डीसीए (DCA) डिप्लोमा क्या है



आज के इस डिजिटल युग में लगभग सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर का उपयोग किया जा रहा है | वर्तमान समय में जो शख्स कंप्यूटर चलाना नहीं जानता, उसे आज के ज़माने से काफी पीछे समझा जाता है | ऐसे में बहुत से छात्र यह निर्णय नहीं ले पाते है, कि आखिर उनके लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स उनके करियर को एक नई दिशा प्रदान कर सकता है |

आज हम आपको एक ऐसे ही कोर्स के बारें में जानकारी दे रहे है, जिसका नाम डीसीए (DCA) डिप्लोमा कोर्स है | यदि आपको इसके बारें में जानकारी नहीं है, तो डीसीए (DCA) डिप्लोमा क्या है, डीसीए का फुल फॉर्म और डीसीए के बारे में पूरी जानकारी आपको यहाँ विस्तार से दे रहे है |   

बीपीओ का क्या मतलब है

डीसीए का फुल फॉर्म (DCA Full Form)

डीसीए (DCA) का फुल फार्म “Diploma in Computer Application (डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन)” होता है | यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है, इस कोर्स के अंतर्गत कंप्यूटर एप्लीकेशन से सम्बंधित जानकारी प्रदान की जाती है | 

डीसीए डिप्लोमा का क्या मतलब होता है ?

डीसीए एक कंप्यूटर शिक्षा से सम्बंधित डिप्लोमा कोर्स है, जिसे कोई भी छात्र अपनी रूचि के अनुसार दसवीं, बाहरवी या ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं | इस कोर्स की समय अवधि 6 माह से 1 वर्ष तक होती है |  इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को कंप्यूटर चलाना सीखने के साथ-साथ कंप्यूटर की अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारें में जानकारी दी जाती है। इसके साथ-साथ आप कंप्यूटर से सम्बंधित सभी छोटी-मोटी समस्याओं को स्वयं ही हल कर सकते है |

इस कोर्स में छात्रों को कंप्यूटर की बेसिक नालेज के साथ-साथ प्रोग्रामिंग, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अलग-अलग एप्लीकेशन के अलावा कई अन्य दूसरे सॉफ्टवेयर पर कार्य करना सिखाया जाता है | यह एक ऐसा डिप्लोमा कोर्स है, जो भारत में लगभग सभी कंप्यूटर संस्थाओं में कराया जाता है | इस कोर्स को करनें के बाद आप सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में डाटा एंट्री आपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, एकाउंटिंग मेनेजमेंट आदि कई जॉब्स प्राप्त कर सकते है | 

WWW (डब्लू. डब्लू. डब्लू) क्या है

डीसीए डिप्लोमा हेतु योग्यता (DCA Diploma Course Qualification)

इस डिप्लोमा कोर्स को करनें के लिए छात्र को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कम से कम दसवीं पास होना आवश्यक है | सबसे खास बात यह है, कि इस कोर्स को आप पार्ट टाइम भी कर सकते है अर्थात इसके लिए अन्य कोई शर्त नहीं है | 

ईमेल आईडी कैसे बनाई जाती है

डीसीए कोर्स में शामिल विषय (Topics Covered By DCA Course)

इस कोर्स में आपको क्या-क्या पढ़ाया जाता है, इसकी जानकारी इस प्रकार है-

  • कंप्यूटर की बेसिक जानकारी (Basic Computer Information)
  • हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग (Hindi & English Typing)
  • नोट पैड  (Notepad)
  • वर्ड पैड (Wordpad)
  • सी ++ प्रोग्रामिंग (C++ Programming)
  • टैली (Tally)
  • एचटीएमएल कोडिंग (HTML Coding)
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (Software Engineering)
  • सॉफ्टवेयर हैकिंग (Software Hacking)
  • सिस्टम एनालिसिस और डिजाइंनिग (System Analysis and Design)
  • एमएस पेंट (MS Paint )
  • इंटरनेट की जानकारी (Internet Information)
  • आईटी सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी (IT Security)

कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बने

डीसीए कोर्स फीस (DCA Course Fees)

डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स फीस कंप्यूटर इंस्टीटूट में दी जानें वाली सुविधाओं के आधार पर अलग-अलग हो सकती है | हालाँकि यह फीस लगभग 5 हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक हो सकती है | कोर्स फीस की सटीक जानकारी आप कंप्यूटर सेंटर से प्राप्त कर सकते है |

इस कोर्स में आप अपना एडमीशन दिसम्बर और जून के अंत अर्थात 1 वर्ष में 2 बार ले सकते है | एडमीशन के लिए आपको 10th और 12th की मार्कशीट की फोटो कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ-साथ इंस्टीटूट के अनुसार फ़ीस जमा करनी होगी |

शेयर मार्केट क्या है

डीसीए कोर्स के बाद जॉब के अवसर (Job Opportunities After DCA Course)

सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या होता है

डीसीए कोर्स के बाद सैलरी (DCA Course Salary)

डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स करनें वाले लोगो को कंप्यूटर से सम्बंधित क्षेत्रो में विभिन्न प्रकार की जॉब कर सकते है | उनकी सैलरी उनकी योग्यता और कम्पनी पर निर्भर होती है | आपको बता दें, कि इस फील्ड में भी काफी अच्छी सैलरी मिलती है | इसका विवरण इस प्रकार है-

कंप्यूटर ओपरेटर 2 से 3 लाख रूपए वार्षिक
अकाउंटेंट1 से 2 लाख रूपए वार्षिक
सॉफ्टवेयर डेवलपर3 से 5 लाख रूपए वार्षिक
सी ++ डेवलपर4 से 6 लाख रूपए वार्षिक
वेब डिजाईनर4 से 5 लाख रूपए वार्षिक

DP Ka Full Form in Hindi

डीसीए कोर्स करने के फायदे (Benefits Of DCA Course)

  • यह एक ऐसा डिप्लोमा कोर्स है, जिसे गवर्नमेंट और नॉन-गवर्नमेंट संस्थाओं से मान्यता प्राप्त है।
  • इस कोर्स को करनें के बाद आपको कंप्यूटर की अच्छी जानकारी प्राप्त हो जाती है, जिसके कारण आपको जॉब आसानी से मिल जाती हैं।
  • डीसीए कोर्स करने के बाद आप सरकारी नौकरी में आवेदन कर सकते है, क्योंकि शासकीय सेवाओं में भी कंप्यूटर फील्ड के जानकार की आवश्यकता होती है |   
  • आप चाहें तो किसी साइबर कैफे में जॉब कर सकते हैं या अपना स्वयं का साइबर कैफे खोल सकते हैं |   

कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर कैसे बनें

यहाँ आपको डीसीए (DCA) कोर्स के बारे में बताया गया है | यदि इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर दिया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

डाटा एंट्री ऑपरेटर (DATA ENTRY OPERATOR) क्या है

Leave a Comment