मोहल्ला क्लीनिक क्या है



दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में रहने वाले लोगों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उनके घर के पास में ही देने के लिए सरकार के द्वारा कुछ वर्ष पूर्व मोहल्ला क्लीनिक योजना की शुरुआत की गई थी। 

जहां पर अनुभवी डॉक्टरों द्वारा लोगों की सामान्य बीमारियों की चेकिंग की जाएगी और उन्हें उचित दवाइयां दी जाएंगी, ताकि लोग घर के पास में ही अपनी सामान्य बीमारियों का इलाज करवा सके और उससे छुटकारा पा सके। आइए विस्तार से जानते हैं कि दिल्ली में चल रहे “मोहल्ला क्लीनिक क्या है | Mohalla Clinic में मिलने वाली सुविधा व Mohalla Clinic की शुरुआत कब हुई थी।

एमआर (MR) कैसे बने ?

मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) क्या है ?

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश पर दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक खोलने की शुरुआत की गई थी। शुरुआत में प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में 1000 मोहल्ला क्लीनिक  में खोलने का लक्ष्य बनाया गया था परंतु वर्तमान समय में भी दिल्ली सरकार के द्वारा इस लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सका है।

क्योंकि दिल्ली में अभी तक कुछ ही ऐसे इलाके हैं जहां पर सिर्फ 110 मोहल्ला क्लीनिक ओपन किए गए हैं। हालांकि अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा अपने आगे के कार्यकाल में इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए फिर से प्रयास किए जा रहे हैं।

मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत | Foundation of mohalla clinic foundation

राजधानी दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक की शुरुवार वर्ष 2015 में की गई थी। जिसमें मरीजों को 110 दवा और 212 डायग्नोस्टिक टेस्ट की सेवाएं दिल्ली सरकार के द्वारा बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाती है। मोहल्ला क्लीनिक के द्वारा तकरीबन 20 लाख लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाती है।

 परंतु अभी भी देश की तकरीबन 89 प्रतिशत आबादी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अपनी जेब से ही पैसे इलाज के लिए खर्च करती है। क्योंकि भारत में अभी तक मात्र सिर्फ 17 प्रतिशत लोग हैं जिन्होंने हेल्थ इंश्योरेंस करवा कर के रखा है।

मोहल्ला क्लीनिक का उद्देश्य

आम आदमी सरकार के द्वारा दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक खोलने के उद्देश में लोगों को फ्री में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना शामिल था, ताकि लोगों को अपने स्वास्थ्य के लिए जरूरी दवाइयों को ढूंढने के लिए यहां-वहां भटकने की बिल्कुल भी आवश्यकता ना पड़े।

मोहल्ला क्लीनिक की विशेषताएं

मोहल्ला क्लीनिक को मोहल्ला क्लीनिक योजना भी कहा जाता है। इसके अलावा इसे प्रायमरी हेल्थ सेंटर भी कहा जाता है। मोहल्ला क्लीनिक में बुखार, जुखाम जैसी मामूली बीमारियों से छुटकारा दिलाने के लिए सर्विस डॉक्टर के द्वारा दी जाती है। 

इसके अलावा मोहल्ला क्लीनिक की स्टार्टिंग होने से गवर्नमेंट हॉस्पिटल में जो सामान्य दवाइयां होती है उसे लेने के लिए लोगों की भीड़ भी नहीं लगती है।

वही दिल्ली के ऐसे मोहल्ले जहां पर लोगों को दवाइयों को लेकर के काफी अधिक परेशानी उठानी पड़ती थी वहां पर सरकार के द्वारा मोहल्ला क्लीनिक को शुरू किया गया है, ताकि लोग अपनी बीमारियों का समय पर चेकअप करवा सके और उसके इलाज के लिए उचित मेडिसिन प्राप्त करके बीमारियों से छुटकारा पा सके।

