पीसीएस (PCS) परीक्षा की तैयारी कैसे करे?



राज्यों द्वारा पीसीएस परीक्षाओ का प्रत्येक वर्ष आयोजन किया जाता है | यह एक राज्य स्तर की सिविल सेवा परीक्षा है | भारत के प्रत्येक राज्य में विशेष नागरिक सेवा पदों के लिए पीसीएस परीक्षा का आयोजन होता है | राज्य सरकार के अधीन यह पद आता है | इस परीक्षा में सफल होने वाले व्यक्ति को समाज में प्राथमिकता और गौरव प्राप्त होता है | यदि आप सही योजना के आधार पर इस परीक्षा की तैयारी करेंगे तो आपको जल्द ही सफलता प्राप्त होगी | यदि समय रहते सही प्रकार से पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर ली जाए, तो निश्चित ही आप एसडीएम पद के दावेदार बन सबको चौका सकते है| राज्य स्तर में कई सारे पद समाहित है जिसमे से तहसीलदार, एसडीएम (SDM), नायाब तहसीलदार आदि शामिल है|

वैसे तो सभी परीक्षा का मूल मन्त्र एक ही है था फिर वो चाहे कोई भी सरकारी परीक्षा हो या जीवन में कठिनाई| यदि आप मेहनत करना जानते है तो निश्चित ही सफलता प्राप्त करने से आपको कोई नहीं रोक सकता| यदि आप अच्छा स्टडी मटेरियल या अच्छी किताबे रखने मात्र से सोचते है कि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर पायेंगे तो ऐसा तो बिलकुल भी नहीं है| इसके लिए आपको मेहनत तो करनी ही होगी|

आईएएस अधिकारी (IAS Officer) कैसे बने ? 

यदि आपकी पृष्टभूमि ग्रामीण है तो आपको और ज्यादा मेहनत करनी की जरुरत होगी, क्योंकी शहर के युवा के अच्छे कोचिंग संस्थान उसके नजदीक ही उपलब्ध है और उन्हें अधिक अपने रहन सहन में परेशान होने ही जरुरत नहीं है| लेकिन फिर भी आप चाहे किसी भी पृष्ठ भूमि से हो लेकिन फिर भी आपको कठिन परिश्रम तो हमेसा करना ही पड़ेगा| यदि आप चाहते कुछ करना तो आपको अपनी आस्तीन ऊपर चढ़ानी ही होगी और जीवन के लिए एक सख्त फैसला लेना ही होगा|

img-1





पीसीएस परीक्षा (PCS) की तैयारी कैसे करे ?

यदि आप PCS परीक्षा की तैयारी कर रहे है या आप पीसीएस अधिकारी बनना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े | पीसीएस परीक्षा तैयारी करने के लिए आपको अपने राज्य से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण विषयों पर अध्ययन करना चाहिए | पीसीएस एक राज्य स्तर की सबसे बड़ी सिविल सेवा परीक्षा (Civil Exam) होती है, किसी भी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपको उस परीक्षा के बारे में समूची जानकारी होनी चाहिए | पीसीएस की तैयारी आप अपने आप (Self Preparation) से या किसी भी अच्छे कोचिंग संस्थान के जरिये भी कर सकते है | यदि आप किसी कोचिंग में ऑफलाइन उपस्थित होकर ज्वाइन नहीं कर सकते है तो आप ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से भी पीसीएस परीक्षा की तैयारी घर बैठे कर सकते है |

तहसीलदार कैसे बने – योग्यता व सैलरी

पीसीएस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आपको परीक्षा के सभी चरणों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा | आपको परीक्षा के प्रारूप, सिलेबस (Syllabus) को अच्छे से स्मरण कर लेना चाहिए जिससे आपकी पीसीएस परीक्षा की तैयारी क्रमबद्ध रहे | हमने मुख्य बिन्दुओ के माध्यम से पीसीएस एग्जाम की प्रिपरेशन (Preparation) कैसे करे, की जानकारी निम्न प्रकार से दी हुई है : –

पीसीएस परीक्षा का प्रारूप (Study Exam Pattern)

