IAS Kaise Bane



IAS Officer: आईएएस (IAS) भारत की सिविल सेवा का सबसे प्रतिष्ठित पद है, इस पद की गरिमा और शक्ति के आधार पर ही इसके चयन की परीक्षा भी उसी के अनुरूप तय की गयी है, जिससे इस पद पर केवल योग्य व्यक्ति ही पहुंच सके | इस पद पर बहुत से अभ्यर्थी चयनित होना चाहते है, लेकिन पद तक केवल कर्मठ और अनुशासित व्यक्ति ही पहुंच पाते है | IAS ऑफिसर बनने के लिए बहुत मेहनत और लगन की आवश्यकता  होती है | आप मात्र डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर या डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट तक ही आईएएस को न देखें, भारत जैसे देश में सभी विभाग के प्रशासनिक मुखिया व सचिव ज्यादातर वरिष्ट आईएएस ही होते है| कैबिनेट सचिव, भारत सरकार का सचिव, किसी राज्य का सचिव या किसी भी केंद्रीय मंत्रालय का सचिव आईएएस ही होते है| भारतीय प्रशासनिक सेवा में सबसे बड़ी रैंक आईएएस (IAS) को ही दी गयी है इसीलिए देश के किसी भी उच्च पद पर बैठने वाला अधिकारी निश्चित रूप से आईएएस को दिया जाता है|

भारतीय सिविल सेवा (Indian Civil Service) में सेलेक्ट होना एक गर्व और गौरव की बात है| यह आपको नौकरी नहीं अपितु सही महीने में देश की सेवा करने का मौका देता है| सिविल सेवा के जरिये 24 सर्विसो के लिए परीक्षा ली जाती है जिसमे आईएफएस (IFS), आईपीएस (IPS), आईआरएस (IRS) जैसे ग्रेड ‘A’ पद शामिल है|

यह एक स्थायी कार्यपालिका का सदस्य है जिसका कोई इलेक्शन नहीं अपितु सिलेक्शन होता है| इसे ही नौकरशाही या Bureaucracy कहते है| देश में विकास और संतुलन के लिए शासन (Government) और प्रशासन (Administration) साथ मिलकर कार्य करते है| आज इसी विषय में लम्बी चर्चा करेंगे और जानेगें कि IAS बनने के लिए शुरुआत कैसे करे, साथ ही अध्ययन के लिए स्ट्रेटेजी (IAS Topper Strategy in Hindi) क्या होनी चाहिए| साथ ही आईएएस की सैलरी कितनी होती है और योग्यता क्या है, इस विषय में भी विस्तार से चर्चा करेगे |

आईएएस (IAS) क्या होता है ?

Table of Contents

आईएएस ऑफिसर सिविल सर्विस (Civil Services) में सबसे सर्वोच्च पद माना जाता है जिसके लिए केवल जुझारू अभियार्थी का ही चयन किया जाता है | किसी भी भी उत्कृष्ट पद के लिए केवल आईएएस पद को ही वरीयता दी जाती है, वो चाहे केंद्र सरकार का सचिव हो या जिले का जिलाधिकारी | आईएएस ऑफिसर को ही भारतीय प्रशासन में सबसे उच्च कोटि का अधिकारी माना जाता है | जिले में चाहे सुरक्षा की बात हो, या देश स्तर पर डिफेन्स सचिव की, हमेशा इन पदों के लिए अनुभवी आईएएस अधिकारियों को ही नियुक्त किया जाता है |

नोट: सिविल सेवा परीक्षा का नोटिस फरवरी महीने में यूपीएससी द्वारा प्रकाशित किया जाता है |

उत्तर प्रदेश निशुल्क कोचिंग योजना

आईएएस के लिए योग्यता (Eligibility)

आयु (Age limit)

सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष, ओबीसी के लिए 35 वर्ष (for OBC Non Creamy Layer) व अन्य आरक्षित वर्ग एससी/एसटी के लिए 37 वर्ष है|

शैक्षिक योग्यता (Academic Qualification)

किसी मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक (Graduation) की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है | यदि आपने अपना ग्रेजुएशन Distance Education के माध्यम से किया है तब भी इस परीक्षा के लिए योग्य है |

IAS का फुल फॉर्म क्या होता है ?