मोहल्ला क्लीनिक की टाइमिंग | Mohalla Clinic Timing

पहली शिफ्ट सभी क्षेत्रों के लिए सुबह 8:00 बजे से लेकर के दोपहर 2:00 बजे तक चलेगी। यह टाइमिंग सोमवार से लेकर के शनिवार तक की है। हालाँकि कुछ स्थानों पर मोहल्ला क्लीनिक दो शिफ्ट में चलते हैं, जहां पर पहली शिफ्ट की टाइमिंग सोमवार से लेकर के शनिवार सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक होती है जिसमें 2 घंटे मोहल्ला क्लिनिक बंद रहता है और फिर शाम को 4:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक मोहल्ला क्लीनिक शुरू होता है। 

सरकार द्वारा यह समयसीमा इसलिए तय की गई है ताकि  इसकी वजह से भीड़ से छुटकारा मिलेगा और लोग भी अपने समय के हिसाब से चेकिंग या फिर ट्रीटमेंट के लिए जा सकेंगे।

मोहल्ला क्लीनिक में होने वाले कार्य

लोग जिस जगह पर रहते हैं उसे मोहल्ला कहते हैं और उसी मोहल्ले में एक छोटी सी जगह पर एक क्लीनिक ओपन किया जाता है, जहां पर एक डॉक्टर बैठता है जो गरीब लोगों का और बीमार लोगों का बिल्कुल मुफ्त में ट्रीटमेंट करता है और लोगों को बहुत ही कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी की हेल्थ सर्विस उपलब्ध करवाता है।

मोहल्ला क्लीनिक में डायग्नोस्टिक, मेडिसिन और फ्री टेस्ट की सुविधा उपलब्ध रहती है। यहां पर निश्चित समय के लिए डॉक्टर आते हैं और उसी निश्चित समय में पेशेंट को अपने आप को दिखाना होता है और उचित ट्रीटमेंट लेनी होती है।

न्यूरोलॉजी (Neurology) क्या है ?

