सफल व कुशल नेता (पॉलिटिशियन) कैसे बने ?



क्या आप राजनीति में आना चाहते हैं और सफल नेता (Leader) बनना चाहते हैं लेकिन समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे शुरुआत की जाए। इसके अलावा अगर आप किसी राजनीति पार्टी से जुड़े हैं और तेजी से आगे बढ़कर अच्छे नेता नेता बनना चाहते हैं या राजनीति में करियर बनाना चाहते हैं और समझ में नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं और कौन सा रास्ता चुनू। अगर यह सारे सवाल आपके दिमाग में हैं तो यह पोस्ट आपके सभी सवालों का जवाब दे सकता है।

क्योंकि आज मैं जो फॉर्मूला आपके साथ शेयर करने जा रहा हूं वह कुशल एवं सफल नेता बनने का सीक्रेट है | जिसे भूतकाल में कई सारे सफल राजनेताओं द्वारा इस्तेमाल किया गया और आज भी इसका उपयोग देश के लीडर्स करते है। यदि राजनीति में सफल राजनेता बनना है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको नेता (Leader) कैसे बने, नेता बनने के लिए जरूरी स्किल, नेता बनने की योग्यता, नेता की सैलरी, सफल नेता बनने की टॉप सीक्रेट के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

बीजेपी (BJP) का फुल फॉर्म क्या है

क्या नेता (Leader) बनने के लिए कोई शैक्षणिक योग्यता या शिक्षित होना जरूरी है?

Table of Contents

  • जी नहीं नेता बनने के लिए कोई डिग्री या कोर्स करने की जरूरत नहीं होता है | लेकिन कई ऐसे कोर्स है जिसको पूरा करने के बाद आप सफल नेता बन सकते है।
  • नेता बनना कोई आसान काम नहीं है। खासकर भारत में हर गली और मोहल्ले में नेता बनने की होड़ मची हुई है। कुशल एवं सफल नेता बनने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।
  • लेकिन अगर आपके परिवार में कोई सफल नेता है तो आपको राजनीति में करियर बनाना आसान हो सकता है। अगर आपका पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीति से जुड़ा हुआ है तो आपको राजनीति में जल्दी सफल होने की संभावना बढ़ जाती है बड़ी पार्टियां आपको सहयोग करते है |

नेता (Leader) क्या होता है ?

नेता का मतलब लीडर होता है यानी कि लोगों को लीड करने वाला। लोगों की समस्याओं को अपनी समस्या मानते हुए उनका समाधान के लिए रास्ता निकालना नेता का काम होता है। जो लोगों की समस्या को सरकार के पास पहुंचाता है उसे नेता कहा जाता है। नेता बनने के लिए सबसे पहले आपको अच्छा इंसान बनना पड़ेगा ताकि लोग आप पर विश्वास कर सके |

नेता (Leader) के कर्तव्य ?

अगर आपको नेता (Leader) बनना है तो यह जानना बेहद जरूरी है कि नेता के कर्तव्य क्या होते हैं। अगर आप इन कर्तव्य को सही से निर्वहन करेंगे तो आप सफल नेता बन सकते है।

  • लोगो की समस्या को हल करना |
  • महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे के ऊपर कानून बनाना और कानून में बदलाव करना |
  • दुख और सुख की घड़ी में जनता के साथ रहना |
  • योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देना |
  • जनता को उनके दुश्मनों से रक्षा करना।

नेता (Leader) बनने के फायदे?

अगर आप नेता बनते है तो कई फायदे मिलते है जिसको निचे दर्शाया गया है |

  • समाज में इज्ज़त |
  • प्रशाशनिक शक्ति (पॉवर)
  • ग्रीन कोरिडोर |
  • फ्री में महल, गाडी, मोबाइल फ़ोन इत्यादि |
  • शानो शौकत भरी जिन्दगी |
  • अच्छा बेतनमान |
  • जिंदगी भर पेंसन |
  • आवागमन के लिए सरकारी वाहन |

सफल व कुशल नेता (पॉलिटिशियन) कैसे बने ?