आईएएस का फुल फॉर्म ‘ इंडियन एडमिनिस्ट्रेटर सर्विस (Indian Administrative Service) ‘ होता है | हिंदी में इसका फुल फॉर्म ‘भारतीय प्रशासनिक सेवा’ होता है |

आईएएस (IAS) कैसे बने [Step By Step]

आईएएस ऑफिसर बनने के लिए आप निम्न चरणों का अनुसरण कर सकते है : –

  • सर्वप्रथम आपको 12वी पास होने अनिवार्य है |
  • ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम में पास करे |
  • यूपीएससी पोर्टल से आईएएस (सिविल सर्विस) के आवेदन करे |
  • परीक्षा का प्रथम चरण – प्रीलिम्स पास करे |
  • परीक्षा का द्वितीय चरण – मेंस (मुख्य परीक्षा) पास करे |
  • परीक्षा के दोनों चरण के बाद, इंटरव्यू में सफलता प्राप्त करे |
  • सभी परीक्षा चरण के बाद, LBSNAA Academy में विस्तृत ट्रेनिंग प्राप्त करे |

IAS Officer बनने के लिए आपको संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा पास करना जरूरी है | IAS Selection Process या IAS Banne Ke Liye आपको आईएएस परीक्षा के चरणों के विषय में ज्ञान होना जरूरी है |

1. ग्रेजुएशन परीक्षा पास करे

यदि आईएएस बनना चाहते है तो आपको यूपीएससी परीक्षा के लिए ग्रेजुएट पास होना जरूरी है | आपका पहला पड़ाव अच्छे अंको से अपने विषय अनुसार स्नातक परीक्षा पास करना है | ऐसे करने से आपको फंडामेंटल बहुत अच्छे हो जायगे और परीक्षा के लिए आप गहन अध्ययन कर पायेगे |

2. आईएएस परीक्षा के लिए पैटर्न का आकलन करे

ग्रेजुएट पास करने के बाद आपको आईएएस परीक्षा का कोर्स व सिलेबस समझने में बेहद ही आसानी होगी | आपको यूपीएससी परीक्षा के लिए सिलेबस, प्रारूप व पिछले साल के प्रश्न पत्रों को देखना चाहिए | ऐसा करने से आपको परीक्षा का एक विस्तृत दृश्य मिलेगा जिससे आप परीक्षा का अध्ययन परीक्षा की जरुरत के अनुसार कर सकते है | आईएएस परीक्षा का सिलेबस व प्रारूप इस आर्टिकल के अंत में दिया गया है |

3. यूपीएससी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करे

हर साल की तरह आईएएस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फ़रवरी माह में शुरू होता है, जिसके लिए आप यूपीएससी ऑफिसियल पोर्टल upsc.gov.in के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते है | फॉर्म भरते वक्त आप अपनी जानकारी आधार कार्ड व अकादमिक डॉक्यूमेंट के अनुसार ही भरे ताकि आपको आगे जाकर किसी भी चरण में लापरवाही का सामना ना करना पड़े | परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना बेहद ही आसन है व यदि आप कंप्यूटर व इन्टरनेट चलाना जानते है तो आप बेहद ही सरलता से आईएएस के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है |

4. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पास करे

आईएएस का फॉर्म भरने के बाद आपकी प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमे सामान्य अध्ययन (General Studies) व सीसैट (CSAT) से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है | अगले चरण में पहुचने के लिए आपको यूपीएससी परीक्षा का प्री चरण जरूर पास करना होगा | यह एक क्वालीफाइंग राउंड है इसके मार्क्स मेरिट लिस्ट (Merit List) में नहीं जोड़े जाते है |

5. यूपीएससी मुख्य परीक्षा (मैन्स) पास करे

प्री परीक्षा के पास करने के बाद आपको बेहद ही महत्वपूर्ण मैन्स परीक्षा देनी होती है | इस चरण में सामान्य अध्ययन, निबंध आधारित सवाल पूछे जाते है | इस चरण के अंको को मेरिट लिस्ट में गिना जाता है व आपका सिलेक्शन इसी चरण पर निर्भर करता है |

6. लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू पास करे

यदि आपने प्री (Prelims) और मैन्स (Mains) दोनों चरण बाखूबी पास कर लिए है तो आपको अगले चरण के लिए तैयार रहना होगा | यह एक साक्षात्कार (Interview) परीक्षा है इसमें आपसे लिखित सम्बंधित कुछ भी नहीं पुछा जाता है | इसमें आपकी सक्रियता, गंभीरता सहित अन्य पर्सनालिटी टेस्ट (Personality Test) लिया जाता है | इस परीक्षा से प्राप्त अंको की भी मेरिट लिस्ट में जोड़ा जाता है |

7. LBSNAA में ट्रेनिंग करे

यदि आपने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली है तो आपको एक प्रभावशाली ऑफिसर बनाने के लिए आयोग द्वारा ट्रेनिंग LBSNAA कैंप में दी जाती है | यहाँ से ट्रेनिग पूरी कर आपको देश सेवा के लिए आपकी योग्यता अनुसार फील्ड स्तर भी ट्रेनिंग दी जाती है |

