‍टैग ऑनलाइन खरीद सकते है इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड व आरसी की कॉपी एप्लीकेशन के माध्यम से अपलोड करनी होगी | फास्‍टैग के लिए आवेदन करने के बाद आपको आपके एड्रेस पर RFID टैग भेजा जाएगा जिसे वाहन की विंडशील्ड पर लगाया जा सकता है |

फास्टैग रिचार्ज ऑनलाइन कैसे करे ?

आप अपनें फास्टैग को पॉइंट ऑफ़ सेल अर्थात आपने जिस बैंक से फास्टैग ख़रीदा है, वह उनके द्वारा बनाए गए फास्टैग वॉलेट अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड द्वारा रिचार्ज कर सकते है | इसके आलावा आप पेटीएम (Paytm), फ़ोन पे (PhonePe) मोबाइल वॉलेट तथा अमेजन पे (Amazon Pay), गूगल पे (Google Pay) से भी रिचार्ज कर सकते हैं |  हम आपको पेटीएम से फास्टैग रिचार्ज करनें के प्रोसेस के बारें में बता रहे है, जो इस प्रकार है-

आरटीओ अधिकारी (RTO OFFICER) कैसे बने

Paytm से फास्टैग रिचार्ज कैसे करे ?

  • पेटीएम से फास्टैग रिचार्ज करनें के लिए सबसे पहले आपको अपनें मोबाइल में Paytm Application ओपन करना है |
img-2
  • अब आपको सर्च स्क्रीन में Fastag लिखकर सर्च पर ओके करना है |
img-3
  • अब आपके सामनें कई आप्शन दिखयी देंगे, जिसमें से Add Money to Fastag आप्शन पर क्लिक करना है |
img-4
  • यहाँ आपके वालेट में उपलब्ध राशि शो होगी, जिसे आप fastag के रूप में उसे कर सकते है |
img-5
  • अब आपको Amount लिखकर Proceed to Add Money के आप्शन पर क्लिक करना है |
img-6

इस प्रकार आपका fastag रिचार्ज हो जायेगा |    

बैंक द्वारा फास्टैग रिचार्ज कैसे करे ?

HDFC बैंक से फास्टैग रिचार्ज करने का तरीका

  • HDFC Bank से फास्टैग रिचार्ज करनें के लिए सबसे पहले आपको ब्राउज़र पर HDFC Fastag लिखकर इंटर करे |
img-7
  • अब आपको कई आप्शन शो होंगे, जिसमें सबसे पहले दिए गये Fastag Electronic Toll Collection Pay पर क्लिक करना है |   
img-8
  • अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी, जिसमें आपको Reatil Login पर क्लिक करना है |
img-9
  • अब आप नई विंडो पर Proceed पर क्लिक करे |
img-10
  • अब आपके सामनें एक नई विंडो ओपन होगी, जिसमें आपको अपनी यूजर आईडी से लॉग इन करना है |
img-11
  • अब आपको Recharge पर क्लिक करना है |
img-12
  • अब आपको वालेट आईडी पर क्लिक करना है, इसके बाद रिचार्ज अमाउंट लिखकर Recharge Now पर क्लिक करना है |
img-13
  • अब आपको Make Payment पर क्लिक करना है |
img-14
  • अब आपको Continue Payment पर क्लिक करना है |
img-15
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे आपको यहाँ लिखकर Submit पर क्लिक करना है |
img-16
  • इस प्रकार आपका Fastag रिचार्ज हो जायेगा |

फास्टैग डैमेज या खो जाने पर क्या करे (What To Do If Fastag is Damaged or Lost)

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, एक वाहन के लिए सिर्फ एक ही फास्टैग Allot होता है | यदि किसी कारणवश यह डैमेज या खो जाता है, तो आप इसे आसानी से बदल सकते हैं | इसके लिए आपको पुरानी डिटेल के साथ फास्टैग शुल्क का भुगतान करना होगा, और आप नया फास्टैग प्राप्त कर सकते है |   

FAQ

फास्टैग रिचार्ज के लिए क्या करना होता है ?

यदि आपने फास्टैग बैंक के जरिये ख़रीदा है तो आप इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन रिचार्ज करा सकते है | यदि पेटीएम के माध्यम से ख़रीदा है तो वही से ऑनलाइन वॉलेट मेन्टेन कर सकते है |

फास्टैग आसानी से रिचार्ज कैसे करे ?

आप अपना फास्टैग किसी वॉलेट जैसे गूगल पे, फ़ोनपे या पेटीएम से लिंक कर सकते है | यही सबसे तरीका है |

यहाँ आपको फास्टैग रिचार्ज ऑनलाइन के बारे में बताया गया है | इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप www.hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | अगर आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है |

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) क्या होता है?

Leave a Comment