पशुपालन के लिए लोन कैसे प्राप्त करे



पशुपालन के लिए लोन कितना मिल सकता है: सरकार (Government) द्वारा जनता की रोजगार दिलानें और उनकी आय बढानें के उद्देश्य से प्रति वर्ष नई- नई योजनाएं लांच की जाती है | इसी प्रकार सरकार ने पशुपालन करने हेतु लोगों को लोन अर्थात ऋण (Loan) प्राप्त करनें की सुविधा उपलब्ध कराई है, जिससे बेरोजगार लोगो की संख्या में कमी लायी जा सके, और लोगो का अपना स्वयं का रोजगार प्राप्त हो सके |  हमारे देश में बहुत से लोगो को इसके बारें में जाकारी प्राप्त नही होती है, जबकि सरकार द्वारा इसका प्रचार- प्रसार कराया जाता है | यदि आप भी पशुपालन लोन लेना चाहते है, तो आप भी जानिए कि पशुपालन कैसे प्राप्त करे ? 

img-1


केंद्र सरकार व राज्य सरकार अपने अपने या सहयोगी रूप से किसानो के हित में विभिन्न प्रकार की योजना का संचालन करते है | देश में सफ़ेद क्रांति में वृद्धी हेतु किसानो को विभिन्न प्रकार की योजना के माध्यम से लाभ देने की कोशिश करते है जिससे भारत अधिक से अधिक मात्रा में दूध व अन्य डेरी उत्पादों का निर्माण करे और मांग की आपूर्ति करे | जैसे किसान क्रेडिट कार्ड योजना, किसान सम्मान निधि योजना व ई ग्राम पंचायत जैसी ढ़ेरो योजना भारत सरकार द्वारा किसानो के हित में चलायी जाती है| 

यदि आप सरकार द्वारा चलायी गयी स्कीम के तहत पशुपालन लोन (Pashupalan Loan) लेना चाहते है और पूरी प्रक्रिया जानना चाहते है कि कैसे आप ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म या रजिस्ट्रेशन के माध्यम से पोर्टल पर आवेदन करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से व पूरा पूरा पढ़े |

ग्राम प्रधान की शिकायत कैसे करे ?

पशुपालन लोन योजना

Table of Contents



Pashupalan Scheme in Hindi: इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने पशुपालन आधारित व्यवसायों में प्रगति व किसान भाइयो की आमदनी 2 गुनी करने के लिए विभिन्न प्रकार की पशुपालन योजनाये आरम्भ की है | ग्रामीण स्तर से हो या शहरी स्तर से, पशुपालन आधारित व्यवसाय लोगो को आकर्षित कर रहा है | इस क्षेत्र अच्छे अच्छे पढ़े लिखे लोग जो कि इंजीनियरिंग या मैनेजमेंट से ग्रेजुएट है, अपार सम्भावनाये तलाश रहे है |

यदि आप पशुपालन आधारित कोई व्यवसाय करना चाहते है या पशुपालन शुरू करना चाहते है और पूँजी की तालाश में है, जानना चाहते है कि सरकार द्वारा चलायी गयी Pashupalan Schemes कौन सी है, कौन से बैंक और संस्थाए Pashupalan Loan का आवंटन कर सकती है ? तो इस लेख के माध्यम से आपको पशुपालन के लिए लोन कैसे मिलेगा, क्या प्रक्रिया है और आपको जरूरी कागजात के रूप में क्या देना होगा, पशुपालन लोन स्कीम से सम्बन्धित सभी प्रकार के प्रश्न के उत्तर देने की भरपूर कोशिश करेगे |

बैंक में घर बैठे खाते कैसे खुलवाये ?