मोहल्ला क्लीनिक में उपलब्ध फ्री टेस्ट की सूची | Mohalla Clinic Free Test

  • Urine routine- pH, specific gravity, sugar, protein, and microscopy.
  • Urine Nicroalbimin.
  • Stool routine.
  • Stool occult blood.
  • Hemoglobin (Hb)
  • Total Leucocytic Count (TLC)
  • Differential Leucocytic Count (DLC)
  • E.S.R.
  • Total Red Cell count with MCV, MCH, MCHC, DRW.
  • Complete haemoglobin/CBC, Hb, RBC count and indices, TLC, DLC, Platelet, ESR, Peripheral smear examination.
  • Platelet count.
  • Reticulocyte count.
  • Absolute Eosinophil count
  • Packed Cell Volume.
  • Peripheral Smear examination.
  • Smear for Malaria parasite.
  • Bleeding time.
  • Osmotic fragility test.
  • Bone marrow smear examination.
  • Bone marrow smear examination with iron stain.
  • Bone marrow smear examination and cytochemistry
  • Activated partial Thromboplastin Time (APTT)
  • Rapid test for Malaria (card test)
  • WBC cytochemistry for leukemia – complete panel.
  • Bleeding disorder panel- PT, APTT, Thrombin Time Fibrinogen, D-Dimer/FDP.
  • Factor Assays- Factor IX
  • Platelet Function Test.
  • Tests for hypercoagulable states- Protein C, Protein S, Antithrombin
  • Tests for lupus anticoagulant.
  • Tests for Antiphospholipid antibody IgG, IgM (for cardiolipin and B2 Glycoprotein)
  • Thalassemia studies (Red Cell indices and Hb HPLC)
  • Tests for Sickling/Hb HPLC.
  • Blood group and Rh type.
  • Cross match.
  • Coomb’s Test (direct)
  • Coomb’s Test (indirect)
  • 3 cell panel- antibody screening for pregnant females.
  • 11 cells panel for antibody identification.
  • HBs Ag
  • HCV
  • HIV I and II
  • VDRL
  • Rh Antibody titer
  • Platelet concentrate
  • Random Donor Platelet (RDP)
  • Single Donor Platelet (SDP- Aphresis)
  • Routine- H & E
  • Special stain.
  • Paraffin section.
  • Parraffin section.
  • Pap smear
  • Body fluid for malignant cells
  • FNAC.
  • FISH.
  • Blood Glucose Random.
  • 24 hours urine for proteins, sodium, creatinine.
  • Blood Urea Nitrogen.
  • Serum Creatinine
  • Urine Bile Pigment and Salt.
  • Urine Urobilinogen
  • Urine Ketones.
  • Urine Occult Blood.
  • Urine total proteins.
  • Rheumatoid Factor test.
  • Bence Jones protein.
  • Serum Uric Acid.
  • Serum Bilirubin total & direct.
  • Serum Iron.
  • CRP
  • CRP Quantitative.
  • Body Fluid (CSF/Ascitic Fluid etc.) •Sugar, Protein, etc.
  • Albumin
  • Creatinine Clearance.
  • Serum cholesterol.
  • Total Iron Binding Capacity.
  • Glucose (fasting & PP)
  • Serum Calcium – Total.
  • Serum Calcium – Ionic.
  • Serum Phosphorus.
  • Total Protein Alb/Glo Ratio.
  • IgG
  • IgM
  • IgA
  • ANA
  • Ds DNA
  • SGPT
  • SGOT
  • Serum amylase
  • Serum Lipase
  • Serum Lactate
  • Serum Magnesium
  • Serum Sodium
  • Serum Potassium
  • Serum Ammonia
  • Anemia Profile
  • Serum Testosterone
  • Imprint Smear From Endoscopy
  • Triglyceride
  • Glucose Tolerance Test (GTT)
  • CPK
  • Foetal Haemoglobin (HbF)
  • Prothrombin Time (PT)
  • L>D>H>
  • Alkaline Phosphatase
  • Acid Phosphatase
  • CK MB
  • CK MB Mass
  • Troponin I
  • Troponin T
  • Glucose Phosphate Dehydrogenase (G, ^PD)
  • Lithium
  • Dilantin (phenytoin)
  • Carbamazepine
  • Valproic acid
  • Ferritin
  • Blood gas analysis
  • Blood gas analysis with electrolytes
  • Urine pregnancy test
  • Tests for Antiphospholipid antibodies syndrome
  • Hb A1 C
  • Hb Electrophoresis/ Hb HPLC
  • Kidney Function Test.
  • Liver Function Test.
  • Lipid Profile (total cholesterol, LDL, HDL, treiglycerides)
  • Serum iron
  • Total Iron Binding Capacity
  • Serum Ferritin
  • Vitamin B12 assay
  • Folic Acid Assay
  • Extended Lipid Profile (total cholesterol, LDL, HDL, treiglycerides, Apo A1, Apo B, Lp(a))
  • Apo A1
  • Apo B
  • Lp (a)
  • CD 3, 4 and 8 counts
  • CD 3, 4 and 8 percentage
  • LDL
  • Homocysteine
  • HB Electrophoresis
  • Serum Electrophoresis
  • Fibrinogen
  • Chloride
  • Magneisum
  • GGTP
  • Lipase
  • Fructosamine
  • Β2 microglobulin
  • Creatinine clearance
  • PSA- Total
  • PSA- Free
  • AFP
  • HCG.
  • CA 125
  • CA 15.3
  • Vinyl Mandelic Acid
  • Calcitonin
  • Carcioembryonic antigen (CEA)
  • Immunofluorescnence
  • Direct (Skin and kidney disease)
  • Indirect (antids DNA Anti Smith ANCA)
  • VitD3 assay
  • Serum Protein electrophoresis with immunofixation electrophoresis (IFE)
  • BETA-2 Microglobulin assay.
  • Anti-cycliocitrullinated peptide (Anti CCP)
  • Anti-tissue transglutaminase antibody.
  • Serum Erythropoetin.
  • ACTH
  • T3, T4, TSH
  • T3
  • T4
  • TSH
  • LH
  • FSH
  • Prolactin.
  • Cortisol.
  • PTH (Paratharmone)
  • C-Peptide.
  • Insulin.
  • Progesterone.
  • 17-DH Progesterone.
  • DHEAS.
  • Androstenedione.
  • Growth Hormone.
  • TPO.
  • Throglobulin.
  • Hydatic Serology.
  • Anti-Sperm Antibodies.
  • HPV serology.
  • Rota Virum serology.
  • PCR for HIV.
  • Chlamydae antibody.
  • Brucella serology.
  • Urinary copper.
  • Serum homocystine.
  • Serum valproatelevel.
  • Serum phenol barbitone level.
  • Coagulation profile.
  • Serum lactate level.
  • Basic studies including cell count, protein, sugar, gram stain, India Ink, preparation and smear for AFP.
  • Bacterial culture and sensitivity.
  • Fungal culture.
  • Malignant cells.
  • Viral culture.
  • Lactate.
  • Osmolality urine.
  • Osmolality serum.
  • Urinary serum.
  • Urinary sodium.
  • Urinary chloride.
  • Urinary potassium.
  • Urinary calcium.
  • Thyroid binding globulin.
  • 24-hour urinary free cortisol.

