बीसीए (BCA) कोर्स क्या है



आज के इस तकनीकी दौर में लगभग सभी क्षेत्रो में किसी भी कार्य को करने के लिए कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है | ऐसे में सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रो में रोजगार प्राप्त करनें के लिए कंप्यूटर में प्रशिक्षित व्यक्ति की मांग की जाती है | हालाँकि वर्तमान समय में कंप्यूटर से सम्बंधित अनेक प्रकार के कोर्स विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा कराये जाते है, परन्तु छात्र इस बात का निर्णय नहीं ले पाते है, कि आखिर उनके लिए करियर के अनुसार कौन सा कोर्स बेहतर होगा |

यदि आपने इंटरमीडियट अर्थात 12th की परीक्षा पास कर ली है और कंप्यूटर से सम्बंधित कोर्स करना चाहते है, तो बीसीए आप के लिए एक अच्छा कोर्स है | बीसीए (BCA) कोर्स क्या है, फुल फॉर्म और कोर्स फ़ीस के बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी दे रहे है |

सीए (CA) कैसे बने

बीसीए का फुल फर्म (BCA Full Form)

BCA का फुल फार्म “Bachelor of Computer Application (बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन)” होता है तथा हिंदी में बीसीए का फुल फार्म कंप्यूटर अनुप्रयोगो में स्नातक है | यह कोर्स कंप्यूटर साइंस में बीटेक / बीई के समकक्ष माना जाता है | इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के साथ-साथ डेटाबेस, डेटा संरचना आदि के बारें में पढ़ाया जाता है |           

बीसीए कोर्स का क्या मतलब होता है ?

बीसीए कोर्स के अंतर्गत छात्रों को कंप्यूटर साइंस और कंप्यूटर से सम्बंधित जानकारी प्रदान की जाती है | इस कोर्स की समय अवधि तीन वर्ष होती है, इस कोर्स के दौरान आपको सॉफ्टवेयर के साथ-साथ वेबसाइट बनानें के बारें में बताया जाता है |

इसके साथ ही वेबसाइट को डिजाइन करनें से सम्बंधित जानकारी दी जाती है |  कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए यह एक बेहतर कोर्स है, यदि आप चाहे तो इस कोर्स में आगे मास्टर डिग्री भी हासिल कर सकते है | आप यह कोर्स सरकारी या प्राइवेट कॉलेज से कर सकते है |

जज (JUDGE) कैसे बने ?

बीसीए करने के लिए योग्यता (Eligibility For BCA)

बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन अर्थात बीसीए कोर्स के लिए आपको 12th पास होना आवश्यक है | हालाँकि इस कोर्स के लिए कुछ कालेज साइंस सब्जेक्टस या 12th में मैथ्स या फिर कंप्यूटर साइंस मांगते है और कुछ शिक्षण संस्थान किसी भी स्ट्रीम से 12 वी पास छात्र का एडमीशन लेते है |

इसके लिए आपको एडमीशन से पहले कालेज के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी | बीसीए कोर्स के लिए 12वीं में कम से कम 45 या 50% अंक होनें आवश्यक है |    

सूचना का अधिकार अधिनियम (RTI)

बीसीए कोर्स की फीस (BCA Course Fees)

बीसीए कोर्स की फीस इस प्रकार है-

बीसीए कोर्स आप गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों प्रकार के कॉलेज से कर सकते है, परन्तु इन दोनों प्रकार के कालेजों में फीस के काफी डिफरेंस होता है | यदि आप यह कोर्स किसी गवर्नमेंट कालेज से करते है, तो इसकी फीस लगभग 15 हजार से 20 हजार रूपए के बीच होती है। जबकि प्राइवेट कॉलेज में यह कोर्स करनें में आपको 30 हजार से 1 लाख तक हो सकती है। सभी प्राइवेट कॉलेज की फीस कॉलेज के अनुसार अलग-अलग होती है |  

बीसीए के लिए अप्लाई कैसे करे (How To Apply For BCA)

इंटर अर्थात बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात आप बीसीए कोर्स करने के लिए आवेदन कर सकते है | इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना होता है, यदि आप इस परीक्षा में सफल हो जाते है, तो आप सरकारी कालेज में एडमीशन ले सकते है | अन्यथा आप किसी प्राइवेट कालेज में एडमीशन ले सकते है |   

ग्राम विकास अधिकारी (VDO) कैसे बने ?