किसी भी राज्य का पीसीएस परीक्षा का प्रारूप अन्य राज्य से अलग हो सकता है तो इसके लिए आपको अपने राज्य अनुसार या आप जिस किसी भी राज्य के लिए पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे है, उसका परीक्षा प्रारूप व सिलेबस का अध्ययन करना चाहिए | बेहतर होगा यदि आप परीक्षा का प्रारूप या एग्जाम पैटर्न को प्रिंट आउट अपनी दीवार पर चस्पा दे |

पिछलें वर्षों के प्रश्नपत्रों पर प्रकाश डाले (Analyze Previous Question Papers)

यदि आप परीक्षा पर गहन मंथन करना चाहते है तो आपको सम्बन्धित राज्य की पीसीएस परीक्षा (PCS Exam) के लिए पिछले वर्षो के क्वेश्चन पेपर का अध्ययन करना चाहिए | ऐसा करने से आपको परीक्षा में किस प्रकार और किस विषय से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते है, गत वर्षो का ट्रेंड पता लग जायेगा | ऐसे करने से आपको परीक्षा में अच्छा अंक के लिए किस विषय पर ज्यादा ध्यान लगाना है व किस प्रकार सिलेबस का अध्ययन करना है, इसकी जानकारी सही प्रकार से प्राप्त होगी |

राज्य से संबंधित जानकारी (State based Knowledge)

आप जिस राज्य के लिए इस परीक्षा में भाग ले रहे हो आपको उस राज्य से संबंधित इतिहास और भूगोल की अच्छी जानकारी होनी चाहिए , इसके लिए आप को राज्य के समान्य ज्ञान, इतिहास और भूगोल की प्रमाणिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए |

नवीनतम घटनाक्रम (Current Affairs)

अच्छी तैयारी करने के लिए आपको नवीनतम घटनाक्रम और अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम के विषय में अच्छी जानकारी होनी चाहिए | इसके लिए आपको न्यूज चैनल और समाचार पत्र को प्रति दिन पढ़ना होगा | आप इसके लिए मासिक पत्रिका का उपयोग भी कर सकते है |

एनसीईआरटी की पुस्तकें (NCERT Books)

यदि आप शुरू से परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो एनसीईआरटी की पुस्तकों का अध्ययन करना आपके लिए वरदान साबित होगा और साथ ही यदि आपका कोई विषय कमजोर भी है तो अब आपको वह विषय अच्छे से समझ आएगा | पीसीएस की तैयारी के लिए आपको एनसीईआरटी की पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए क्योंकि इसमें प्रामाणिक जानकारी के साथ साथ आप आसानी से पीसीएस परीक्षा के नोट्स भी बना सकते है |

हिंदी या अनिवार्य भाषा का प्रश्न पत्र (Compulsory Question Paper)

भारत के लगभग सभी राज्यों (दक्षिण व अन्य कुछ राज्यों को छोड़कर) के पीसीएस परीक्षा में एक हिंदी आधारित प्रश्न पत्र आता है, इस प्रश्न पत्र में पर्यावाची, विलोम, मुहावरे, लोकोक्तियाँ, शब्द रूप, समास से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है | अगर आप इस प्रश्न पत्र में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है, तो आपको व्याकरण की अच्छी जानकारी होनी चाहिए |

लेकिन यह उन राज्यों के लिए नहीं जहाँ हिंदी भाषा (Hindi Language) नहीं बोली जाती है या मुख्य भाषा में हिंदी नहीं है | जैसे दक्षिण भारत के राज्य में तमिल, कन्नड़ आदि भाषा ही मुख्य भाषा है तो उनके राज्यों पीसीएस पेक्षा के लिए हिंदी के जगह किसी अन्य दक्षिण भारतीय भाषा अनिवार्य हो सकती है |

निबंध (Essay)

अभ्यर्थी को पीसीएस परीक्षा के अंतर्गत तीन खंडो में तीन निबंध लिखना पड़ता है | इसके द्वारा अभ्यर्थी की समझनें की क्षमता का आंकलन किया जाता है | इस परीक्षा में आपको सात सौ शब्द का किसी विषय पर निबंध लिखना होगा | अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आपको निबन्ध लिखनें का अभ्यास करना होगा |

अभ्युदय फ्री पीसीएस आईएएस कोचिंग – ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

यहाँ पर आपको PCS Ki Preparation Kaise Kare के विषय में जानकारी दी गयी है | इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप https://hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | अगर आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है |