फेस्टिवल एडवांस स्कीम क्या है



केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा सभी अधिकारियो तथा कर्मचारियों को त्योहार के अवसर पर विशेष उपहार दिया गया है | वित्तमंत्री सीतारमण के द्वारा अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से त्योहार में खर्च के लिए अग्रिम धनराशि उपहार स्वरूप तथा लीव ट्रेवल कंसेशन (LTC) के तहत नगद वाउचर प्रदान करने की घोषणा की गयी है | कोरोना संक्रमण के कारण भारत की संघर्ष कर रही अर्थव्यवस्था के अंतर्गत सरकार ने इस स्कीम को लागू करने का निर्णय लिया  है |

दीपावली तथा दशहरा से प्रारम्भ होने वाली इस स्कीम का उपयोग कर्मचारियों तथा अधिकारियो के द्वारा 31 मार्च 2021 तक किया जा सकेगा, इस एडवांस फेस्टिवल स्कीम तथा लीव ट्रेवल कंसेशन योजना के द्वारा सरकार देश की अर्थव्यवस्था के साथ -साथ अपने कर्मचारियों तथा अधिकारियो को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से लागू कर रही है | यहाँ पर आपको “फेस्टिवल एडवांस स्कीम” (Festival Advance Scheme) क्या है?, Special Festival Advance Scheme in Hindi” इस के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई गयी है |

पंचक का क्या मतलब होता है

फेस्टिवल एडवांस स्कीमतथा लीव ट्रेवल कंसेशन क्या है? (Meaning of Festival Advance Scheme and Leave Travel Concession)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा 12 अक्टूबर 2020 दिन सोमवार को “त्योहार अग्रिम योजना” (Festival Advance Scheme) की घोषणा की गयी है | अर्थव्यवस्था की मांग को बढ़ाने के लिए सरकार के द्वारा इस स्कीम का शुभारम्भ किया गया है | इस स्कीम के तहत अग्रिम धनराशि 10 हजार प्री-पेड रुपे कार्ड के रूप में प्रदान की जाएगी | यह एक सरकारी योजना है, तथा इसके तहत प्राप्त होने वाली 10 हजार रूपये की धनराशी का ब्याज नही देना होगा, जिसका लाभ सभी सरकारी कर्मचारियों तथा अधिकारियो को प्राप्त होगा इस धनराशि के माध्यम से उपभोक्ताओं के द्वारा अधिक खर्च से अर्थव्यवस्था की मांग को अधिक बढ़ाने की योजना है |

केंद्र सरकार के द्वारा उनके कर्मचारियों को प्रत्येक 4 वर्षो में “लीव ट्रेवल कंसेशन” (Leave Travel Concession) दिया जाता है | जिसके अंतर्गत कर्मचारी अपने पसंदीदा स्थान पर यात्रा के लिए जाते थे, तथा इस एलटीसी (LTC) के द्वारा कर्मचारी अपने गृह राज्य की भी यात्रा कर सकते थे | लेकिन कोरोना महामारी के कारण अब यात्रा करना सुरक्षित न होने के कारण तथा अर्थव्यवस्था में मांग को अधिक सशक्त करने के उद्देश्य से सरकार ने इस वर्ष लीव ट्रेवल कंसेशन (LTC) के स्थान पर नगद वाउचर प्रदान करने की घोषणा की है | इस वाउचर का प्रयोग उन सामने की खरीदारी पर किया जायेगा जिन सामानो पर 12 प्रतिशत से ज्यादा जीएसटी लागू होता है | इस वाउचर के द्वारा की जाने वाली खरीदारी का भुगतान डिजिटल माध्यम से करना होगा |

FAS तथा LTC योजना की वैधता (Validity for FAS & LTC Schemes)

त्योहार के अवसर पर उपहार स्वरूप सरकार के द्वारा प्रदान किया प्री-पेड कार्ड जाने वाला 10,000 अग्रिम प्री-पेड रुपे कार्ड के रूप में होगा | इसका प्रयोग कर्मचारियों के द्वारा 31 मार्च वर्ष 2021 तक किया जा सकेगा | यहयोजना आगामी 6 महीनो के लिए उपलब्ध है | तथा लीव ट्रेवल कंसेशन (LTC) के अंतर्गत प्राप्त होने वाले उपहार वाउचर का उपयोग भी आप 31 मार्च वर्ष 2021 तक कर सकेंगे यह वाउचर भी आगामी 6 महीनो के लिए मान्य होगा |

होम लोन स्कीम (HOME LOAN SCHEME) क्या है

स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम का भुगतान (Payment of Special Festival Advance Scheme)

इस स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम से प्री-पेड कार्ड के रूप में प्राप्त होने वाली धनराशि का भुगतान कर्मचारियों के द्वारा प्रति माह 10 आसान किस्तों में करना होगा तथा सरकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली 10,000 रूपये की इस धनराशी पर किसी भी प्रकार का अतिरिक्त ब्याज भी नही देना होगा यह धनराशी पूर्णरूप से ब्याज रहित है |

सरकार द्वारा किया जाने वाला खर्च (Government Expenditure)

स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम के तहत सरकार के द्वारा 4,000 करोड़ की धनराशि खर्च की जाएगी | जिसके परिणाम स्वरूप सरकार के द्वारा 8,000 करोड़ रूपये की उपभोक्ता मांग की उम्मीद की जा रही है | तथा लीव ट्रेवल कंसेशन योजना (LTC)  के अंतर्गत सरकार द्वारा 5,675 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी, जिसके तहत बैंको तथा केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के द्वारा  1,900 करोड़ रूपये की धनराशि खर्च करना होगा | जिससे 19,000 करोड़ रुपयों की उपभोक्ता मांग की उम्मीद की जा सकती है |

यहाँ आपको फेस्टिवल एडवांस स्कीम की जानकारी उपलब्ध करायी गई है | यदि आप इससे संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करे और अपना सुझाव प्रकट करे, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

एलटीसी (LTC) क्या है

Leave a Comment