डीएसपी (DSP) कैसे बनें



डीएसपी को हिंदी में उप पुलिस अधीक्षक कहते है, यह पुलिस विभाग में एक ऊंचा पद होता है | इस पद पर जो व्यक्ति होता है, उसे पुलिस विभाग में अनेकों अधिकारों की जिम्मेदारी सौंपी जाती  है, जिसके आधार पर वह किसी भी क्षेत्र में पहुंचकर निरीक्षण  कर सकता है | DSP banne के लिए अभ्यर्थियों का चयन राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है |

इस पद में उम्मीदवार को सम्मान के साथ-साथ  अच्छा वेतन भी दिया  जाता है | यदि आप भी डीएसपी बनना चाहते है, तो यहाँ पर आपको  डीएसपी (DSP) कैसे बनें, योग्यता, आयु, चयन प्रक्रिया, सैलरी, की विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |

सीआईडी (CID) ऑफिसर कैसे बने

डीएसपी (DSP) किसे कहते है?

पुलिस विभाग में अनेकों पद होते है, जिनमें से डीएसपी का  भी एक पद होता है | यह पद एक अधिकारी का होता है | डीएसपी का फुल फॉर्म “Deputy Superintendent of Police” होता है, जिसका हिंदी अर्थ ‘उप पुलिस अधीक्षक’ होता है | इसके लिए राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है |

डीएसपी (DSP) बनने के लिए योग्यता

डीएसपी (DSP) बनने के लिए अभ्यर्थी को किसी स्नातक की परीक्षा में सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है, क्योंकि इसके बाद ही अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते है | इसके साथ ही जो अभ्यर्थी स्नातक के अंतिम वर्ष  की पढ़ाई कर रहें है वो अभ्यर्थी भी परीक्षा में शामिल हो  सकते है, लेकिन अंतिम वर्ष वाले अभ्यर्थियों को  डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय उत्तीर्ण का अंक पत्र देना होगा |

सैलरी

एक DSP को वेतन बैंड 15600-39100 सैलरी दी जाती है और साथ ही डीएसपी  को ग्रेड पे 5400 के साथ सैलरी प्राप्त होती है |

डीएसपी (DSP) के पद के लिए आरोही क्रम  

उप पुलिस अधीक्षक (DSP) → अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) → पुलिस अधीक्षक (SP) → वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) → पुलिस महानिरीक्षक (DIGP) → पुलिस महानिरीक्षक (IGP) → अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) → पुलिस महानिदेशक (DGP) आदि है |

IPS Officer क्या होता है ? 

चयन प्रक्रिया

डीएसपी (DSP) की परीक्षा का आयोजन राज्य लोकसेवा आयोग के द्वारा किया जाता  है, इस परीक्षा को तीन भागों में विभाजित किया गया है | जो इस प्रकार हैं-

प्रारम्भिक परीक्षा (Pre Exam)

डीएसपी बनने के लिए अभ्यर्थियों को पहले चरण में प्रारम्भिक परीक्षा पास करनी होती है,  इस परीक्षा में जनरल स्टडी के प्रश्न पूछे जाते है जिसके लिए 150 अंक निर्धारित किये गए है, इसमें वैकल्पिक विषय 300 अंक का दिया जाता है |

मुख्य परीक्षा (Main Exam)

जो अभ्यर्थी प्रारम्भिक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेते है, तो उन्हें  मुख्य परीक्षा में  शामिल किया जाता है |  इस परीक्षा में अनिवार्य विषय के अंतर्गत भारतीय भाषा के लिए 300 अंक निर्धारित किये गए हैं और अंग्रेजी में 300 अंक, निबंध 200 अंक, जनरल स्टडी 300 अंक, वैकल्पिक विषय के लिए अंक दो डिजिट में निर्धारित किये गए है |

साक्षात्कार (Interview)

प्रारम्भिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम चरण में  साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, जिसका आयोजन आयोग द्वारा होता  है, इसमें भाग लेने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को आयोग द्वारा निर्धारित समिति के सामने साक्षात्कार देना होता  है, इसमें अभ्यर्थी से कुछ प्रश्न पूछे जाते है और साथ ही में अभ्यर्थी की मानसिक स्तर की जाँच की जाती है | इसके बाद जो अभ्यर्थी  इसमें  सफलता प्राप्त कर लेते है, उन्हें डीएसपी पद के लिए नियुक्त कर लिया जाता है |

अभ्यर्थी ऐसे करें परीक्षा की तैयारी 

  • इस परीक्षा की अच्छे ढंग से तैयारी करने के लिए अभ्यर्थी को पूर्व वर्षों में पूछे गए प्रश्न पत्र को हल करके देखना चाहिए |
  • इसके लिए आप इंटरनेट की भी सहायता ले सकते है |
  • अभ्यर्थी इसकी तैयारी के लिए कोचिंग भी कर सकते है  |
  • अभ्यर्थी को फिजिकल टेस्ट के लिए परीक्षा में शामिल होने से छ: महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए और इसके साथ ही सुबह उठकर व्यायाम  करना चाहिए, ताकि उनका दिमाग बहुत ही अच्छा रहें और वो अच्छे से पढ़ाई कर सके |
  • परीक्षा की तैयारी पाठ्यक्रम के मुताबिक़ की जाती है |

यहाँ पर हमने आपको डीएसपी बनने के सपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आपको इससे  सम्बंधित  अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप  www.hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | इसके साथ ही यदि आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है | हम आपके प्रश्नो और सुझावों का इन्तजार कर रहें है |

Free IAS PCS Coaching के लिए ऑनलाइन पंजीकरण