(Fake) प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना



देश में बेरोजगारी की बढ़ती हुई समस्याओं को देखते हुए केन्द्र सरकार योजनाओं के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है। अब सरकार युवाओं के साथ महिलाओं को विशेष रूप से आगे बढ़ाने पर जोर दे रही है।



इसी क्रम में सरकार ने प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना की शुरुआत की है, यह योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें महिलाओं को विशेष लाभ देने की घोषणा की गयी है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को 5 लाख रूपये का लाभ दिया जायेगा। तो आईये जानते है, कि प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना क्या है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी लोन योजना क्या है

प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना क्या है (Pradhanmantri Dhan Lakshmi Yojana)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश की मध्यम वर्गीय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना की शुरूआत की गयी है|  देश की ऐसी महिलाये जो अपना स्वयं का व्यवसाय,स्वरोजगार शुरू करना चाहती है, उन्हें प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा 5 लाख रूपये तक का लोन दिया जायेगा, जिससे वह अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सकती है | सबसे खास बात यह है कि इस राशि पर आपको कोई ब्याज नहीं देना होगा, और आपके द्वारा ली गयी राशि पर जो भी ब्याज बनेगा वह सरकार द्वारा वहन किया जायेगा | योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि सीधे केंद्र सरकार की तरफ से लाभार्थी महिला के बैंक अकाउंट में दी जाएगी | लोन के रूप में ली गयी यह राशि आपको 30 वर्षों में वापस करना है | प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना के अंतर्गत देश की गरीब और मध्यम वर्गीय महिलाओ को लाभांवित किया जायेगा |



किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है

प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना हेतु पात्रता (Eligibility Criteria for PM Dhan Laxmi Scheme)

  • प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना के अंतर्गत सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती है|
  • योजना हेतु आवेदन करनें वाली महिला मूल रूप से भारतीय नागरिक होनी चाहिए।
  • महिला के पास गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड होना अनिवार्य है।
  • इस योजना के अंतर्गत सिर्फ 18 से 55 आयु वाली महिला ही आवेदन कर सकती है।
  • योजना हेतु आवेदन करनें वाली महिला के पास किसी प्रकार कि संपत्ति नहीं होनी चाहिए अन्यथा योजना का लाभ नही ले सकती है।

होम लोन स्कीम (HOME LOAN SCHEME) क्या है

PM DHAN LAXMI SCHEME के लिए आवश्यक दस्तावेज

पशुपालन के लिए लोन कैसे प्राप्त करे

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (Online Apply Process)

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://wcd.nic.in/ ओपन करे |
  • होम पेज पर आपको ‘धन लक्ष्मी योजना रजिस्ट्रेशन’ का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको रजिस्टेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आप को रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे- नाम,पता, पति का नाम, आयु आदि भरनी होंगी।
  • सभी जानकरी भरने के बाद, आपको ‘Submit’ के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपका पंजीयन/आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

राशन कार्ड की नई सूची ऑनलाइन कैसे देखें

प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना से लाभ (Benefit Of  PM DhanLaxmi Scheme)

  • इस योजना के अंतर्गत माध्यम तथा गरीब वर्ग की महिलाओ को अपना खुद का व्यवसाय आरम्भ करने के लिए 500000 रूपए तक का लोन प्राप्त होगा |
  • इस योजना के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बननें का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा |
  • महिलाओं के आत्मनिर्भर होनें से उन पर होने वाले अत्याचारों पर रोक लगेगी |
  • महिलाओं के रहन सहन के स्तर में काफी सुधार आएगा |
  • महिलाएं इस ऋण पर ब्याज नहीं देना होगा और महिलाए इस लोन को 30 वर्षो तक लौटा सकती है ।

एलपीजी गैस सब्सिडी ऑनलाइन कैसे चेक करे

योजना से सम्बंधित समस्या समाधान हेतु (Scheme Related Problem Solving)

योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप दिए गए टोल फ्री नंबर और ईमेल आईडी पर मेल करके संपर्क कर सकते है |

  • कार्यालय – शास्त्री भवन, नई दिल्ली
  • टोल फ्री नंबर – 011-23381611
  • आधिकारिक वेबसाइट -https://wcd.nic.in/
  • ईमेल आईडी -nic-mwcd@gov.in

बाल श्रमिक विद्या योजना क्या है

यहाँ आपको प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर दिया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

गरीबी रेखा क्या है