बीसीए कोर्स कैसे करे (How To Do BCA Course)

बीसीए कोर्स का पाठ्यक्रम 3 वर्ष का होता है, इस कोर्स में

बीसीए कोर्स 3 वर्ष का होता है और इसमें कुल 6 समेस्टर होते हैं | प्रत्येक वर्ष आपको 2 पढ़ाये जाते है, जिसमें आपको प्रोजेक्ट भी सबमिट करना होता है | बीसीए कोर्स के अंतर्गत आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ-साथ एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर बनानें के साथ ही वेब डिजाइनिंग के बारे में पूरी जानकरी प्रदान की जाती है | 

बीएड (B.ED) कोर्स क्या है ?

बीसीए का पाठ्यक्रम (BCA Syllabus)

इस कोर्स के अंतर्गत आपको कंप्यूटर से सम्बंधित ऐसी सभी जानकारी प्रदान की जाती है, जिसकी सहायता से आप एक अच्छे प्रोग्रामर या वेब डिजाइनर बन सकते है |  इसमे आपको इन विषयों का अध्ययन कराया जाता है-

  • प्रोग्रामिंग सी लैंग्वेज (Programming C Language)
  • एचटीएमएल (HTML)
  • डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम (Data Base Management System)  
  • कंप्यूटर फंडामेंटल (Computer Fundamental)
  • मूल दृश्य (Visual Basic)
  • सिस्टम विश्लेषण और डिजाइन (Systems Analysis & Design)
  • संगठनात्मक व्यवहार (Organizational Behavior)
  • कंप्यूटर प्रयोगशाला और व्यावहारिक कार्य (Computer Lab & Practical Work)

इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करे (Apply For Internship)

बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स करनें के बाद आप किसी भी कंपनी में इंटर्नशिप कर सकते है | इंटर्नशिप के दौरान एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, वेबसाइट डिजाइनिंग में आपको पूरी तरह से परफेक्ट कर दिया जाता है | इन सभी चीजों को अच्छी तरह से सीखनें के बाद आप किसी भी कंपनी में जॉब कर सकते है |  

यदि आप आगे पढ़ना चाहते है, तो इस कोर्स में आप मास्टर डिग्री भी प्राप्त कर सकते है | इसके लिए आपको MCA अर्थात मार्शल ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स करना होगा | इस कोर्स के अंतर्गत एडवांस लेवल पर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, कंप्यूटर लैंग्वेज, वेब डिजाइनिंग,कंप्यूटर नेटवर्किंग, एप्लीकेशन ठीक करना, एप्लीकेशन बनाना आदि के बारे में सिखाया जाता है | इसमें आपसे प्रैक्टिकल वर्क अधिक करवाया जाता है | इस तरह से आप इस कोर्स को पूरा करने के बाद किसी बड़ी कंपनी में जॉब कर सकते है |

क्लर्क (CLERK) कैसे बने ?

बीसीए कोर्स के बाद जॉब के अवसर (Job Opportunities After BCA Course)

  • कम्प्यूटर प्रोग्रामर (Computer Programmer)
  • कम्प्यूटर सिस्टम एनालिस्ट ( Computer System Analyst)
  • डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन (Database Administration)
  • इनफार्मेशन सिस्टम मैनेजर (Information System Manager)
  • साफ्टवेयर डेवलपर या साफ्टवेयर पब्लिशर (Software Developer Or Software Publisher)
  • सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (System Administrator)
  • किसी भी कालेज या इंस्टिट्यूट में शिक्षक या लेक्चरर (Teacher Or Lecturer In Any Organisation Or Institute)

ग्राम प्रधान (GRAM PRADHAN) कैसे बने ?

वेतन (Salary)

बीसीए कोर्स को पूरा करने के बाद शुरुआत में आपको 25 हजार से 40 हजार रुपये तक  प्रतिमाह मिलते है। यदि आप गूगल (Google), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), फेसबुक (Facebook) आदि बड़ी कम्पनी में जब मिलती है, तो आपकी शुरुआत में सेलरी 50 हजार रुपये से 1 लाख तक हो सकती है |

बैंक पीओ (BANK PO) कैसे बने ?

प्रमुख शिक्षण संस्थान (Institute For BCA Course)

  • छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर |
  • रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली |
  • देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इंदौर |
  • माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल |
  • गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली |
  • अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली |
  • मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज, चेन्नई |
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, मुम्बई |
  • द आक्सफोर्ड कॉलेज ऑफ साइंस, बैंगलोर |
  • जेवियर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन, अहमदाबाद |

लेखपाल (LEKHPAL) कैसे बने

यहाँ आपको बीसीए (BCA) कोर्स की जानकारी से अवगत कराया गया है | इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप https://hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | अगर आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है |

पीसीएस (PCS) परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?

Leave a Comment