आईएएस परीक्षा प्रारूप (Exam Format)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)

प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्न पत्र इस प्रकार से आता है |

क्र०सं०प्रश्न पत्रअंक
1सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र I (वस्तुनिष्ठ)200
2सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र II (वस्तुनिष्ठ)200

प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन के दो पेपर होते है, प्रत्येक पेपर के लिए 200 अंक निर्धारित रहते है | इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक की कटौती की जाती है | इसलिए यदि आपको प्रश्न के सही उत्तर की जानकारी हो तभी आपको उत्तर देना चाहिए क्योंकि अधिकांश एक या दो नंबर कम होने पर अभ्यर्थियों को असफल घोषित कर दिया जाता है | जिससे आपकी सारी मेहनत व्यर्थ हो सकती है |

SDM कैसे बने – योग्यता व सैलरी

आईएएस मुख्य परीक्षा (IAS Main Examination)

आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए अधिसूचना जारी की जाती है, जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेते है, वह ही इस परीक्षा में भाग ले सकते है |

क्र०सं०प्रश्न पत्रअंक
1.सामान्य अध्ययन  (प्रश्नपत्र –I)250
2.सामान्य अध्ययन  (प्रश्नपत्र –II)250
3.सामान्य अध्ययन  (प्रश्नपत्र –III)250
4.सामान्य अध्ययन  (प्रश्नपत्र –IV)250
5.वैकल्पिक विषय (प्रश्नपत्र –I)250
6.वैकल्पिक विषय (प्रश्नपत्र –II)250
7.निबंध लेखन250
8.अंग्रेज़ी (अनिवार्य)300
9.भारतीय भाषा (अनिवार्य)300

नोट: अंग्रेज़ी (अनिवार्य), भारतीय भाषा (अनिवार्य) में प्राप्त किये गए अंकों को चयन की मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाता है |

इस परीक्षा में कुल नौ प्रश्न पत्र होते है, यह सभी निबंधनात्मक होते है | प्रत्येक पेपर में आपको दिए गए टॉपिक को सही ढंग से समझाते हुए लिखना होता है |

IAS साक्षात्कार (Interview)

मुख्य परीक्षा के बाद आयोग के द्वारा साक्षात्कार का आयोजन किया जाता है, जिन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किया जाता है, वह साक्षात्कार में भाग ले सकते है |

परीक्षा का नामअंक
साक्षात्कार275

आईएएस ऑफिसर की ट्रेनिंग कैसे होती है (IAS Officer Training) ?

यूपीएससी द्वारा ली गयी परीक्षा के सभी चरणों में सफलता प्राप्त करने के बाद, आयोग द्वारा मेरिट लिस्ट निकाली जाती है जिसके आधार पर अभियार्थियो का चयन किस पद पर होगा, निर्धारण किया जाता है | मेरिट लिस्ट में अव्वल अभियार्थियो को आईएएस रैंक दिया जाता है बाकी सभी को अन्य पदों का वितरण उनकी सूची में स्थान के आधार पर किया जाता है |

जिसके बाद, ट्रेनिंग के लिए चयनित अभियार्थियो को लबसना (LBSNAA) भेजा जाता है जहाँ से उन्हें 2 साल की ट्रेनिंग कैंपस में ही दी जाती है व उसके बाद MA की डिग्री पब्लिक प्रशासन में नवाजी जाती है |

पीसीएस (PCS) परीक्षा की तैयारी कैसे करे?

आईएएस की सैलरी व सुविधा (भत्ता) | Allowances and Perks

सैलरी (Salary)

एक आईएएस को लगभग 56100 से 250000 रुपये प्रतिमाह का वेतन प्रदान किया जाता है |

आवास (Accommodation)

एक आईएस को तैनाती के साथ जिले या राज्य में जहाँ पर पोस्टिंग होती है, वहां के प्रतिबंधित क्षेत्र में डुप्लेक्स बंगला प्रदान किया जाता है | जिला/आयुक्त या मुख्यालय में पोस्टिंग होने पर भी उसे यह लाभ दिया जाता है |

परिवहन (Transportation)

एक आईएएस अधिकारी को आने- जाने के लिए कम से कम 1 एवं अधिकतम 3 सरकारी वाहन चालक सहित प्रदान किये जाते है | वाहन का ईंधन एवं रखरखाव सरकार के द्वारा वहन किया जाता है |

आईएएस के कार्य व जिम्मेदारी (IAS Duty & Responsibility)

