एसीपी (ACP) ऑफिसर कैसे बने



ACP Police Hindi

एसीपी को भारतीय पुलिस अधीक्षक में उच्च रैंक प्राप्त होती है | ACP और DSP में किसी भी प्रकार का अंतर नहीं होता है दोनों का रैंक Department समान्य होता है, दोनों की वर्दी पर 3 स्टार (stars)  लगे हुए है | ACP  का यह पद पुलिस का एक हिस्सा होता है | जो एक provincial police force से  जुड़ा हुआ होता है |  यह एक सम्मानजनक  पद होता है, जिसमें व्यक्ति को सम्मान के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी प्रदान की जाती है | यदि आप भी एसीपी (ACP) ऑफिसर बनना चाहते है, तो यहाँ आपको एसीपी (ACP) ऑफिसर कैसे बने, योग्यता, आयु, तैयारी, सैलरी की  पूरी जानकारी दी जा रही है |

यदि भारत में रहकर पुलिस विभाग के जरिये अपनी सेवा देना चाहते है तो कृप्या इस लेख को पूरा पढ़े व हमे अपने विचार कमेंट के माध्यम से जरूर बताये | देश में पुलिस विभाग में जाने के लिए सबसे बड़ी परीक्षा आईपीएस होती है जोकि यूपीएससी हर साल मई या जून में आयोजित करता है जिसका फॉर्म फरवरी में आयोग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से लाया जाता है | यह भारत जैसे देश में सिविल सेवा में पुलिस की सबसे बड़ी परीक्षा होती है जिसके माध्यम से बड़े बड़े ऑफिसर देश के लिए तैयार किये जाते है जैसे एसपी, कमिश्नर आदि |

डीएसपी (DSP) कैसे बनें

एसीपी (ACP) आफिसर कैसे बने  | How to Become ACP in Police

इसे हिंदी भाषा में  ‘सहायक पुलिस आयुक्त’ कहा जाता है | जैसे एसीपी को 3 स्टार प्राप्त होते वैसे ही डीएसपी को भी 3 स्टार ही प्राप्त होते हैं, जबकि एसीपी की रैंक डीएसपी की रैंक से बड़ी होती है| एसीपी की रैंक आईपीएस लेवल की रैंक होती है | आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति के माध्यम से एसीपी रैंक  दी जाती है, इसके साथ ही आप इस रैंक  को डीएसपी  के पद से भी प्राप्त कर सकते है ।  इस पद को प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को हर संभव प्रयास करने होते हैं, जिसके बाद वो इस पद को प्राप्त करने  में सफल हो पाते है |

एसीपी (ACP) का फुल फॉर्म | ACP Ka Full Form

एसीपी का फुल फॉर्म ” Assistant Commissioner Of Police” (असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस) होता है | जिसे हिंदी भाषा  में सहायक पुलिस आयुक्त कहते है |

एसीपी ऑफिसर बनने के लिए योग्यता | ACP Eligibility

सहायक पुलिस आयुक्त अथवा एसीपी बनने के लिए आवेदन करनें वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक होना आवश्यक होता है |

शारीरिक योग्यता (Physical Fitness for ACP)

एसीपी बनने के लिए नियम के मुताबिक,  अभ्यर्थी की लम्बाई 165 सेमी और छाती 85 सेमी होनी आवश्यक होती है | महिला वर्ग के अभ्यर्थियों की लम्बाई 150 सेमी  तक होनी चाहिए |

एसीपी ऑफिसर बनने हेतु आयु सीमा | ACP Age limit

एसीपी ऑफिसर  बनने के लिए अभ्यर्थी की  न्यूनतम  आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु  32 वर्ष  होनी चाहिए|  इसके अलावा OBC  अभ्यर्थियों के लिए सरकार की तरफ से लगभग 3 साल की  छूट प्रदान की जाती है  और SC /ST अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट दी जाती है |

नोट: एसीपी पोस्ट की योग्यता के लिए आप हल साल आने वाले सिविल सर्विस का नोटिस देख सकते है जिसके माध्यम से आपको आयु, फिजिकल दक्षता आदि के बारे में सही प्रकार से जानकारी प्राप्त होगी |

एसीपी ऑफिसर बनने हेतु चयन प्रक्रिया  | ACP Selection Procedure

एसीपी ऑफिसर के परीक्षा का आयोजन  राज्य लोक सेवा आयोग (UPPSC) व यूपीएससी द्वारा किया जाता है,  जो तीन चरणों में आयोजित की जाती है | जो इस प्रकार से है –

  1. प्रारम्भिक परीक्षा (Pre Exam)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  3. साक्षात्कार (Interview)

प्रारम्भिक परीक्षा (Pre Exam)

एसीपी बनने  के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले प्रारम्भिक परीक्षा में शामिल होना होता है, जिसमें सामान्य अध्ययन के दो प्रश्न पत्र हल कराये जाते है,  प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए 200 अंक निर्धारित किये जाते है | प्रत्येक प्रश्न पत्र को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को  दो घंटे का समय  दिया जाता है |

एनआईए क्या है ? NIA Officer कैसे बने

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

जो अभ्यर्थी प्रारम्भिक परीक्षा  में सफलता प्राप्त लेते हैं तो उन्हें दूसरे चरण के अंतर्गत मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाता है, जिसमें अभ्यर्थियों को 6 प्रश्न पत्र हल  करने होते है | इन विषयों में भारतीय भाषा के लिए 300 अंक , अंग्रेजी 300 अंक, निबंध 200 अंक, जनरल स्टडी 300 अंक, वैकल्पिक विषय के लिए अंक दो डिजिट में निर्धारित किये जाते है |

क्र.स.विषय      अंक
1.सामान्य अध्ययन पेपर -1200
2.सामान्य अध्ययन पेपर -2200
3.सामान्य अध्ययन पेपर -3200
4.सामान्य अध्ययन पेपर -4200
5.सामान्य हिंदी150
6.निबंध150

साक्षात्कार (इंटरव्यू)

प्रारम्भिक  परीक्षा और मुख्य परीक्षा में  सफलता प्राप्त कर लेने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम चरण में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है,  जिसका आयोजन आयोग द्वारा किया जाता है, साक्षात्कार में अभ्यर्थी की योग्यता का आकलन होता है, जिसके लिए 250 अंक निर्धारित किये जाते  है | इसके बाद साक्षात्कार में सफलता प्राप्त कर लेने वाले अभ्यर्थियों को इस पद के लिए नियुक्त कर लिया जाता है |

एसीपी ऑफिसर की सैलरी  | ACP Salary

एसीपी ऑफिसर को प्रतिमाह लगभग ₹20,200 से 40,800 तक के बीच में सैलरी प्रदान की जाती है और इसके साथ ही ग्रेड पे 2400 तक  प्रदान किया जाता है | इसके अलावा एसीपी अधिकारी को रहने के लिए सरकारी बंगला ही प्रदान किया जाता है, जिसमें कुक, चपरासी और अन्य स्टाफ की सुविधा दी जाती है, फ्री टेलीफोन की सुविधा के साथ बिजली भी फ्री उपलब्ध होती है । एसीपी ऑफिसर सरकारी यात्राएं भी फ्री  में कर सकता है।

यहाँ पर हमनें आपको एसीपी ऑफिसर बनने के विषय में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि  आपको इससे  सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप  अपने विचार या सुझाव कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है | इसके साथ ही आप अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो www.hindiraj.com पर विजिट करे |

CBI Officer कैसे बने