पात्रता 

निम्न में कोई भी पशुपालन लोन के लिए आवेदन के लिए योग्य है : –

  • किसान 
  • डेयरी/पशुपालक किसान |
  • SHG (स्वयं सहायता ग्रुप)
  • प्राइवेट कंपनी  |
  • एमएसएमई |
  • FPO.
  • सेक्शन 8 कंपनी  |

बिजनेस के लिए लोन कैसे प्राप्त करें

ऐसे प्राप्त करे पशुपालन लोन (Animal Husbandry Loan) 

बैंक में आवेदन करे 

यदि आप दुधारू पशुपालन, पौल्ट्री लेयर फ़ार्मिंग, पौल्ट्री ब्राइलर फ़ार्मिंग, भेड़ पालन, बकरी पालन, सूअर पालन, ऊन के लिए खरगोश पालन तथा काम करने वाले पशु के लिए लोन प्राप्त करना चाहते है तो आपको अपने बैंक में पशुपालन के लिए आवेदन करना होगा | जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म बैंक की शाखा से ही प्राप्त करना होगा व सही जानकारी भरकर बैंक की शाखा में ही जमा करना होगा |

यदि आपके द्वारा दी गयी जानकारी सही पायी गयी तो आपका पशुपालन लोन मंजूर हो जाएगा व बैंक आपको ऋण राशि आपके खाते में जारी कर देगा | एक बार आपके द्वारा लोन का उपयोग हो जाने के बाद, बैंक के अधिकारियो द्वारा आपके लिए लोन से किये गए कार्य का निरक्षण भी होगा | यदि लोन का उपयोग किसी ओर हित में उपयोग किया गया है तो आपके खिलाफ कार्यवाही भी हो सकती है |

पशुपालन लोन के लिए बैंक द्वारा अपेक्षित दस्तावेज़

पशुपालन लोन ब्याज दर कितना होता है ?

Pashualan Loan Interest Rate: अलग अलग बैंकों द्वारा अलग ब्याज़ दर पर पशुपालन लोन का आवंटन किया जाता है | लेकिन एक अनुमान अनुसार बैंक आपको करीबन 8 से 10 प्रतिशत वार्षिक की दर से ही Animal Husbandry loan देता है | 

अपनी फसल ऑनलाइन कैसे बेचे ?

पशुपालन के लिए सरकारी योजनाये (Government Schemes for Animal Husbandry)

केंद्र या राज्य सरकार द्वारा पशुपालन से सम्बंधित अनेक योजनाये संचालित की जा रही है, इसमें से कुछ योजनाओं को बंद कर दिया गया है, और कुछ योजनाओं के नाम और योजना के अंतर्गत मिलनें वाले लाभों को बढ़ाकर संचालित किया जा रहा है, इनमें से कुछ इस प्रकार है|

  • प्रधानमंत्री कामधेनु योजना |
  • पशुधन बीमा योजना |
  • चारा और चारा विकास योजना |
  • डेयरी विकास कार्ड योजना (चुने हुए राज्यों में लागू)
  • भेड़-बकरी पालन हेतु वित्तपोषण योजना |
  • मधुमक्खी पालन वित्तपोषण योजना |
  • रेशम उत्पादन के वित्तपोषण के लिए योजना |
  • मुर्गीपालन के लिए वित्तपोषण योजना |
  • मत्स्य विकास वित्तपोषण हेतु योजना |
  • अच्छी नस्ल के दुधारू पशुओं हेतु वित्तपोषण योजना |

FAQ

पशुपालन लोन कहाँ से प्राप्त करे ?

आरबीआई द्वारा सूचित बैंकों के द्वारा लोन प्राप्त किया जा सकता है |

क्या KCC से भी पशुपालन ऋण की सुविधा उपलब्ध है ?

जी, हाँ | आप अपने किसान क्रेडिट कार्ड से भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते है |

इस पूरी पोस्ट में हमने आपको Pashupalan Loan प्राप्त करनें के बारें में बताया | यदि आपके मन इसे पढ़ने के बाद किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, तो आप  https://hindiraj.com/ पर विजिट कर सकते है, साथ ही हमारे कमेंट बॉक्स के माध्यम से सम्पर्क  कर सकते है |

कृषि विधेयक (Farm Bill) क्या है ?