  • एक आईएएस के रूप में राजस्व से सम्बंधित कार्य करने होते है, जैसे राजस्व का संग्रह इत्यादि |
  • जिले में कानून और व्यवस्था बनाये रखना |
  • एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करना होता है |
  • एक आईएएस को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) या जिला विकास आयुक्त के रूप में कार्य करना होता है |
  • जिले में राज्य सरकार और केंद्र सरकार की नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करवाना |
  • नीतियों की निगरानी के लिए औचक निरीक्षण करने के लिए यात्रा करना इत्यादि |
  • वित्तीय मामलों को मानदंडों के अनुसार सार्वजनिक निधियों में व्यय करने की जाँच करना |
  • सरकार की नीति बनाने में संयुक्त सचिव, उप सचिव के रूप में सलाह देना और नीतियों को अंतिम आकार देना |
  • सरकार के दैनिक मामलों को संभालने का उत्तरदायित्व निभाना |

आईएएस अधिकारी के पद (Post of IAS)

  • एसडीओ / एसडीएम / संयुक्त कलेक्टर / मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ)
  • जिला मजिस्ट्रेट / जिला कलेक्टर / डिप्टी कमिश्नर
  • विभागीय आयुक्त
  • सदस्य बोर्ड ऑफ राजस्व
  • राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष

आईएएस की शक्ति (पॉवर) व अधिकार (Power of IAS Officer)

आईएएस अधिकारी एक जिले या विभाग का प्रमुख होता है, विभाग में होने वाले प्रत्येक कार्य के लिए वह उत्तरदायी होता है, वह अपने अधिनिष्ठ कर्मचारियों को दिशा- निर्देश देता है, यदि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पायी जाती है, तो वह कर्मचारियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करता है | वह कर्मचारियों को निलंबित कर सकता है और यदि कोई कर्मचारी क़ानून के विरुद्ध कार्य करता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा सकता है और शासन से बर्खास्त करने की सिफारिश कर सकता है |

आईएएस के निलम्बन की शक्ति केवल राष्ट्रपति (The President) के पास है, अन्य कोई भी शासनिक द्वारा यह कार्य नहीं किया जा सकता| एक बार इंदिरा गाँधी ने अजित जोगी से कहा था कि देश में पॉवर सिर्फ जिले में डीएम , राज्य में सीएम और केंद्र में पीएम के ही पास है|

FAQ

12वी के बाद आईएएस कैसे बने ?

आप 12वी के बाद आईएएस परीक्षा के लिए योग्य नहीं है, इसके लिए आपको पहले ग्रेजुएशन पूरा करना होगा |

आईएएस के लिए कौन सी डिग्री चाहिए ?

स्नातक स्तर की डिग्री किसी भी माध्यम से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी होनी चाहिए |

आईएएस के लिए कौन सा विषय लेना चाहिए ?

यह पूर्णत: निजी निर्णय है जिसे आपको अपनी सुविधा और विषय में पकड़ के अनुसार चुनाव करना होगा |

निष्कर्ष (Conclusion)

यदि आप सच में अपने आईएएस के सपने को साकार करना चाहते है तो आप दिए गए समस्त लेख के माध्यम से एक बार अपने को परख सकते है कि आप यह सब कार्य कर पायेगे या नहीं और आप में वो काबिलियत है या नहीं | यदि आपको हमारा HindiRaj.com टीम द्वारा आईएएस अधिकारी के बारे में यह लेख पसंद आया हो तो, कृपया आगे शेयर करे |

भारत का सामान्य ज्ञान

FAQ

आईएएस अधिकारी कैसे बने ?

1. पहले 12वी कक्षा पास करे |
2. किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास करे |
3. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के आवेदन करे |
4. आईएएस प्री व मैन्स परीक्षा पास करे |
5. आईएएस बनने के लिए फाइनल इंटरव्यू दे और पास करे |
6. सिलेक्शन होने के बाद आईएएस ऑफिसर बनने के लिए लाबसना अकादमी ज्वाइन करे |

ग्रेजुएशन के बाद IAS कैसे बने ?

ग्रेजुएशन के बाद आईएएस अधिकारी बनने के लिए आपको यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में प्रतिभाग करना होता है और परीक्षा को पास करना होता है |

आईएएस बनने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है ?

कम से कम आपको किसी भी माध्यम से UGC द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक पास होना अनिवार्य है |

12 वी के बाद आईएएस कैसे बने ?

इसके लिए आपको सबसे पहले 3 साल की ग्रेजुएशन डिग्री लेनी होगी, इसके बाद ही आप आईएएस ऑफिसर बनने के लिए परीक्षा आवेदन फॉर्म भर सकते है |