E Sanjeevani Online Portal



ई-संजीवनी ओपीडी पंजीकरण पोर्टल केंद्र सरकार की राष्ट्रीय दूरसंचार सेवा है, वह लोग जो  स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की इस सुविधा का लाभ लेना चाहते है इस एप को डाउनलोड करके ले सकते है | कोरोना संक्रमण के कारण वर्तमान समय में स्वास्थ्य सेवाएं लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | बहुत से लोग चिकित्सा के लिए अस्पताल जाने से बचना चाह रहे है, इस संक्रमण के कारण अस्पताल में इलाज के लिए जाना उचित भी नहीं है |



इन असुविधाओं को देखते हुए विश फाउंडेशन के तकनीकि सहयोग से ई-संजीवनी ओपीडी पोर्टल प्रारम्भ किया जा रहा है, जिससे लोगो को घर बैठे ही चिकित्सीय परामर्श, उपचार एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके | आज इस पृष्ठ पर आपको ई-संजीवनी पोर्टल का आप किस प्रकार लाभ ले सकते है,ई-संजीवनी पोर्टलपर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किस प्रकार कराना होगा तथा आपको इस पोर्टल के माध्यम से कौन सी स्वास्थ्य सेवाए प्रदान की जाएँगी एवम् “ई संजीवनी पोर्टल क्या है, Online रजिस्ट्रेशन” के विषय में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी |

आयुष्मान भारत योजना क्या है

ई-संजीवनी पोर्टल क्या है ? (Meaning of E-Sanjeevani Portal)

ई संजीवनी ऑनलाइन ओपीडी पोर्टल के माध्यम से अपने देश के नागरिको के द्वारा अपने भारतीय नागरिको को दी जाने वाली ऑनलाइन चिकित्सीय सेवा है, ई-संजीवनी ऑनलाइन ओपीडी पोर्टल का उद्देश्य रोगियों को घर बैठे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है | निःशुल्क चिकित्सक तथा रोगी के मध्य सुरक्षित तथा संचरित विडिओ आधारित परामर्श प्रदान करना है, इस पोर्टल के द्वारा आपको सभी स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएँगी | इसके लिए लैपटॉप, टेबलेट तथा कंप्यूटर पर वेब कैमरे, माइक, स्पीकर की सहायता से चिकित्सक से ऑनलाइन संपर्क स्थापित कर सकते है |



MRI क्या होता है

ऑनलाइन ओपीडी का समय (Online OPD Time Schedule)

ई-संजीवनी ऑनलाइन ओपीडी का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आप ऑनलाइन चिकित्सक के द्वारा परामर्श ले सकते है | सरकार द्वारा अभी यही शेडूल लागू किया जायेगा, जिसके मध्य ही आप इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है |

डॉक्टर (DOCTOR) कैसे बने

ई-संजीवनी ओपीडी एप डाउनलोड कैसे करे (How to Download E-Sanjeevani OPD App)

  • ई संजीवनी ओपीडी एप डाउनलोड करने के लिए आप अपने एंड्रायड फ़ोन में गूगल के प्ले स्टोर में जाकर e Sanjeevani OPD Mobile App लिंक के द्वारा डाउनलोड कर सकते है |
  • लिंक डालने के बाद “इंस्टॉल / Install” बटन पर क्लिक करके आप इस एप को इंस्टाल कर सकते है |
  • अब आपके समक्ष Next ऑप्शन आएगा, अब क्लिक कर दें |
  • अब आपके सामने Patient Registration करके मांगे गए विकल्पों का अनुपालन करे |

ONE NATION ONE HEALTH CARD

ई-संजीवनी ओपीडी पंजीकरण (E-Sanjeevani OPD Registration)