भारत में लाखों लोग नेता बनने के लिए जद्दोजहद करते रहते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि नेता कैसे बने जिसकी वजह से वह राजनीति के क्षेत्र में अपना करियर सफल नहीं बना पाते हैं। अधिकतर लोग यह मानते है कि जिसके परिवार में पहले से नेता है वही केवल नेता बन सकते हैं लेकिन ऐसा बात नहीं है। इस क्षेत्र में नए-नए लोग भी सफल नेता बनते हैं।

दोस्तों सफल एवं कुशल नेता दो तरीकों से बन सकते हैं। पहले तरीके के अनुसार पढ़ाई करके भी नेता बना जा सकता है जबकि दूसरे तरीके में पढ़ने की जरूरत नही पड़ता है फिर भी आप सफल नेता बन सकते हैं।

पढ़ाई करके नेता (Leader) कैसे बने?

  • पढ़ाई करके नेता बनना बहुत ही मुश्किल काम है इसके लिए आपको शुरुआती चरणों से ही इस क्षेत्र में तैयारी शुरू कर देना चाहिए।
  • स्कूली शिक्षा – नेता बनने के लिए स्कूली शिक्षा का बेहद महत्वपूर्ण योगदान होता है| आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ लोगों को अपनी ओर आकर्षित करना सीखें। इसके लिए स्कूल में सामाजिक कार्य करते रहे|
  • स्नातक और मास्टर डिग्री – 12वीं करने के बाद छात्र को समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंधों इत्यादि में ग्रेजुएशन और मास्टर डिग्री करना चाहिए।
  • अन्य डिग्री – स्नातक या मास्टर डिग्री करने के अलावा आप कानून की पढ़ाई, मास कम्युनिकेशन, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि कोर्स कर सकते हैं।
  • इसके बाद इन्हीं अन्य कोर्स में महारत हासिल करने के बाद बड़ी राजनीतिक पार्टी में काम करें। कई बड़ी पार्टियों को कानूनी सलाहकार, सोशल मीडिया मार्केटिंग, इनफ्लुएंसर की जरूरत होता है जिसमें आप योगदान देकर बड़े नेता से संपर्क बना सकते हैं। जिसके बाद खुद भी नेता बन सकते है।
  • उदाहरण के लिए – भारत के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी में बतौर कानूनी सलाहकार के रूप में वर्षो तक काम किया इसके बाद उन्होंने सफल नेता बनकर लोगों के दिलों पर राज किया है।

महापौर किसे कहते है

सफल एवं कुशल नेता (Leader) कैसे बने बने? राजनीति में करियर कैसे बनाएं?

सफल नेता बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित स्किन होने चाहिए जिससे आप आसानी से नेता बन सकते हैं।

  • बेस्ट कम्युनिकेशन स्किल |
  • लोगों को समझाने की बेस्ट स्किल |
  • निर्णय लेने की क्षमता |
  • युवावस्था में राजनीतिक की समझ |
  • राजनीतिक पार्टी के कार्यशैली को समझे |
  • रैली में भाग लेना सीखे |
  • प्रदर्शन के लिए तैयार रहना |
  • समाज के बीच लोकप्रिय होना |
  • कॉलेज या यूनिवर्सिटी में चुनाव लड़ना |
  • धैर्य और संयम रखना |
  • आकर्षित बातें बोलने का गुण |
  • युवावस्था में राजनीतिक की समझ |
  • अगर आप सफल नेता बनना चाहते हैं तो बचपन से ही किताबें, समाचार पत्र, मोबाइल के जरिए राजनीति ज्ञान को समझना चाहिए।
  • किशोरावस्था में ही राजनीति ज्ञान बढ़ाने के लिए अपने स्कूल, चौक चौराहे पर होने वाले राजनीतिक चर्चा में भाग लेना चाहिए।
  • इसके अलावा लोगों की समस्याओं को समाधान का प्रयास करते रहना चाहिए। जिससे आपकी कार्यशैली में विकास आए।
  • किशोरावस्था में देश की सभी बड़ी पार्टियों के इतिहास और लोकतांत्रिक देशों के इतिहास को भलीभांति समझना चाहिए जिससे आने वाले समय में आपको लाभ हासिल हो।

बेस्ट कम्युनिकेशन स्किल

नेता बनने के लिए आपके पास बेस्ट कम्युनिकेशन स्किल होना चाहिए। जिससे लोगों से संवाद करने में कोई कठिनाई ना हो। बेस्ट कम्युनिकेशन स्किल से राजनीतिक पार्टियों को भी अपने मुरीद बना सकते हैं।

