इन्वेस्टमेंट बैंकर क्या होता है ?



दोस्तों अगर आपको बैंकिंग या फाइनेंस सेक्टर में रुचि है तो आपके लिए Investment Banker का जॉब एक अच्छा करियर ऑप्शन साबित हो सकता हैं। भारत में इस समय बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर काफी ज्यादा Grow कर रहा है। जिसकी वजह से Investment Banker की जॉब अच्छे वेतन, मान – सम्मान से परिपूर्ण है

img-1


इसलिए आज हम उन सभी युवाओं एवम विद्यार्थियों के किए इस लेख में एक इन्वेस्टमेंट बैंकर बनने से जुड़ी पूर्ण जानकारी लेकर आए हैं। तो यदि आप भी इस विषय पर पूर्ण जानकारी सरल शब्दों में पाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है।

आईपीओ (IPO) क्या है

इन्वेस्टमेंट बैंकर (Investment Banker) कौन होता है?

बड़ी-बड़ी कंपनियों या संस्था में पैसों के लेनदेन एवं रखरखाव के लिए एक ऐसे व्यक्ति का चुनाव किया जाता है जो उन्हें बताता है कि पैसा कहां इन्वेस्ट करें, कम्पनी कैसे मुनाफा कमाएगा, कम्पनी की प्रोडक्ट कैसे लॉन्च करे जिससे फायदा होगा। इस कार्य को करने वाले व्यक्ति को इन्वेस्टमेंट बैंकर (Investment Banker) का कहा जाता है। अगर शॉर्ट में कहा जाए तो कंपनी के पैसे को सही जगह इन्वेस्ट करने वाले व्यक्ति को Investment Banker कहा जाता है।



इन्वेस्टमेंट बैंकर (Investment Banker) का क्या काम होता है।

किसी भी निजी या सरकारी कम्पनी या संस्थान में Investment Banker की भूमिका बेहद अहम होती है। उन्हें कंपनी के आर्थिक लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड का रखरखाव करना होता है। इसके साथ कंपनी के टेस्टिंग, डेवलपिंग, कंपनी कैपिटल फंड, शेयर मार्केट, लोन, स्टॉक्स, इत्यादि का काम करना होता है।

उन्हें कंपनी के सभी ग्राहकों के पैसे को सही जगह इन्वेस्ट करने में मदद करना होता है। Investment Banker को अपनी बैंकिंग टीम के साथ काम करना होता है और एक ग्रोइंग बिजनेस प्लान बनाना होता है जिससे कम्पनी मुनाफा कमा सके।

इन्वेस्टमेंट बैंकर (Investment Banker) कैसे बने?

  • अगर आप इन्वेस्टमेंट बैंकर (Investment Banker) बनना चाहते है तो इसके लिए आपका शुरू से ही पढ़ाई अलग करने की जरूरत पड़ती है। Investment Banker में करियर बनाना चाहते है तो निम्लिखित तथ्यों को ध्यान में रखकर पढ़ाई करने की जरूरत है जिससे आपको इन्वेस्टमेंट बैंकर (Investment Banker) की जॉब आसानी से मिल जाएं।
  • इन्वेस्टमेंट बैंकर (Investment Banker) बनने के लिए आपको 10वीं पास करने के बाद 12वीं में कॉमर्स स्ट्रीम का चयन करना होगा। कॉमर्स में Math Subject की प्राथमिकता देनी चाहिए क्योंकि इस जॉब में Mathematics का ज्ञान बेहद जरूरी होता है।
  • 12वीं में कॉमर्स से उत्तीर्ण होने के बाद फाइनेस, इकोनॉमिक्स या बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से Graduation की डिग्री हासिल करे।
  • अगर आपको Investment Banker की जॉब में अच्छे पद पर कार्यरत होना है तो स्नातक के बाद एमबीए, कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटेंसी, चार्टर्ड एकाउंटेंसीकंपनी सेक्रेटरी, सीएफए आदि में Master Degree प्राप्त करें या पीजी डिप्लोमा का कोर्स कर सकते हैं।
  • इसके अलावा Investment Banker की जॉब के लिए विशेष कोर्स बनाए गए है। इन कोर्स की मदद से भी Investment Banker बन सके है।

इन्वेस्टमेंट बैंकर (Investment Banker) के कोर्स | Investment Banking Course

  • MBA in Investment Banking.
  • BA in Finance and Investment Banking.
  • PG Diploma in Banking and Finance.
  • PG Diploma in Global Investment.
  • Diploma in Investment Banking and Equity Research.
  • UG Program in Portfolio Management and Investment Banking.

इन्वेस्टमेंट बैंकर (Investment Banker) बनने के लिए योग्यता

  • इन्वेस्टमेंट बैंकिंग क्षेत्र मे करियर बनाने के लिए नीचे योग्यता दिया जा रहा है।
  • 12वीं में कॉमर्स स्ट्रीम का चयन करे। कॉमर्स स्ट्रीम में Math Subject का चयन जरुर करे।
  • फाइनेस, इकोनॉमिक्स या बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करे।
  • बेहतर कम्युनिकेशन स्किल और नए अवसरों को जल्दी पहचानने का गुण आना चाहिए।
  • Business और sales का अच्छा ज्ञान |
  • शेयर मार्केट का नॉलेज होना बेहद जरूरी |

