मेरा मोबाइल कौन सा है



अधिकतर लोगों को यह तो भली भांति पता होता है  उनका मोबाइल किस कम्पनी/ ब्रांड का है ? परंतु मोबाइल का मॉडल नंबर कुछ ही लोगों को याद होता है। और कभी कोई व्यक्ति हमसे हमारे फोन का मॉडल पूछ लेता है तो हम उसे अपने फोन नंबर का मॉडल बता पाने में असमर्थ होते हैं या फिर हमारा मोबाइल कौन सा है यह बता पाने में असमर्थ होते हैं।

हालांकि अब आपको चिंता करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देंगे कि आप कैसे यह पता कर सकते हैं कि “मेरा मोबाइल कौन सा है ?  या अपने मोबाइल की कंपनी का मॉडल कैसे पता करे ?

ई-साथी यू.पी. मोबाइल एप

मेरा मोबाइल कौन सा है ?

Table of Contents

  • अपने मोबाइल के बारे में जानकारी पाने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन स्टेप बाय स्टेप करें।
  • अपने मोबाइल के बारे में जानकारी पाने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल अपने हाथों में लेना है और उसके बाद जो सेटिंग वाली एप्लीकेशन है उस पर क्लिक करके सेटिंग एप्लीकेशन को ओपन करना है।
  • अब आपको स्क्रोल डाउन करके बिल्कुल नीचे आ जाना है। नीचे आने पर फोन अथवा अबाउट फोन वाला जो ऑप्शन आपको दिखाई दे रहा है उस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन आएंगे। यह ऑप्शन आपके मोबाइल की जानकारियों के बारे में आपको बताएंगे। ऑप्शन कुछ इस प्रकार के होंगे।
  • Ram: यहां पर आपके मोबाइल की रैम कितनी है इसकी जानकारी होती है। जैसे कि 1GB, 2GB, 3GB, 4GB अथवा इससे अधिक जीबी।
  • Storage: आपके मोबाइल का इंटरनल स्टोरेज कितना है उसकी जानकारी यहां पर होती है। जैसे कि 8GB, 16GB, 32GB, 64GB, 128GB इत्यादि
  • Camera: आपके मोबाइल का फ्रंट और रियर कैमरा कितना है इसकी जानकारी यहां पर होती है। जैसे कि 8 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल, 24 मेगापिक्सल या फिर 5 मेगापिक्सल इत्यादि।
  • Cpu: आपके मोबाइल में कितने प्रोसेसर है उसकी जानकारी यहां पर होती है। जैसे कि 1.8 ghz octa core, 2 ghz octa core इत्यादि
  • Battery: बैटरी की कैपेसिटी कितनी होती है उसकी जानकारी यहां पर है जैसे कि 3000 mhz, 5000 mhz, 6000 mhz, 10000 mhz
  • इत्यादि।
  • Screen size: आपके मोबाइल के डिस्प्ले की साइज कितनी है इसकी जानकारी यहां पर होती है।
  • Version: आपका मोबाइल कौन से एंड्रॉयड वर्जन पर चलता है उसकी जानकारी यहां पर होती है। जैसे कि एंड्रॉयड लॉलीपॉप, एंड्रॉयड 10 इत्यादि।
  • Device name: यहां पर आपके मोबाइल का नाम होता है।
  • Model: यहां पर आपके मोबाइल का मॉडल नंबर होता है।
  • Imei 1: यहां पर पहला आईएमइआई नंबर होता है।
  • Imei 2: यहां पर दूसरा आईएमईआई नंबर होता है।
  • Ip address: यहां पर आपके मोबाइल का आईपी ऐड्रेस होता है।

ऐसे ही कुछ अन्य ऑप्शन भी आपको अबाउट वाले ऑप्शन में जाने के पश्चात मिलते हैं, जिनकी अपनी अपनी अहमियत होती है।

यूटीएस ऑन मोबाइल पर टिकट बुक कैसे करे

FAQ :

मोबाइल का क्या नाम है ?

मोबाइल खरीदने के दरमियान जो आपको बॉक्स मिला था उसी बॉक्स के ऊपर आपके मोबाइल का नाम लिखा हुआ होता है।

गूगल मेरा मोबाइल कौन सा है ?

इसके जवाब में गूगल आपको अपने मोबाइल का अबाउट वाला ऑप्शन चेक करने की सलाह देता है।

मेरे मोबाइल का क्या नाम है ?

आपके मोबाइल का नाम आपके मोबाइल के बॉक्स के ऊपर लिखा हुआ होता है। इसके अलावा ब्लूटूथ पैयर करके भी आप अपने मोबाइल का नाम जान सकते हैं।

मेरे फोन की रैम कितनी है

आपके फोन की रैम आप मोबाइल के अबाउट फोन अथवा अबाउट वाले ऑप्शन में जाकर देख सकते हैं।

मोबाइल से रिज्यूम कैसे बनाये

Leave a Comment