Bharat Series (BH) क्या है



भारत एक संवैधानिक देश है, जहाँ पर सभी देश के नागरिकों को संविधान द्वारा बनाये गए नियमों से चलना पड़ता है | इसी तरह संविधान में यातायात के नियम भी बनाये गए है, लेकिन समयानुसार जरूरत पड़ने पर यह नियम संशोधन के माध्यम से बदलें भी जाते है | इसी तरह यातायात के नियमों में Bharat Series (BH), नम्बर प्लेट से सम्बंधित नियमों में बदलाव किये गए है | इसी कड़ी में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने राज्यों के मध्य व्यक्तिगत वाहनों की सुगमता से हस्तांतरण हेतु महत्वपूर्ण कदम उठाया है |

मंत्रालय द्वारा वाहनों के भारत सीरीज (Bharat Series) की अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके अंतर्गत अब वाहन मालिकों को अपने नए वाहनों का बीएच सीरीज (BH Series) में पंजीकृत करवा पाएंगे | इसका सीधा तात्पर्य यह है, कि यदि आप किसी दूसरे राज्य में किसी कारणवश रहने के लिए जाते है, तो इसके लिए अब वाहन मालिक को नया रजिस्ट्रेशन नंबर लेने की आवश्यकता नहीं होगी | इस नए संशोधन नियम के अंतर्गत बीएच सीरीज (BH Series) वाले वाहन को शुरुआत में जारी गया रजिस्ट्रेशन नंबर दूसरे राज्य में मान्य किया गया है |

इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) क्या है

Bharat Series (BH) का क्या मतलब है

भारत सीरीज (BH Series) भारत में कभी – कभी कोई सरकारी कर्मचारी ट्रान्सफर होने पर दूसरे राज्य में जाता है, या फिर कोई व्यक्ति एक राज्य से दूसरे राज्य में कमाने के लिए परिवार के साथ रहने जाता है, या कोई छात्र लम्बे समय के लिए देश के किसी दूसरे राज्य में पढाई के लिए जाता है, या फिर कोई भी कारण हो सकता है, देश का कोई नागरिक दूसरे राज्य में रहता है | ऐसी स्थिति में अभी तक नागरिक को वाहन राज्य बदलने के साथ वाहन का रजिस्ट्रेशन में बदलवाना पड़ता था, लेकिन अब इस नियम के मुताबिक ऐसा नहीं करना होगा, अब वाहन पर पुराना रजिस्ट्रेशन ही मान्य होगा |

अब ‘भारत सीरिज (BH Series)’ के अंतर्गत वाहन पंजीकरण (Vehicle Registration) की यह सुविधा मुख्य रूप से रक्षा कर्मचारियों (Defense Worker), केंद्र या राज्य सरकारों (Govt. Worker), या निजी क्षेत्र (Private Company’s Workers) की कंपनियों में कार्यरत नागरिकों के लिए सुविधा उपलब्ध कराई गई |

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) क्या होता है?

Bharat Series (BH) नंबर प्लेट

इस नए नियम के तहत जारी की गई, बीएच सीरीज की नम्बर प्लेट में, “रजिस्ट्रेशन नंबर- वाईवाई बीएच 0000 एक्सएक्स (YY BH 0000XX)”  होगा | इसमें वाईवाई (YY) का मतलब पहले पंजीकरण वर्ष से किया गया है | बीएच (BH) का आशय भारत श्रृंखला कोड से रखा गया है, इसके अलावा 0000 चार अंकों की संख्या और एक्सएक्स दो अक्षर और होंगे |

Bharat Series (BH) शुल्क

Bharat Series (BH) के बनाये गए नए नियम की अधिसूचना के मुताबिक, बीएच सीरीज (BH Series) के निजी वाहनों (Personal Vehicle) के पंजीकरण (Registration) के समय राज्य या केंद्र शासित प्रदेशों में 10 लाख रुपये की कीमत तक के वाहनों पर 8 प्रतिशत का मोटर वाहन टैक्स का शुल्क लगाया गया है | इसके अलावा 10 से 20 लाख रुपये तक के वाहनों पर यह शुल्क टैक्स के रूप में 10 प्रतिशत और 20 लाख रुपये से अधिक के वाहन पर 12 प्रतिशत का शुल्क देने का नियम बनाया गया है| इसके अतरिक्त अब डीजल वाहनों (Diesel Vehicles) पर शुल्क दो प्रतिशत अधिक टैक्स लगेगा, जबकि इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles)  पर 2 प्रतिशत कम शुल्क देना होगा |

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म

भारत सीरीज ऑनलाइन पंजीकरण (BH Series Online Registration)

  • सर्वप्रथम आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब इस सुविधा के लिए आपको पंजीकरण के लिए “BH Series Online Registration” के लिए “नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (No Objection Certificate)” आप्शन पर जाना होगा |
  • अब दिए गए शुल्क का भुगतान करना होगा, जो प्रतिशत में आपकी गाडी की कीमत के अनुसार लागत में भुगतान करना होगा |
  • इस तरह से आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी |

Traffic Rules in Hindi

Leave a Comment