लोगों को समझाने की बेस्ट स्किल

नेता बनने के लिए आपको अपनी बातें को अच्छी तरह से समझाना आना चाहिए जिससे कि अपनी बात को लोग अपने दिल में उतार सके | अपनी इस स्किल की मदद से आप अपने विचारों को लोगों के पास पहुंचा सकते हैं।

निर्णय लेने की क्षमता

राजनीति में सफल बनाना है तो निर्णय लेने की क्षमता को मजबूत करना होगा। नेता बनने के बाद कई बार ऐसी परिस्थिति पैदा हो जाती है कि दो विकल्प में से एक विकल्प का चयन करना होता है ऐसे में निर्णय लेने की क्षमता का परीक्षण होता है।

रैली में भाग लेना सीखे

नेता बनने के लिए शुरुआती दिनों में सभी बड़ी एवं छोटी पार्टियों की रैली में हिस्सा लेने से आपको ज्ञान हासिल होता है। सभी पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं के उत्साह और अपने एजेंडा को लोगों तक पहुंचाने के लिए समय-समय पर रैली का आयोजन करती है | आप उन रैलियों में हिस्सा लेकर उनके विचार और एजेंडा को समझ सकते है।

अगर आपको जल्दी नेता बनना है तो उन रैलियों में अपनी हिस्सेदारी को मजबूत करने के इरादे से अपने आसपास के लोगों को एकत्रित करके एक संगठन के रूप में हिस्सा लें | जिससे पार्टी के नेताओं की नजर आपके उपर रहे। नजर में आने के बाद आपको उन नेताओं से संपर्क बना सकते हैं जो बाद में आपको लाभप्रद साबित होगा।

धैर्य और संयम रखना सीखे

नेता (Leader) बनने के लिए सबसे पहले आपको धैर्य संयम सीखना पड़ेगा। नेता बनने के बाद कई लोग आपकी बातें और विचार का विरोध कर सकते हैं लेकिन सफल नेता बनने के लिए सहनशीलता से विरोधियों का सामना कर सकते हैं नहीं तो कई लोग आपको आसानी से भड़काकर गलत कार्य करवा सकते है जिससे आप मुसीबत में पड़ सकते हैं।

सभी राजनीतिक पार्टियों के बारे में जानें

राजनीति में आने से पहले अपने क्षेत्र और राष्ट्रीय स्तर की सभी पार्टियों के बारे में जानकारी एकत्रित करें। आप सभी पार्टियों के अध्यक्ष, उनके सिद्धांत, कर्तव्य और एजेंडा को समझना चाहिए। सभी पार्टी अलग अलग विचारधारा के अनुरूप कार्य करता है। आपको यह जानना चाहिए कि किस विचारधारा के कारण पार्टी अपना वर्चस्व बड़ा कर रहा है। आप की विचारधारा से किसी दूसरी पार्टी की विचारधारा मेल खाता है तो उस पार्टी से आप जुड़ सकते है।

स्टूडेंट विंग ज्वॉइन करें

कई ऐसे नेता सफल हुए जो शुरुआती दिनों में स्टूडेंट विंग में कार्य किया है। आपको भी अपनी विचारधारा के अनुसार किसी बड़ी पार्टी के स्टूडेंट विंग को ज्वाइन करना होगा | इससे राजनीतिक में आने का प्रथम चरण भी कहा जा सकता है।

इन स्टूडेंट विंग में ज्वाइन होकर आप विश्वविद्यालय में छात्र संघ के लिए चुनाव लड़ सकते हैं जिसमें पार्टी आपका मदद करता है। इनर स्टूडेंट विंग में ज्वाइन होकर इमानदारी पूर्वक कार्य करें जिससे कि पार्टी के नेताओं को आपके ऊपर विश्वास बना रहे।

प्रदर्शन के लिए तैयार रहना

अगर आप नेता (Leader) बनने की इच्छा रखते हैं तो हमेशा प्रदर्शन के लिए तैयार रहना होगा। चाहे वह प्रदर्शन सरकार की गलत नीतियां, लोगों की समस्या को सरकार के पास पहुंचाने के लिए प्रदर्शन या स्टूडेंट के लिए प्रदर्शन करना हो इन प्रदर्शन की वजह से आप लोगों की नजर में बने रहेंगे।

