वैक्सीन पासपोर्ट क्या है



कोरोना वायरस की समस्या पूरे विश्व में फैली हुई है, जिसका प्रकोप भारत में भी बहुत अधिक देखने को मिला है | कोरोना की दूसरी लहर में विश्व के अन्य देशों की तुलना में भारत में बहुत अधिक नुक्सान देय रही है | भारत में कोरोना की रोकथाम के लिए और उसपर पूर्णतः नियंत्रण पाने के लिए देश में निर्मित वैक्सीन को भारत के सभी नागरिकों को लगाने के लिए योजना बनाई गई है, जो भारत सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों, निजी अस्पतालों और गांवों और कस्बों में वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम बहुत तेजी से चल रहा है | इसी बीच जो लोग कोरोना वैक्सीन लगवा चुके है, और देश और राज्य अनलॉक की ओर बढ़ रहे है |

देश के जिन लोगों का टीकाकरण हो चुका है, उनके लिए सरकार द्वारा वैक्सीन पासपोर्ट जारी करने की योजना बनाई गई है | यह पासपोर्ट इस बात का प्रमाण होगा कि आप कोविड 19 का एक सुरक्षा कवच हासिल कर चुके है, जिसके बाद आप इस पासपोर्ट का प्रयोग पब, रेस्तरा, जिम सेण्टर, स्पोर्ट्स क्लब या फिर किसी सार्वजानिक स्थल पर कर सकते है | यदि आप भी वैक्सीन पासपोर्ट क्या है, What is Vaccine Passport Explained in Hindi, इसके बारे में जनना चाहते है तो इसके बारे में बताया गया है |

कोरोना वायरस (Coronavirus) क्या है

वैक्सीन पासपोर्ट (Vaccine Passport) क्या है

अभी तक आपने पासपोर्ट शब्द का प्रयोग केवल विदेश यात्रा के दौरान प्रयोग होने वाले दस्तावेज़ के बारे में सुना होगा, जो आपको किसी भी देश की यात्रा करने में बहुत जरूरी होता है | पासपोर्ट आपको विदेशों में आपकी पहचान का भी मुख्य दस्तावेज़ मतलब कि आपकी पहचान को बताता है | पासपोर्ट का प्रयोग विश्व के सभी देश करते है, जो एक सरकारी नियमों को पूरा करने के बाद ही जारी किया जाता है | इसी बीच कोरोना महामारी के चलते भी वैक्सीन पासपोर्ट (Vaccine Passport) शब्द आपने सुना होगा, इसका प्रयोग आप देश में लॉक डाउन और अनलॉक के समय कर सकते है |

वैक्सीन पासपोर्ट (Vaccine Passport) आप देश में कही भी यात्रा के दौरान या फिर किसी सार्वजानिक स्थल पर जाने पर कर सकते है | यह पासपोर्ट आपके लिए इस बात का प्रमाण होगा कि आप कोरोना वैक्सीन लगवा चुके है, अब आपको अन्य लोगों की तुलना में इससे खतरा कम है | यह पासपोर्ट सरकार द्वारा उन्हीं लोगों के लिए जारी किया जायेगा, जो वैक्सीन लगवा चुके है, परन्तु इसके अलावा कोविड में सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का भी पालन करना जरूरी होगा, जिसके अंतर्गत मास्क , सैनिटाइजर और हैण्डवाश का प्रयोग करना होगा |

ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Tank) क्या है

वैक्सीन पासपोर्ट की शुरुआत

सर्वप्रथम इसके बारे में चर्चा वर्ष 2021 जनवरी में टूरिज्म क्राइसिस कमेटी (Tourism Crisis Committee) ने स्पेन में एक बैठक के दौरान की थी | इस चर्चा में इस बात की सहमति बनी थी कि किसी भी सार्वजनिक यात्रा के लिए आवश्यक दस्तावेजों में वैक्सीन पासपोर्ट (Vaccine Passport) को सबसे मुख्य दस्तावेजों में मान्यता दी जाए। वैक्सीन लगाने के बाद लोगों को एक सर्टिफिकेट (Certificate) दिया जाए, जिससे यह पता चले कि यात्रा करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से सुरक्षित है और उससे अन्य किसी को खतरा नहीं है | अब देखा जाये तो लगभग सभी देशों में वैक्सीन सर्टिफिकेट (Vaccine Certificate) देने की शुरुआत की जा चुकी है | इसके अलावा देखने वाली बात यह है कि दुनिया के सभी देश वैक्सीन पासपोर्ट की सुविधा को किस तरह लागू करते हैं।

इसी की तर्ज पर इजरायल ने “ग्रीन पास” की व्यवस्था की है, जो वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति को जारी किया है | इस पास के अंतर्गत इजरायल के नागरिक थिएटरों, कंसर्ट हॉल्स, रेस्टोरेंट और बार में प्रवेश कर सकते है, जिनके पास यह पास मौजूद नहीं है और नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके लिए जुर्माना और सजा के भी प्रावधान है |

CoWIN Covid-19 Vaccine Registration Online

यहां आपको वैक्सीन पासपोर्ट (Vaccine Passport) के विषय में जानकारी दी गई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ऑक्सीमीटर क्या होता है

Leave a Comment