  • ई-संजीवनी ओपीडी पंजीकरण करने पर आपको टोकन तथा लॉगिन आईडी प्राप्त हो जाएगी |
  • ई-संजीवनी पोर्टल पर पंजीकरण के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट https://esanjeevaniopd.in/Home पर जाना होगा |
  • होमपेज पर दिए गए ऑप्शन “रोगी पंजीकरण / Patient Registration” टैब पर या आप  https://esanjeevaniopd.in/Register पर क्लिक करेंगे |
  • लिंक पर क्लिक करने पर, रोगी पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर मांगने वाली एक नया पेज खुलकर आएगा |
  • अब इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा तथा  “ओटीपी भेजें”  बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके फ़ोन नंबर पर एक ओटीपी मैसेज आएगा, इस ऑटोपी को ई-संजीवनी ओपीडी रोगी पंजीकरण फॉर्म को खोलने के लिए दिए हुए स्थान पर भरना तथा सत्यापित करना होगा | 
  • रोगी को पंजीकरण फॉर्म में मांगी गयी जानकारी सही प्रकार से भरनी होगी, इसके बाद परामर्श के लिए टोकन का अनुरोध करना होगा तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी रिकॉर्ड (यदि है तो) अपलोड करना होगा |  इसके बाद आवेदक रोगी को मैसेज के माध्यम से रोगी आईडी और टोकन प्राप्त होगा |
  • ई संजीवनी ओपीडी पोर्टल के होमपेज पर ऑप्शन “रोगी लॉगिन / Patient Login” टैब पर जाकर लॉगिन करना होगा |
  • ई संजीवनी ओपीडी रोगी लॉगिन / E-Sanjeevani OPD Patient Login” आपके कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर खुल जायेगा, इसके बाद आवेदक रोगी को आईडी का उपयोग करके लॉगिन करना होगा |
  • टोकन नंबर के साथ मोबाइल नंबर या रोगी आईडी डालने के बाद “लॉगिन / Login” बटन पर क्लिक करना होगा |

नार्को टेस्ट (NARCOSYNTHESIS) क्या होता है

ई-संजीवनी ओपीडी चिकित्सक प्रतीक्षा (Waiting Doctor On E-Sanjeevani OPD)

  • ई-संजीवनी ओपीडी के अंतर्गत रोगी को एक चिकित्सक उपलब्ध कराया जाता है (समय अंतराल ऑनलाइन अन्य मरीजों को लाइन की लंबाई पर निर्भर करता है)।
  • रोगी को चिकित्सक से संपर्क के लिए “CALL Now” बटन दिया जाता है, जो सक्रिय हो जाता है।
  • रोगी को 120 सेकंड के अंदर “CALL Now” बटन पर क्लिक करना आवश्यक होता है।
  • 10 सेकंड के अंदर “CALL Now” पर क्लिक करने पर चिकित्सक वीडियो में दिखाई देने लगते है |

PHARMACIST (भेषजज्ञ) क्या होता है

ई-संजीवनी ओपीडी चिकित्सक परामर्श (Doctor Consultation Of E-Sanjeevani OPD)

  • ऑनलाइन वीडियो पर चिकित्सक द्वारा रोगी को परामर्श दिया जाता है |
  • परामर्श के दौरान चिकित्सक के पास रोगी के स्वास्थ्य सम्बन्धी रिकॉर्ड जो अपलोड किये गए होते है |
  • चिकित्सक द्वारा रोगी के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक पर्चा तैयार किया जाता है, जिसे ई-प्रिस्क्रिप्शन भी कहते है |
  • परामर्श के अंत में चिकित्सक ई-प्रिस्क्रिप्शन रोगी को भेजता है और कॉल को समाप्त कर देता है |
  • रोगी का पर्चा मरीज को अंत में दिखाई देता है ।
  • प्राप्त ई-प्रिस्क्रिप्शन प्रिंट आउट लेने के बाद रोगी लॉग आउट कर सकता है |

पोस्टमार्टम क्या होता है

ई संजीवनी ओपीडी पोर्टल की विशेषताएं (Main Key Features Of E-Sanjeevani OPD Portal)

  • रोगी का पंजीकरण ऑनलाइन होने की सुविधा |
  • ऑनलाइन टोकन प्राप्त होने की सुविधा |
  • पंजीकरण के अनुसार ऑनलाइन कॉल प्रबंधन की सुविधा |
  • चिकित्सक के साथ ऑडियो-वीडियो परामर्श की सुविधा |
  • रोगी का पर्चा ऑनलाइन प्राप्त होना |
  • एसएमएस तथा ईमेल सूचनाऔ की सुविधा होना |
  • राज्य के उच्च चिकित्सको के द्वारा सेवा प्राप्त होना |
  • इस पोर्टल के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा सेवा प्राप्त होना |
  • समय और आने जाने के खर्च से बचत होती है |

प्रधानमंत्री टीबी मिशन योजना क्या है

आज इस पृष्ठ पर आपको ई-संजीवनी ऑनलाइन ओपीडी पोर्टल पर पंजीकरण, टोकन, लागिन के विषय में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गयी है अब उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरुर पसंद आयी होगी | या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

प्लाज्मा चिकित्सा क्या है

Leave a Comment