एफडीआई (FDI) क्या होता है

इन्वेस्टमेंट बैंकर (Investment Banker) अध्ययन के लिए भारतीय सस्थान

नीचे इंवेस्टमेंट बैंकर (Investment Banker) के कोर्स में पढ़ाई पढ़ने के लिए भारत के प्रमुख संस्थानोन के नाम और उनकी ऑफिशियल वेबसाइट दी गई है। जिसमें जाकर आप इंवेस्टमेंट बैंकर (Investment Banker) से संबंधित कोर्स कर सकते है।

क्रम संख्यासंस्थानऑफिसियल वेबसाइट
1इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्लीwww.ignou.ac.nic
2टीकेडब्ल्यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस, नई दिल्लीwww.tkwsibf.edu.in
3सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, मुंबईwww.siu.edu.in
4मणिपल विश्वविद्यालय, कर्नाटकwww.manipal.edu
5अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेशwww.amu.ac.in

इंवेस्टमेंट बैंकर (Investment Banker) के कोर्स फीस

इंवेस्टमेंट बैंकर (Investment Banker) के कोर्स फीस के बारे में बात करें तो अलग अलग कोर्स के लिए अलग अलग फीस निर्धारित की गई है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी वाइस कोर्स की फीस में अंतर देखने को मिल सकता है। आमतौर पर इसके कोर्स और सार्टिफिकेट के अनुमानित फीस की बात करे तो यह 30 हजार से 2.5 लाख तक होती है |

इंवेस्टमेंट बैंकर (Investment Banker) सैलरी

इस क्षेत्र में शुरुआती समय में 35 से 40 हजार प्रति महीने सैलरी दी जाती है, जबकि कार्य अनुभव बढ़ जाने के बाद  आप 60 से 70 हजार रुपए प्रति महीने कमा सकते है। इस क्षेत्र में अच्छा अनुभव प्राप्त करने वाले को मल्टी नेशनल कंपनी में इंवेस्टमेंट बैंकर (Investment Banker) की सैलरी 1 लाख से ज्यादा की सैलरी पैकेज मिलता है।

Scope In Investment Banking

इंवेस्टमेंट बैंकर बनकर आप कई सेक्टर में जॉब पा सकते है नीचे महत्वपूर्ण इंवेस्टमेंट बैंकर जॉब प्रोफाइल के बारे में बताया गया है।

Financial Analyst

अगर आप इंवेस्टमेंट बैंकर बनकर Financial Analyst बनना चाहते हैं तो आपको कम्पनी के सभी फाइनेंस को मॉनिटर करते हुए कम्पनी के Goal अचीव करने में अहम भूमिका निभाना पड़ेगा।

Financial Analyst Responsibility

  • कंपनी के Loss वैल्यू, प्रॉफिट वैल्यू की रिपोर्ट तैयार करना |
  • कम्पनी की ओवरऑल परफार्मेंस रिपोर्ट बनाना |
  • Future Forecast Report तैयार करना |
  • भविष्य में कंपनी कैसे काम करेगी जिससे मुनाफा हो इसके लिए रिपोर्ट बनाना |
  • कंपीटीटर की कंपनी को analysis करके उससे अच्छी ग्रोथ रिपोर्ट बनाना।

Corporate Finance

Corporate Finance सेक्टर में क्लाइंट/कम्पनी के पैसे को सही जगह निवेश करने के लिए निम्न चीजों को समझने की अत्यंत आवश्यकता होती है।

  • New Products लॉन्च कैसे करना है |
  • प्रोडक्शन की मार्केटिंग कैसे किया जाना चाहिए |
  • मार्केटिंग में कितना पैसा लगाना चाहिए |
  • कितना मार्जिंग शुरुआत में रखना चाहिए |

Sales and Training

इस सेक्टर में जाकर आप लोगो के पैसे को शेयर मार्केट में लगाने में मदद कर सकते है। इसके लिए आपको शेयर मार्केट की जानकारी होना अनिवार्य है।

  • शेयर मार्केट में कैसे पैसे लगाए |
  • कौन सा शेयर खरीदे जिससे मुनाफा हो |
  • शुरुआत में कितने शेयर खरीदे जिससे लाभ हो।
  • शेयर को कब और कितना बेचना है जिससे नुकसान ना हो |

Mergers And Acquisitions

सभी कंपनी में Mergers And Acquisitions एक महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट होता है। इस जॉब के लिए कंपनी खुद महंगा पैकेज निर्धारित करती है।

  • कम्पनी के खरीदने और बेचने के लिए वार्तालाप करना |
  • कंप्टीटर की कंपनी को अपने कंपनी में मर्ज या खरीदने के लिए बात करना।
  • दूसरे की कंपनी किस प्राइस पर खरीदे जिससे आपके ग्राहक को लाभ हो।
  • इसके अलावा Investment Banker में निनलिखित जॉब प्रोफाइल है।
  • Bank Manager.
  • Research Analyst.
  • Chief Financial Officer.
  • Business Analyst.
  • Equity Research Analyst.
  • Account Manager.
  • Relationship Manager.

इंवेस्टमेंट बैंकर (Investment Banker) की जॉब कहां मिलेगी?

इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के लिए कमर्शियल बैंक में सबसे ज्यादा जॉब दी जाती है। इसके अलावा लोन देने वाली कंपनी, म्यूचुअल फंड, ट्रेडिंग फर्म, कैपिटल मार्केट इत्यादि कंपनी में इंवेस्टमेंट बैंकर के लिए जॉब्स की Requirement आती रहता है। मल्टीनेशनल कंपनियां भी आजकल इनवेस्टमेंट बैंकर की तलाश करती रहती है, साथ ही आप फ्रीलांस सेवा के रूप में भी कार्य कर सकते है।

आईपीओ अलॉटमेंट कैसे चेक करें ?

Leave a Comment