AAP (आम आदमी पार्टी) की Membership कैसे प्राप्त करे ?

मेरे पास में मौजूद मोहल्ला क्लीनिक | Mohalla Clinic Near Me

अगर आप भी मोहल्ला क्लिक में अपनी ट्रीटमेंट करवाने के लिए जाना चाहते हैं तो आप मोहल्ला क्लीनिक की आधिकारिक वेबसाइट (https://mohallaclinic.in/) से टोल फ्री नंबर पर फोन करके अपने पास में मौजूद मोहल्ला करने के बारे में पता कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो गूगल मैप पर भी मोहल्ला क्लीनिक को सर्च कर सकते हैं और नेविगेट करके मोहल्ला क्लीनिक तक पहुंच सकते हैं।

मोहल्ला क्लीनिक का हेल्पलाइन नंबर | Mohalla Clinic Toll Free Number

मोहल्ला क्लीनिक का हेल्पलाइन नंबर 112 है। इस नम्बर पर फोन करके आप दिल्ली पुलिस की सहायता ले सकता है अथवा एंबुलेंस को बुला सकते हैं या फिर आप घर के पास में मौजूद मोहल्ला क्लीनिक के बारे में भी पता कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए मोहल्ला क्लीनिक की आधिकारिक वेबसाइट http://mohallaclinic.in को विजिट करें।

मोहल्ला क्लीनिक पूरी तरह से डिजिटलाईज्ड (Mohallaclinic.in)

जितने भी मोहल्ला क्लिनिक दिल्ली में चालू हुए हैं उन सभी को सरकार के द्वारा डिजिटलाईज्ड करने पर काफी तेजी के साथ काम किया जा रहा है। 

मोहल्ला क्लीनिक में उपलब्ध टेबलेट के द्वारा पेशेंट और उनकी बीमारी से संबंधित जानकारियों को स्टोर किया जाता है। ताकि डॉक्टर को सिर्फ एक क्लिक करने से ही पेशेंट और उसकी बीमारी की हिस्ट्री के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो सके और वह बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मरीज को दे सके।

FAQ: 

मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत कब हुई थी ?

साल 2015 

मोहल्ला क्लीनिक योजना कौन से राज्य में चल रही है ?

दिल्ली 

मोहल्ला क्लीनिक के अंतर्गत कितनी दवा दी जा रही है ?

110 

मोहल्ला क्लीनिक में डायग्नोस्टिक टेस्ट की संख्या कितनी है ?

212

OT Technician Kaise Bane

Leave a Comment