गोल्ड लोन (Gold Loan) क्या होता है



देश में ऐसे बहुत से लोग होते है, जिन्हे कभी-कभी पैसों की बहुत अधिक आवश्यकता हो जाती है | इसके बाद जब ऐसे लोगों के पास कोई रास्ता नहीं बचता है, तो वो किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए विचार करते है, ताकि उन्हें समय पर पैसा उपलब्ध हो सके और समय रहते उनका काम पूर्ण हो सके |

img-1


इसलिए अधिकतर लोग बैंक से होम लोन या गोल्ड लोन लेते है, क्योंकि ये ऐसे लोन होते है, जिनमे लोगों को जल्द पैसा प्रदान कर दिया जाता है और समय रहते वो अपना काम पूर्ण कर लेते है | इसलिए यदि आप भी गोल्ड लेने के विषय में विचार कर रहें है और आप गोल्ड लोन (Gold Loan) के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको गोल्ड लोन (Gold Loan) क्या होता है, गोल्ड लोन कैसे लिया जाता है ? इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |

होम लोन स्कीम (HOME LOAN SCHEME) क्या है

गोल्ड लोन (Gold Loan) का क्या मतलब होता है ?

गोल्ड लोन भी एक तरह का लोन होता है | यह एक ऐसा लोन होता है, जिसके तहत आप अपना सोना या सोने के आभूषण (जेवर) गिरवी (collateral) रख कर आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है | इसके बाद जब आप लोन का पूरा भुगतान कर देते हैं, तो आपका सोना या आभूषण आपको वापस फिर से दे दिया जाता है और वहीं यदि आप निर्धारित किये गए समय पर लोन का भुगतान नहीं करते, तो बैंक या लोन कंपनी आपके सोने को बेच कर अपना लोन वसूल लेती है | इसी वजह से ऐसा होने की संभावना होती है कि, आपको सिबिल स्कोर (CIBIL score) खराब होने के बावजूद गोल्ड लोन मिल जाए और यदि आपकी सिबिल स्कोर अच्छी नहीं है, तो आपको पर्सनल लोन नहीं प्रदान किया जाएगा | 



गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  1. निवास प्रमाण पत्र के रूप में |
  2. बिजली का बिल |
  3. टेलीफोन का बिल |
  4. पानी का बिल |
  5. राशन कार्ड |

पहचान प्रमाण पत्र के रूप में  

  1. पासपोर्ट
  2. वोटर ID कार्ड
  3. ड्राइविंग लाइसेंस
  4. आधार कार्ड

प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान क्या है

ब्याज दर स्कीम

जब आप कही से गोल्ड लोन लेते है, तो इससे पहले आपको इसके ब्याज के विषय में सही से जानकारी  होनी आवश्यक है | यदि आप गोल्ड लोन लेते है, तो गोल्ड लोन लेने पर व्‍यक्तिगत ऋण की तुलना में ब्‍याज दर कम होती है, वर्तमान समय में इसकी ब्याज दर 12 से 13 प्रतिशत के मध्य है |

गोल्ड लोन (Gold Loan) कैसे लिया जाता है ?

यदि आप गोल्ड लेना चाहते है, तो आप अपने नजदीक के सार्वजानिक या प्राइवेट बैंक से इसके नियम के विषय में सही से जानकारी प्राप्त कर सकते है और इसके आलावा आप इंटरनेट की सहायता से बैंक के ब्याजदर के विषय में सूचना आसानी से ले है, सही सूचना प्राप्त होने के बाद आप अपनी सुविधा के मुताबिक बैंक या संस्था का चयन कर ले, फिर बैंक कर्मचारी से पूरी जानकारी प्राप्त कर ऋण प्राप्त करने के लिए आवदेन कर सकते है | आवेदन के समय आपके पास आवश्यक दस्तावेजों का होना जरूरी होता है, इसके साथ-साथ आपके मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी और फिर बाद में आपके सोने की जाँच की जाएगी तत्पश्चात आप को धनराशि प्रदान कर दी जाएगी |

बट्टा खाता क्या होता है

गोल्ड लोन देने वाली प्रमुख कंपनी

बैंक ब्याज दर प्रोसेसिंग फीस
HDFC गोल्ड लोन 9.6% प्रतिवर्ष 0 से 0.5 फीसदी तक
मुथुट गोल्ड लोन 12% प्रतिवर्ष 0.25 से लेकर 1 फीसदी तक
मणप्पुरम गोल्ड लोन 14% प्रतिवर्ष
ICICI बैंक गोल्ड लोन 10.5% से 16.5% तक लोन ली गई राशि का 1% अमाउंट

गोल्ड लोन (Gold Loan) लेने के लिए नियम व शर्ते

गोल्ड लोन लेने के लिए कुछ नियम व शर्ते समय के अनुसार परवर्तित होती रहती है, यदि आप के पास एक लाख रुपए मूल्य का सोना है, तो उस पर आपको 70000 से 75000 हजार रूपये तक का आसानी से लोन प्रदान कर दिया जाएगा | प्रत्येक बैंक में ब्याज दर अलग- अलग हो सकती है, सरकार के निर्देश के अनुसार इसमें परिवर्तन होता रहता है |

पशुपालन के लिए लोन कैसे प्राप्त करे

यहाँ पर हमने आपको गोल्ड लोन (Gold Loan) लेने के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आप इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करे और अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही निवारण किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है