बिना इंटरनेट के UPI Payment कैसे करे ?



देश में डिजिटल लेन देन को लेकर भारत सरकार अलग अलग स्कीम लांच कर रही है, उसी में से एक है UPI या Unified Payment Interface सर्विस, जिसे NPCI द्वारा लांच किया गया था | देश में गूगल पे, पेटीएम, फ़ोन पे जैसी कंपनी के साथ यूपीआई पेमेंट बहुत से तेज़ी से बढ़ रहा है व कई डिजिटल पेमेंट कंपनी अपने प्लेटफार्म के माध्यम से UPI पेमेंट करने की सर्विस दे रही है | निश्चित ही रूप से भारत का यह इनोवेशन देश से लेकर विदेश में भी धूम मचा रहा है | भारत के पड़ोसी देशो सहित कई देशो ने UPI प्लेटफार्म को सराहा है व अपने फाइनेंसियल लेन देन में इसे शामिल करना चाहते है |

इसे में एक नया अध्याय जोड़ते हुए अब आप बिना इंटरनेट के भी मोबाइल बैंकिंग के जरिये UPI आधारित पेमेंट व अपना बैंक बैलेंस जान सकते है | आज इस लेख के माध्यम से आपको UPI Payment के विषय में एक नई जानकारी प्राप्त होगी व यदि आप किसी ऐसे स्थान पर है जहाँ UPI पेमेंट संभव नहीं हो पा रहा है तो कृपया लेख को पूरा पढने के बाद फीचर फ़ोन से भी किसी को भी पेमेंट कर पायेगे |

Bank Balance Kaise Check Kare

*99# सर्विस क्या है ?

*99# एक USSD आधारित मोबाइल बैंकिंग सर्विस है जोकि NPCI द्वारा उपलब्ध करायी गयी है | *99# सर्विस को UPI भीम एप्प के साथ 30 दिसम्बर 2016 को शुरू किया गया था जिसे USSD 2.0 के नाम भी जाना जाता है | *99# के माध्यम से UPI आधारित सभी सर्विस को डायल बेस्ड की तरह उपयोग किया जा सकता है | इसके माध्यम से बैंक आधारित सर्विस जैसे पैसे का लेन देन, बैलेंस की जानकारी, UPI पिन में बदलाव बेहद ही आसानी से किसी भी मोबाइल फ़ोन पर बिना इंटरनेट (bina internet ke upi payment) के साथ किया जा सकता है |

*99# सर्विस के फीचर

आप *99# के माध्यम से निम् प्रकार के कार्य अपने मोबाइल फ़ोन पर कर सकते है : –

  • पैसे का लेन देन
  • बैंक खाते का बैलेंस जानना
  • यूपीआई पिन की सेटिंग, पिन में बदलाव
  • आसन मेनू के साथ ईस्तमाल करना बेहद ही सरल
  • किसी भी जीएसएम आधारित फ़ोन पर बिना नेट के कार्य करता है |
  • 24x7x365 सुविधा में उपलब्ध |

*99# पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

  • अपने मोबाइल फ़ोन से *99# डायल करे |
  • अपना बैंक अकाउंट का चुनाव करे |
  • अब डेबिट कार्ड का एक्सपायरी डेट दर्ज़ करे व UPI पिन कन्फर्म करे |
  • इस प्रकार आपके नम्बर पर *99# सुविधा शुरू हो जायेगी |

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते है

बिना इंटरनेट (Without Internet) के यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) कैसे करे ?

यदि किसी को अपने मोबाइल से *99# आधारित पेमेंट करना चाहते है तो निम् स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करे : –

  • अपने मोबाइल हैंडसेट से *99# डायल करे |
  • आपकी स्क्रीन पर निम् आप्शन दिखाई देगे, पेमेंट करने के लिए ‘1’ दबाए |
  • पैसे भेजने के लिए अब पेमेंट आप्शन का चुनाव करे व माध्यम चुने, मोबाइल नम्बर के लिए ‘1’, UPI ID के लिए ‘3’ व Saved beneficiary के लिए ‘4’ डायल करे |
  • जितना पैसा भेजना है, डायल करे व अपना UPI पिन स्वीकृति के लिए दर्ज करे |
  • पेमेंट भेजने के बाद आपके मोबाइल पर पेमेंट ट्रान्सफर सक्सेसफुल का मेसेज आ जाएगा |

बैंक से Personal Loan कैसे ले

इस प्रकार UPI Payment without Internet via *99# के माध्यम से आप घर बैठ बैठे मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठा सकते है | यदि अभी भी *99# से सम्बंधित आपके सवाल सुलझे नहीं है तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है |

Leave a Comment