UP Property and Marriage Registration



उत्तर प्रदेश अभी तक लोगो को संपत्ति और विवाह पंजीकरण (Marriage Registration) जैसे कार्यों के लिए सरकारी कार्यालयों के अनेको चक्कर लगानें पड़ते थे, इसके बावजूद भी कार्य समय पर हो जायेगा इसकी कोई गारंटी नहीं होती है | लोगो की इस प्रकार की समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा यूपी सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण की सुविधा स्टाम्प एवं पंजीकरण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट (IGRSUP) पर ऑनलाइन शुरू कर दी है |

इसके लिए अब लोगो को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगानें होंगे | स्टाम्प एंड रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर संपत्ति और विवाह पंजीकरण कैसे करे ? इसके बारें में आपको यहाँ स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी जा रही है | 

आवास प्रमाण पत्र

उत्तर प्रदेश सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण की जानकारी (एक दृष्टि में)

योजनाIGRSUP Registration 2021 
शुरू की गयीमुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी
विभागस्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग
लाभऑनलाइन सेवा
उद्देश्यउत्तर प्रदेश सम्पत्ति एवं विवाह रजिस्ट्रेशन
लाभार्थीआम जन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://igrsup.gov.in/

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना

यूपी सम्पत्ति पंजीकरण क्या है (What is UP Property Registration)

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार  द्वारा आम जनता को ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से IGRSUP यूपी सम्पत्ति पंजीकरण का शुभारम्भ किया है | आपको बता दें, कि यह एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसकी सहायता से राज्य के नागरिक संपत्ति पंजीकरण (Property Registration), विवाह पंजीकरण (Marriage Registration), डीड सर्टिफिकेशन कॉपी, बारह साला आदि जैसे कार्य ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है |

आपको बता दें, कि स्टाम्प और राजस्व विभाग दो अधिनियमों – पंजीकरण अधिनियम 1908 और भारतीय स्टाम्प अधिनियम 1899 पर कार्य करता है। भारतीय स्टाम्प अधिनियम के अंतर्गत लेखपत्रों के लिए स्टाम्प शुल्क विभाग द्वारा पहले से ही निर्धारित होते है, जिसके आपको पंजीकरण के दौरान भरना होता है।

Sukanya Samriddhi Yojana

यूपी सम्पत्ति पंजीकरण के अंतर्गत मिलनें वाली सुविधाएँ (Facilities available under UP Property Registration)

उत्तर प्रदेश सम्पत्ति पंजीकरण के अनुसार, इसकें अंतर्गत 5 प्रकार की सुविधाएँ आती हैं। इन सुविधाओं के अनुसार जो शख्स इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, वह ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर पंजीकरण करवा सकते है | इसके लिए आवेदक को IGRSUP की आधिकारिक वेबसाइट igrsup.gov.in पर जाना होगा |  यूपी सम्पति पंजीकरण के अनुसार  पांच प्रकार की मिलनें वाली सुविधाएं इस प्रकार है-

  • ऑनलाइन आवेदन की सुविधा (Online Application Facility)
  • औद्योयोगिकी सम्पति पंजीकरण हेतु निवेश मित्र वेबसाइट (Nivesh Mitra Website for Industrial Property Registration)
  • सम्पति पंजीकरण हेतु अप्वाइंटमेंट की सुविधा (Appointment Facility for Property Registration)
  • सम्पति को ऑनलाइन खोजने की सुविधा (Online Property Search Facility)
  • सम्पति का सम्पूर्ण विवरण (Full Description of Property)

Love Jihad (लव जिहाद) क्या है

सम्पति पंजीकरण पोर्टल का उद्देश्य (Purpose of Property Registration Portal)

  • इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिको को स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की सभी  सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराना ।
  • नागरिक अपनी संपत्ति पंजीकरण के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल ऑनलाइन सुविधा के शुरू होने से राज्य के नागरिको के समय की भी बचत होगी ।
  • यूपी सरकार एवं नागरिकों के मध्य पारदर्शिता को बढ़ावा देना ।
  • पहले लोगो को अपनी सम्पति का पंजीकरण करवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, परन्तु अब लोग घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से पंजीकरण करवा सकते है ।
  • इस ऑनलाइन पोर्टल की मदद से आम नागरिक, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की सेवाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
  • सबसे बड़ा लाभ यह होगा, कि इससे सरकारी विभाग व नागरिकों के मध्य पारदर्शिता बढ़ेगी।

रियल एस्टेट (Real Estate) क्या होता है

उत्तर प्रदेश सम्पत्ति पंजीकरण हेतु दस्तावेज (Documents for UP Property Registration)

  • ऑनलाइन बने हुए आवेदन पत्र की प्रति |
  • आवेदक का उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होनें का प्रमाण | 
  • सम्पति को बेचने और खरीदने वाले लाभार्थी के पहचान पत्र |
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो |
  • गवाहों के पहचान पत्र |
  • निवास प्रमाण पत्र |
  • जमीन के कागज़ात |
  • मोबाइल नंबर |

प्रॉपर्टी या संपत्ति कार्ड क्या है

संपत्ति पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (Online Application Process for Property Registration)

  • सबसे पहले आवेदक को अधिकारिक वेबसाइट https://igrsup.gov.in/ पर जाना होगा |
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको  Online Property Registration’ के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामनें संपत्ति पंजीकरण का फार्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज कर आगे बढ़े पर क्लिक करे |
  • सफलता पूर्वक पंजीकरण करनें के पश्चात आपको एक आवदेन क्रमांक मिलेगा, भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले और अब अगले चरण के लिए आगे बढ़े पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपको अपनें आवेदन क्रमांक के माध्यम से बनाये गये पासवर्ड से लॉग इन करना होगा | यहाँ सभी जानकारी सही-सही दर्ज करनें के पश्चात सबसे अंत में Submit पर क्लिक करे |

प्रॉपर्टी डीलर (PROPERTY DEALER) कैसे बने

यूपी विवाह पंजीकरण की जानकारी (UP Marriage Registration)

हमारे राज्य में आज भी ऐसे कई नागरिक है, जिनका विवाह पंजीकरण नहीं हुआ है | हालाँकि अभी तक इसके लिए लोगो को विभागीय कार्यालयों में जाना पड़ता है परन्तु अब इस सुविधा के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपना मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते है | इसके लिए आपको स्टाम्प एवं रेजिस्टशन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन यूपी विवाह पंजीकरण (UP Marriage Registration) फॉर्म भरकर आसानी अपने मैरिज सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है |

उत्तर प्रदेश में कितने जिले है   

विवाह पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents for Marriage Registration)

स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग पर विवाह पंजीकरण कैसे करे  (Marriage Registration Process at IGRSUP Portal)

  • आवेदक को सबसे पहले IGRSUP की आफिशियल वेबसाइट https://igrsup.gov.in/ पर जाना होगा |
  • अब आपके सामनें होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको ‘विवाह पंजीकरण’ में ‘आवेदन करे’ के लिंक पर क्लिक करना होगा |

डिस्ट्रीब्यूटर (Distributor) कैसे बनें

  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको ‘नवीन आवेदन प्रपत्र भरे’ पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें विवाह पंजीकरण का फार्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गयी जानकारी दर्ज कर ‘सुरक्षित करे’ पर क्लिक करे |
  • इस प्रकार आप बड़ी आसानी से यूपी विवाह पंजीकरण कर सकते है |      

हैसियत प्रमाण पत्र क्या होता है

Leave a Comment