अमेज़न प्राइम वीडियो क्या है



Amazon Prime Video एक ओटीटी प्लेटफार्म है जिसमे Amazon के हर Prime Members को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है | यह Netflix और दूसरे OTT प्लेटफार्म की तरह ही कार्य करता है | यह अमेज़न प्लेटफार्म आपको कई तरह की मूवीज और Television Shows की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग उपलब्ध कराता है | आप अपनी इच्छा के अनुसार कही भी कभी भी इस स्ट्रीमिंग सर्विसेज का लाभ उठा सकते है | इसके अतिरिक्त आपको Amazon Prime Video में लिमिटेड मात्रा में भी लाइव प्रीमियम चैनल्स को Add करने का विकल्प मिलता है | जिन्हे Add करके आप इन चेंनल का आसानी से लुत्फ़ उठा सकते है |

अमेज़ॉन अपने अमेज़न प्राइम मेंबर सब्सक्राइबर्स को (Amazon Prime Member Subscribers) खास तरह की सुविधा भी प्रदान करता है, जिसमे अमेज़न वेबसाइट से किसी भी सामान को खरीदने पर उसे डिलीवरी चार्ज का भुगतान नहीं करना होता है | यदि आप भी अमेज़न प्राइम वीडियो से जुड़ी जानकारी को प्राप्त करना चाहते है, तो इस पोस्ट में आपको अमेज़न प्राइम वीडियो क्या है, अमेज़न प्राइम मेंबर कैसे बने, फ़ायदे, प्राइम लॉग इन की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है |

ऑप्टिकल ज़ूम और डिजिटल ज़ूम क्या है

Amazon Prime Video क्या है  

अमेज़न प्राइम वीडियो भी नेटफ्लिक्स (Netflix) और दूसरे OTT प्लेटफार्म की तरह ही ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विसेज को प्रोवाइड करता है | इसमें आपको मूवीज और टीवी शोज को वेब ब्राउज़र और मोबाइल ऍप की सहायता से देखने की सुविधा प्राप्त होती है | इसके अलावा यदि आपके पास स्मार्ट टीवी है, जिसमे यह फीचर उपलब्ध है, तो आप इसे अपने TV में भी स्ट्रीम कर सकते है |

अमेज़न के पास अधिक मात्रा में कंटेंट उपलब्ध है, जो आपको दूसरे ओटीटी प्लेटफार्म पर भी देखने को मिल जायेंगे, किन्तु इसमें कुछ ऐसे भी मूवीज और टेलीविज़न शोज उपलब्ध है, जिन्हे आप सिर्फ अमेज़न प्राइम वीडियो में ही देख सकते है | अमेज़न प्राइम अपनी खुद की ओरिजिनल मूवीज और टेलीविज़न शोज को बनाता है, जिन्हे केवल प्राइम वीडियो के जरिये ही देखा जा सकता है |

ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म क्या है

अमेज़न प्राइम वीडियो के फ़ायदे

यदि आप बिना अमेज़न को सब्सक्राइब किये इसका लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए आपको अमेज़न प्राइम में Sign Up करना होगा | यदि आपने किसी सामान का फ्री शिपिंग लेने के लिए प्राइम वीडियो को सब्सक्राइब कर लिया है, तो अमेज़न वीडियो को अपने आप ही एक्सेस प्राप्त हो जाता है |

यदि आपने प्राइम वीडियो को सब्सक्राइब नहीं किया है, तो आप इसका फ्री ट्रायल भी ले सकते है | अमेज़न प्राइम को सब्सक्राइब किये बिना प्राइम वीडियोज को नहीं देखा जा सकता है | इसके अलावा भी इसमें कई तरह के फायदे मिलेंगे |

Amazon का फ्री ट्रायल और प्राइम लॉग इन

  • सर्वप्रथम आपको amazon.com/gp/prime/signup/videos में जाना होगा |
  • Start your 30-day free trial पर क्लिक करना होगा |
  • आपको Amazon login information को इंटर कर Sign In पर क्लिक करना होगा | यदि आपके पास Amazon Account उपलब्ध नहीं है तो आपको Create your Amazon account पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको पेमेंट मेथेड में इंटर कर Add Your card पर क्लिक करना होगा | यदि आप फ्री ट्रायल पीरियड ख़त्म होने से पहले ही इसे रद्द कर चुके है तो आपको किसी तरह के भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है |
  • Sign Up की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आप Prime Video पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कर सकते है |

उद्योग आधार पोर्टल

Amazon Prime में उपलब्ध सेवाएं

प्राइम वीडियो में आपको कई तरह की हजारो मूवीज और टीवी शोज उपलब्ध हो जाते है, जिन्हे आप अपनी डिमांड की हिसाब से स्ट्रीम कर सकते है | प्राइम वीडियो में नेटफ्लिक्स और हुलु (HULU) की तरह ही बड़े नेटवर्क का मूवीज और टेलीविज़न शोज देखने को मिल जाते है | इसके अलावा आपको अमेज़न का ओरिजिनल कंटेंट भी देखने को मिल जाता है |

