Doorstep Banking in Hindi



देश में आम आदमी की बैंकों तक पहुँच बनानें के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नें डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस (Internet Banking at Your Doorstep) की शुरुआत की है । इस सर्विस का सबसे अधिक लाभ बैंक के ऐसे ग्राहकों को होगा, जो बैंक आने-जानें में असमर्थता महसूस करते है | आरबीआई नें लोगो की इस समस्या को देखते हुए बैंकों को बुनियादी बैंकिंग (Doorstep Banking Meaning) सेवाएं देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने की सलाह दी थी, जिसके बाद सरकार नें इस पर एक्शन प्लान तैयार किया ।

img-1


आपको बता दें, कि डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस इन्हैंड सर्विस एक्सीलेंस के अंतर्गत शुरू की गयी है, जिसे वित्तीय सेवा विभाग नें वर्ष 2018 में पेश किया था | हालाँकि डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस के अंतर्गत वित्तीय सेवाएं अक्टूबर 2020 से शुरू हो चुकी है | Doorstep Banking (DSB) क्या है,रजिस्ट्रेशन शुल्क और इससे सम्बंधित जानकरी आपको यहाँ विस्तार से दे रहे हैं |

Positive Pay System क्या है

डोरस्टेप बैंकिंग क्या है (What Is Doorstep Banking- DSB)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा हाल ही में सरकारी बैंकों के लिए Doorstep Banking Services का शुभारम्भ किया है | बैंकों द्वारा शुरू की गयी इस नई सर्विस से लोग अपने घर बैठे बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे | इस सुविधा के अंतर्गत, ग्राहक घर बैठे अपनें अकाउंट में पैसे जमा करना, पैसे निकालना, चेक से सम्बंधित कोई कार्य या कोई भी बैंकिंग सर्विस का लाभ प्राप्त कर सकते है | हालाँकि इस सुविधा का लाभ लेनें के लिए बैंक ग्राहक को एक निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा |



डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस से खासकर वरिष्ठ नागरिक, 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगो, दिव्यांगजन व दृष्टि-बाधित लोगो के लिए शुरू की गयी है, इसके माध्यम से ऐसे लोग अपनें घर पर ही बैंकिंग सेवाएं प्राप्त कर सकते है | हालाँकि शुरुआत में इस सुविधा का लाभ  वरिष्ठ नागरिको और दिव्यांगजनों  को देने कि बात कही गयी थी, परन्तु अब इस सुविधा का लाभ कोई भी बैंक ग्राहक ले सकता है |

यूपीआई (UPI) क्या है

डोरस्टेप बैंकिंग में मिलनें वाली सुविधाएँ (Merging Facilities in Doorstep Banking)

Services at your Doorstep के अंतर्गत बैंक ग्राहको को कैश डिपॉजिट या कैश विड्रॉल करना, नई चेक बुक, डिमांड ड्राफ्ट बनवानें, अपनें अकांउट स्टेटमेंट की जानकारी, Door To Door Cash Loans, टर्म डिपॉजिट की रसीद प्राप्त करना, फॉर्म 16 सर्टिफिकेट, तथा एफडी के ब्याज पर लगनें वाले टैक्स बचानें के लिए फॉर्म 15G/15H जमा करना आदि शामिल है | डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस सिर्फ रजिस्टर्ड एड्रेस पर ही उपलब्ध कराई जाएगी | डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस द्वारा किसी भी ग्राहक के साथ किसी भी तरह से फ्रॉड न हो, इसके लिए भी सुविधा दी गयी है |

किसी भी तरह की धोखेबाजी या फ्रॉड से बचने के लिए बैंक ग्राहक को व्यक्तिगत रूप से डोरस्टेप सर्विस एजेंट के सर्विस कोड को वेरिफाई करना होगा, जो कि ग्राहको के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा भेजा जायेगा | इस सुविधा की सबसे खास बात यह है, कि आपको डोरस्टेप सर्विस एजेंट से अकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड या इसके पिन से सम्बंधित कोई जानकारी साझा नहीं करना होगा |

शेयर मार्केट क्या है

डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस कैसे मिलेगी (How to Get Doorstep Banking Service)

बैंकों नें ग्राहकों को अपनी डोरस्टेप बैंकिंग सुविधा का लाभ प्राप्त करनें हेतु बैंकों ने एक कॉमन सर्विस प्रोवाइडर को नियुक्त किया है, जो बैंकों से ग्राहकों को जोड़ते हुए उन तक सभी प्रकार की सर्विस पहुंचाएंगे | इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको बैंकों के वेब पोर्टल, मोबाइल ऐप या फिर कॉल सेंटर पर फोन करके जानकारी देनी होगी |

बैंक कैशियर (Bank Cashier) कैसे बने

डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस में लेनदेन की लिमिट (Transaction Limit in Doorstep Banking Service)

डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस में get cash delivered at home की लिमिट सभी बैंकों द्वारा अलग-अलग निर्धारित है | यदि आपका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक में है, तो आप कम से कम 1,000 रुपये और अधिक से अधिक 20,000 रुपये निकाल सकते है | इस तरह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में कैश डिपॉजिट व विड्रॉल की न्यूनतम रकम 5,000 रुपये और अधिकतम रकम 25,000 रुपये है | अपनें बैंक खाता से पैसे निकालनें हेतु रिक्वेस्ट से पहले बैंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस होना आवश्यक है, अन्यथा ट्रांजैक्शन कैंसिल हो जाएगा | इन बैंकों के अलावा एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक बैंक भी अपने ग्राहकों को डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा दे रहे हैं |

बेसिस पॉइंट (Basis Points) क्या है

डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज के लिए शुल्क (Doorstep Banking Service Fee)

बैंक ने डोरस्टेप सर्विस के लिए ग्राहकों को एक निर्धारित शुल्क देना होगा | यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में प्रति​ विजिट 75 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज, भारतीय स्टेट बैंक में प्रति विजिट 100 रुपये के साथ जीएसटी चार्ज, पंजाब एंड सिंध बैंक में यह चार्ज 50 रुपये और  जीएसटी तथा कन्वेनैंस चार्ज के रूप में 150 रुपये देना होगा | इस सुविधा के लिए आपको यह शुल्क एजेंट को नहीं देना होगा, बल्कि रिक्वेस्ट पूरा होने के बाद यह फीस आपके बैंक अकाउंट से कट जाएगी | 

सिंगल विंडो सिस्टम क्या है

डोरस्टेप बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Doorstep Banking Service Registration Process)

डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस प्राप्त करनें के लिए आप बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन, वेबसाइट या कॉल सेंटर या टोल-फ्री नंबर पर कॉल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते है | इसके लिए बैंक ग्राहक को एक फार्म भी भरना होगा | इसके साथ ही इस सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस सुविधा को भी ऐक्टिवेट करना होगा | डोरस्टेप बैंकिंग रजिस्ट्रेशन (प्रक्रिया पूरी होनें पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन एसएमएस भेजा जाएगा | इसके आलावा आप https://www.psbdsb.in/ वेबसाइट पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

एनबीएफसी (NBFC) क्या है

Doorstep Banking Service Registration–Click Here

हमारे प्रिय पाठको ने आज डोरस्टेप बैंकिंग (DSB) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की, ऐसी हमारी आशा है और hindiraj.com का यह SWS लेख पसंद आया होगा, यदि ऐसा है तो, लेख को आगे शेयर जरूर करे |

बैंक पीओ (Bank PO) कैसे बने ?

Leave a Comment