पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने



भारत की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा पुलिस विभाग का संचालन किया जाता है | इस विभाग के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण पद होते है | इसके साथ ही हर देश में व्यवस्था को बनाये रखने के लिए इस तरह की डिपार्टमेंट बनाई जाती है | इस तरह की डिपार्टमेंट को हम पुलिस डिपार्टमेंट कहते है |



इस पद के लिए महिला और पुरुष दोनों  ही आवेदन कर सकते है | यदि आप पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) बनना चाहते है, तो यहाँ पर Police Inspector कैसे बने,  भर्ती, योग्यता, सैलरी, हाइट की पूरी जानकारी विस्तार से  दी  जा रही है |

नवनीत सिकेरा जैसा आईपीएस कैसे बने ?

पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने | How to Become Police Inspector

पुलिस इंस्पेक्टर का काम अपराधियों को अपराध करने से रोकने का होता  है | इसके साथ ही  पुलिस इंस्पेक्टर अपराधियों को गिरफ्तार करके न्यायालय में  पेश करते है | पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए लोगों को काफी मेहनत करनी पड़ती है, जिसके बाद वो इस पद को प्राप्त  कर पाते है, जिसके लिए वो  पहले से ही तैयारी करते रहते है | एक पुलिस इंस्पेक्टर बनना गर्व  की बात होती है |



योग्यता

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

पुलिस इंस्पेक्टर बनने हेतु अभ्यर्थी को स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य रहता है | यदि आपने अपना स्नातक डिस्टेंस एजुकेशन से किया है तो भी आप पुलिस परीक्षा के लिए आवेदन के लिए योग्य है |

आयु सीमा 

इस पद के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए | रिजर्वेशन से सम्बंधित जानकारी के लिए आपको पुलिस भर्ती से सम्बंधित विज्ञापन देखन चाहिए |

 पुलिस इंस्पेक्टर हेतु शारीरिक योग्यता परीक्षा

 लम्बाई (पुरुष)

  • पुरुष अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग के लिए 172 सेमी. लम्बाई  होनी चाहिए
  • आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों की लम्बाई 169 सेमी  होनी अनिवार्य है |

सीना (Chest)

  • पुरुष अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग के लिए सीना बिना फुलाए 83 सेमी और फुला कर 87 सेमी होना चाहिए |
  • आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों का सीना 81 सेमी. बिना फुलाए और 85 सेमी. फुलाकर  होना चाहिए |

महिला अभ्यर्थी की लम्बाई 

  • महिला अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग के लिए 160 सेमी लम्बाई होना अनिवार्य है |
  • आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों की लम्बाई 157 सेमी  होनी चाहिए |

जिलाधिकारी से शिकायत कैसे करे ?

शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 

पुलिस में भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा 15 अंकों की कराई जाती है, जिसमे पुरुष अभ्यर्थी को 25 मिनट में 5 किमी की दौड़  तय करनी होती है  तथा महिला अभ्यर्थी को 15 मिनट में 2.5 किमी की दौड़  लगानी होती है | सटीक जानकारी के लिए पुलिस इंस्पेक्टर भर्ती विज्ञापन जरूर देखे |

लिखित परीक्षा

इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से 100 प्रश्न पूछे जायेंगे,  जिसके लिए 0.60 अंक निर्धारित किये गए है |  इसके साथ ही अभ्यर्थी द्वारा लिखे गए गलत उत्तर   पर 0.15 अंक की कटौती  कर ली जाएगी, इस परीक्षा में अभ्यर्थियों  को पेपर हल करने के लिए  90 मिनट  का समय दिया जाता है |

साक्षात्कार (इंटरव्यू)

जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेते है उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है , जिसके बाद साक्षात्कार में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र  सौंप  दिया जाता है, और फिर उन्हें ट्रेनिंग के लिए जाने का आदेश दे दिया जाता है |

दस्तावेज सत्यापन 

जो अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में सफलता प्राप्त कर लेंगे तो उन अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए  बुलाया जाता है | इसमें आवेदन के समय दी गई जानकारी के आधार पर आपको अपनी मार्कशीट के साथ साथ जाति प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा |

पुलिस विभाग के भाग (Parts of Police Department)

पुलिस विभाग को दो भागों में विभाजित कर दिया है | जो इस प्रकार है –

  1. राज-पत्रित (रैंक्स ऑफ़ गज़ेटेड ऑफिसर्स)
  2. अराजपत्रित (रैंक्स ऑफ़ नॉन गज़ेटेड ऑफिसर्स)

1. राज-पत्रित  

  • Commissioner of police (state).
  • Director Intelligence Bureau.
  • Joint Commissioner of police or Inspector General of police.
  • Special Commissioner of police or Additional Director General of police.
  • Deputy Commissioner of police or Senior Superintendent of police or Senior Commandant.
  • Deputy Commissioner of police or Superintendent of police or Commandant.
  • Assistant commissioner of police or Deputy Superintendent of police or Assistant Commandant.
  • Additional Commissioner of police or Deputy Inspector General or police.
  • Additional Deputy Commissioner of police additional.
  • Superintendent of police or Deputy Commandant.
  • Assistant Superintendent of police .

2. अराजपत्रित अधिकारी   

एसपी (SP) कैसे बने ?

Police Inspector Salary | पुलिस इंस्पेक्टर का वेतन

  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर – वेतनमान – 5200 – 20200 / रूपए प्रति माह तथा ग्रेड पे – 2800 दिया जाता है |
  • वहीं, 7वें वेतन आयोग के मुताबिक़,- 60,600 रूपए प्रति माह तथा ग्रेड पे – 10,400 प्रति माह दिया जाता है |
  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर. / सब इंस्पेक्टर वायरलेस ऑपरेटर को – वेतनमान – 9300 – 34800 / रूपए प्रति माह तथा ग्रेड पे – 4200 प्राप्त होता है |
  • 7वें वेतन आयोग के मुताबिक,  27,900 -1,04,400 / रूपए प्रति माह  सैलरी प्रदान की जाती है |
  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ./ सब इंस्पेक्टर – वेतनमान – 9300 – 34800 / रूपए प्रति माह तथा ग्रेड पे – 4200 दिया जाता है |
  • 7वें वेतन आयोग के मुताबिक, – 27,900 -1,04,400 / रूपए प्रति माह दी जाती है
  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर / सब इंस्पेक्टर वेतनमान – 5200 – 20200 / रूपए प्रति माह तथा ग्रेड पे – 2800 प्रति माह दिया जाता है |
  • 7वें वेतन आयोग के मुताबिक, – 27,900 -1,04,400 / रूपए प्रति माह मिलता है |
  • इंस्पेक्टर वेतनमान 9300 – 34800 / रूपए प्रति माह तथा ग्रेड पे 4600  दी जाती है |
  • 7वें वेतन आयोग के मुताबिक,- 27,900 से 1,04,400 तथा ग्रेड पे 13,800 प्रति माह मिलती है |

यहाँ पर हमने आपको पुलिस इंस्पेक्टर बनने की जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप   www.hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | इसके साथ ही यदि आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है |

डीजीपी का मतलब क्या होता है ?