सूर्य मित्र (Surya Mitra) योजना क्या है



भारत ने सौर ऊर्जा उत्पादन में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है | एक सर्वेक्षण के अनुसार भारत सबसे सस्ती सौर ऊर्जा का उत्पादन करने वाला देश है | वर्तमान समय में भारत में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल बहुत ही तीव्र गति से बढ़ रहा है, जबकि कुछ वर्ष पहले सौर ऊर्जा के बारे में बहुत ही कम लोग जानते थे, परन्तु अब गांव से लेकर शहरों तक सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जा रहा है |

केंद्र सरकार ने सौर उर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए सूर्य मित्र योजना की शुरुआत की है। आईये जानते है, कि सूर्य मित्र योजना क्या है?

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान

सूर्य मित्र योजना (Surya Mitra YojAna) का क्या मतलब है

केंद्र सरकार द्वारा सौर उर्जा को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से सूर्य मित्र योजना की शुरुआत की है | इस योजना के अंतर्गत युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को सोलर ऊर्जा कंपनियों में रोज़गार प्राप्त करना का अवसर प्राप्त होगा। इस ट्रेनिंग के माध्यम से युवाओं को अपना स्वयं का रोज़गार भी स्थापित करनें में मदद मिलेगी । जिससे सोलर पॉवर के क्षेत्र में रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे।

सूर्य मित्र योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों में सोलर पॉवर ट्रेनिग का आयोजन किया जा रहा है। आप भी अपने जिले के सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट सेंटर पर जाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

उन्नत भारत अभियान योजना क्या है

सूर्य मित्र योजना का उद्देश्य (Purpose Of Surya Mitra YojAna)

केंद्र सरकार द्वारा सोलर ऊर्जा से सम्बंधित जानकारी के प्रसार एवं सोलर सेक्टर के क्षेत्र में प्रशिक्षित युवाओं की संख्या को बढ़ाने के लिए सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। इस योजना का उद्देश्य सोलर पॉवर सेक्टर में अंडर ग्रेजुएट युवाओं को मुफ्त प्रशिक्षण के द्वारा ट्रेन्ड करना है। जिससे वे अपना स्वयं का रोज़गार स्थापित कर सकें अथवा किसी सोलर पॉवर से संबधित कंपनी में देश – विदेश में रोज़गार प्राप्त कर सकें।

अटल भूजल योजना क्या है

सूर्य मित्र की ट्रेनिंग के लिए पात्रता (Surya Mitra Traning Eligibility)

  • सूर्य मित्र योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण के लिए युवाओं की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक 10 वीं पास होने के साथ आईटीआई किया हुआ होना चाहिए।
  • इलेक्ट्रीशियन/फिटर /वायरमैन/ मैकेनिक/ शिट मेटल में से किसी एक में आईटीआई किये हुए युवाओं को वरीयता दी जाएगी।
  • इलेक्ट्रीशियन का अनुभव एवं सर्टिफिकेट प्राप्त युवाओं को योजना के तहत ट्रेनिंग में प्राथमिकता दी जाएगी।
  • सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की योग्यता पर खरे उतरने वाले आवेदकों में ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवक, युवतियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इस योजना में उच्च डिग्रीधारी युवा आवेदन नहीं कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) क्या है

ट्रेनिंग की अवधि (Traning Period)

सुर्य मित्र योजना एक रेजिडेंशियल प्रोग्राम है, जिसके अंतर्गत 600 घंटें अर्थात 90 दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा |  इस दौरान ट्रेनिंग ले रहे युवाओं से रहने और खाने का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा |

सूर्य मित्र योजना के लाभ

  • इससे देश में सोलर पॉवर सेक्टर के विकास में मदद मिलेगी।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित युवा अपना स्वयं का रोज़गार स्थापित कर सकते हैं।
  • सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के सर्टिफिकेट प्राप्त युवा सोलर पैनल मैन्युफैक्चर | डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली कंपनी में देश हीं नहीं विदेश में भी रोज़गार प्राप्त कर सकेंगे।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना क्या है

योजना का संचालन (Opreation Of Scheme)

इस योजना का संचालन राष्ट्रीय सौर उर्जा संस्थान द्वारा स्टेट नोडल एजेंसी के साथ मिलकर देश के विभिन्न क्षेत्र में सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम का स्पोंसेर्शिप मिनिस्ट्री आफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी, भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है।

पीएम स्वनिधि योजना क्या है

सूर्य मित्र योजना में आवेदन (Applying Process Of Surya Mitra YojAna)

देश भर सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रिय सौर ऊर्जा संस्थान द्वारा 100 से भी अधिक सेंटर स्थापित किये गये है। आप अपने राज्य के सेंटर में आवेदन कर सकते हैं।

सूर्य मित्र योजना से सम्बंधित जानकारी हेतु ऑफिसियल वेबसाइट

किसान रथ योजना क्या है

यहाँ पर आपको सूर्य मित्र योजना के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर दिया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी लोन योजना क्या है