ध्यान रहे गलत तरीकों से प्रदर्शन करने से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है तथा कुछ प्रदर्शन में धैर्य और साहस का परिचय देना होता है नहीं तो अप्रिय घटना भी हो जाता है जिसका जिम्मेदार आप बन सकते हैं।

समाज के बीच लोकप्रिय होना

वही लोग सफल नेता बन पाते हैं जो अपने क्षेत्र की जनता में काफी लोकप्रिय रहते हैं। लोकप्रिय होने के लिए आप समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल कार्यक्रम और समाज सेवा का कार्य करके अपने क्षेत्र की जनता का विश्वास जीत सकते हैं। आपको लोकप्रिय होने के लिए अपने क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

सभी व्यक्ति (चाहे आप का विरोधी ही क्यों न हो) से अच्छे संबंध बनाकर रखना चाहिए। आपके आसपास के सभी समस्याओं को बिना भेदभाव किये बिना हल करने का प्रयास करेंगे तो आप लोकप्रिय हो सकते हैं।

डिप्टी सीएम का मतलब क्या होता है

क्षेत्र के सभी नेता ( Leader) से संपर्क बनाए

नेता ( Leader) बनने के लिए अपने क्षेत्र के सभी छोटे एवं बड़े नेता से संपर्क बनाना चाहिए। जिससे उन नेताओं से राजनीती ज्ञान आपको सीखने को मिलता रहेगा। दूसरे नेताओं से संपर्क बनाने से आपको लोगों की समस्याओं को हल करने में ज्यादा मदद मिलेगा।

कॉलेज या विश्वविद्यालय में चुनाव लड़े

जल्दी सफल नेता बनने के लिए आप अपने क्षेत्र के कॉलेज या विश्वविद्यालय में होने वाले चुनाव में हिस्सा लेना है। आप छात्रों के प्रतिनिधित्व करते हुए छात्र संघ का चुनाव जीत सकते हैं। छात्र संघ का चुनाव जीतने के बाद सभी बड़ी पार्टियां आपके ऊपर नजर बनाए रखेगी और आपसे संपर्क करेगी। अगर आप की विचारधारा उन पार्टी से मेल खाती है तो उससे जुड़ कर बड़ा नेता बन सकते हैं।

  • नेता बनने के लिए कौन कौन से गुण होने चाहिए?
  • सफल नेता बनने के लिए नीचे निम्नलिखित गुण दिए गए हैं।
  • सफल नेता हमेशा निडर होते हैं।
  • नेता बनने के लिए विनम्र और मृदुभाषी होना पड़ेगा।
  • नेता बनने के लिए आत्मविश्वास होना चाहिए।
  • सफल नेता लोगों की निंदा नहीं करते हैं।
  • लोगों के प्रति अच्छा व्यवहार अपनाना चाहिए।
  • सफल नेता बनने के लिए गोल सेट करना होगा और उन गोल पर आगे बढ़ते रहना होगा।
  • नेता और जनता के बीच ज्यादा दूरी नहीं होना चाहिए।

नेता ( Leader) की सैलरी

नेता की सैलरी की बात करें तो शुरुआती दिनों में आपको किसी प्रकार का सैलरी नहीं मिलेगा। लेकिन आप लोकप्रिय होकर विधायक, मंत्री,  मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के पद पर काबिल हो जाते हैं तो आपको 50 हजार से 2 लाख की सैलरी मिल सकता है। इसके अलावा नेता को कई तरह के भत्ते दिए जाते हैं जिनमें मकान भत्ता, गाड़ी भत्ता, टेलीफोन भत्ता और बिजली भत्ता शामिल है।

नेता (Leader) बनने के लिए महत्वपूर्ण तथ्य

  • हमेशा जनता की सेवा करने वाला सफल नेता बनता है |
  • नेता बनने के लिए विशेष शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं होती।
  • नेता जिंदगी भर नही बने रह सकते है |
  • भारत में नेता को सेलेब्रेटी जैसा रुतबा मिलता है |
  • सभी नेता ओं की सैलरी एकसमान नहीं होती ।

बीजेपी मेंबर कैसे बने

Leave a Comment