अमेज़न प्राइम पर आपको अधिकतर On-Demand Content ही देखने को मिलते है, जिसका अर्थ है कि इसे आप कही भी किसी भी समय स्ट्रीम कर देख सकते है | इसके अतिरिक्त यदि आप चाहे तो amazon.com/Prime-Video वेबसाइट का प्रयोग कर अमेज़न प्राइम में मौजूद सभी मूवीज और टीवी शोज देख सकते है |

सेवायोजन पोर्टल उत्तर प्रदेश ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

Amazon Originals क्या है

अमेज़न ओरिजिनल में ऐसे कंटेंट होते है, जिन्हे आप केवल अमेज़न प्राइम वीडियो पर ही देख सकते है | इसके अलावा यह किसी और प्लेटफार्म पर उपलब्ध नहीं होते है | अमेज़न अपने प्राइम वीडियोज़ के लिए Feature films, Television shows तथा Documentaries को खुद ही बनाता है और उनके अधिकार (Rights) भी खरीदता है |

Amazon Originals, Netflix और Hulu originals तीनो लगभग एक जैसे ही है क्योकि तीनो के वीडियोस को स्ट्रीम करने के लिए उनके सर्विसेज को सब्सक्राइब करना होता है | एक सबसे बड़ा अंतर यही है, कि Streaming के लिए उपलब्ध होने से पहले इन फिल्मो को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाता है, जिससे इनकी मूवीज को Oscar के अलावा कई तरह के अवार्ड्स प्राप्त होते है |

जेम पोर्टल क्या है

अमेज़न प्राइम मेंबर कैसे बने (Prime member in Amazon)

  • यदि आप अमेज़न में प्राइम मेंबर बनना चाहते है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट amazon.in में जाना होगा |
  • इसके बाद आपको Amazon की लोगो की नीचे “Try Prime” का एक लिंक दिखाई देगा |
  • इस लिंक पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके अलावा Home Page में एक बड़ा बैनर होगा, जिसमे विजिटर को ज्वाइन करने की लिए दिया होगा |
  • वह जाकर बस आपको अमेज़न अकाउंट से Log In करना होगा |
  • इसके बाद आप बिना किसी तरह का भुगतान किये 60 दिनों की प्राइम मेंबर बन जायेंगे |
  • यदि इसके बाद भी आप इस सेवा का लुत्फ़ उठाना चाहते है, तो आपको उसका सब्सक्रिप्शन प्राइज़ का भुगतान करना होगा | 
  • इसके 3 महीने के सब्सक्रिप्शन का मूल्य 329 रुपये तथा एक वर्ष का 999 रुपये है | इस राशि का भुगतान कर प्राइम मेंबरशिप खरीद सकते है, जिसमें आप अनलिमिटेड वीडियो स्ट्रीम कर सकते है |

फास्टैग रिचार्ज ऑनलाइन कैसे करे

Using Amazon Prime Video

यदि आप अपने कम्प्यूटर्स में प्राइम वीडियो को स्ट्रीम करना चाहते है तो कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र जैसे :- Chrome, Firefox या Edge का इस्तेमाल कर प्राइम वीडियो की मूवीज और टेलीविज़न शोज को स्ट्रीम कर सकते है | इसके लिए आपका कंप्यूटर इन्हे स्ट्रीम करने में सक्षम होना चाहिए |

पवित्र पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

प्राइम वीडियो को मोबाइल में कैसे देखे

यदि आप अपने मोबाइल फ़ोन में अमेज़न प्राइम में उपलब्ध मूवीज और टेलीविज़न शोज को देखना चाहते है | तो इसके लिए आपको Prime Video app को अपने मोबाइल फ़ोन में इंस्टॉल करना होगा, इसके बाद आप अमेज़न प्राइम में मौजूद वीडियो को स्ट्रीम कर सकते है |

पवित्र पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इन जगहों से आप Prime Video app को डाउनलोड कर ले

  • Android: Prime Video on the Google Play Store.
  • iOS: Prime Video on the App Store.
  • Roku: Prime Video Roku Channel.
  • Xbox One: Prime Video on the Microsoft Store.
  • PlayStation 4: Prime Video on the PlayStation Store.

टीआरपी (TRP) का मतलब क्या होता है

यहाँ आपको अमेज़न प्राइम वीडियो से सम्बन्धित जानकारी प्रदान कराई गई है | यदि आप इससे रिलेटेड अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप  www.hindiraj.com पर विजिट करे | इसके साथ अपने विचार या सुझाव कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते है | हमे आपके सुझावों का इन्तजार है | आपकी प्रतिक्रिया का शीघ्र उत्तर दिया जायेगा |

इंस्टाग्राम क्या होता है?

Leave a Comment