जन सेवा केंद्र कैसे खोले



आज इस आर्टिकल में आपको जन सुविधा केंद्र क्या है और जन सेवा केंद्र कैसे खोले के बारे में जानकारी दी गई है।  अक्सर देखा गया है कि शहर से दूर दराज रहने वाले ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतर ग्रामीण शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रह जाते हैं या उन्हें सही से सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पाती है, इसलिए भारत सरकार द्वारा लोगों की इस समस्या का निदान करने के लिए  प्रत्येक जिले में नगरीय क्षेत्र से 5 किलोमीटर की परिधि में एक जन सेवा केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया।  

img-1


इसका प्रमुख उद्देश्य ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं से जोड़ने के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का उचित मार्ग प्रशस्त करना है। अगर आप भी अपने क्षेत्र में जन सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं, और इसलिए आप जन सेवा केंद्र कैसे खोले 2023 – ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व जरूरी डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे इन जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं, तो आज इस आर्टिकल में आप इन सभी जानकारियों के बारे में डिटेल में जानेंगे। 

सीएचसी क्या होता है

जन सेवा केंद्र क्या है ? 

जन सेवा केंद्र से आशय ऐसे केंद्र से है, जहाँ से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली आम जनता, सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जान सकते हैं और उनका लाभ उठा सकते हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का सीधा हित लाभ लाभार्थी तक पहुंचे इसके उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जन सेवा केंद्र (Common Service Centre) की शुरुवात की गई जो भारत के प्रत्येक जिले व नगरीय क्षेत्र की परिधि में प्रत्येक 5 किलोमीटर में खोले जायेंगे।



भारत में निवास करने वाली आम जनता के हित लाभ हेतु उन्हें कई प्रकार की सुविधाएं जन सेवा केंद्र के माध्यम से प्रदान की जाती हैं, जैसे- स्वाथ्य संबंधी, वित्तीय संबंधी, एफएमसीजी, बैंकिंग सेवाएं, आधार कार्ड से जुड़ी सेवाएं आदि एक ही स्थान पर E-governance के माध्यम से दी जाती हैं। 

जन सेवा केंद्र क्यों जरूरी है ? 

जन सेवा केंद्र खोलने का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाना है, ताकि सभी को इन योजनाओं के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सकें और सरकार व आम जनता के बीच कार्यों में पारदर्शिता आ सके तथा निर्धारित किए गए लक्ष्य शीघ्र पूरे हो सकें। 

जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

यदि आप जन सेवा केंद्र खोलने चाहते हैं, तो आपके पास केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित विभिन्न दस्तावेज यानि डॉक्यूमेंट्स होना जरुरी हैं, जैसे:

साथ ही आवेदक को कंप्यूटर से संबंधित सामान्य जानकारी होना आवश्यक है, ताकि आप कार्य को कुशलता पूर्वक कर सकें।

जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आवश्यक पात्रता

जन सेवा केंद्र खोलने के लिए निम्न पात्रता भी आवश्यक है, जैसे:

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। 
  • आवेदक पास लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए। 
  • अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन।  
  • कंप्यूटर की RAM, ROM व सभी अन्य फीचर्स अच्छे होने चाहिए। 
  • प्रिंटर, कंप्यूटर से जुड़ा वेब कैमरा। 
  • जन सेवा केंद्र खोलने के लिए पर्याप्त कंप्यूटर ज्ञान। 
  • हिंदी एवं इंग्लिश भाषा में पारंगत होना चाहिए। 
  • कम से कम 100-150 वर्ग मीटर की अच्छी दुकान होना चाहिए। 
  • निवेश हेतु अनुमानित पूंजी 1 से 2 लाख रुपए के बीच होनी चाहिए। 

हालांकि जन सेवा केंद्र के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक से किसी भी प्रकार का शुल्क शासन की तरफ से  नहीं लिया जाता हैं यह सुविधा निशुल्क रहती है। 

जन सेवा केंद्र कैसे खोलें 2023

जन सेवा केंद्र देश के हर राज्य के प्रत्येक जिले व नगरीय क्षेत्रों में खोले जाते हैं, जिससे शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन हो सके।  इसके लिए हर राज्य में आवेदन करने के अलग-अलग नियम हैं।  अधिकतर राज्यों में आवेदक को जिले के डिस्ट्रिक्ट ऑफिस में संपर्क करना होता है, जहाँ  आपके समस्त दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाता है, तत्पश्चात आपको जन सेवा केंद्र खोलने की अनुमति दे दी जाती है। 

डिजिलॉकर क्या है

जन सेवा केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

जन सेवा केंद्र के पंजीकरण की प्रक्रिया बहुत ही आसान है, इसके लिए आप नीचे बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सर्वप्रथम आपको जन सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको VLE Registration का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है। 
img-2
  • अब एक नया पेज आपके सामने ओपन होगा, जिसमें आपको अपना आधार नंबर डालना है और OTP का चयन करके Captcha Code भरकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • आपके सामने एक नया होम पेज ओपन होगा जिसमें एक छोटा सा बॉक्स होगा, उसे टिक करके सबमिट कर देना हैं और Generate OTP के विकल्प को सिलेक्ट कर लें। 
  • अब आपके आधार कार्ड से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे आपको बॉक्स में डालना है और Verify OTP की बटन पर क्लिक कर देना है, अब आपका आधार कार्ड Verify हो जायेगा। 
  • इसके बाद आपके सामने एक Kiosk Form ओपन होगा, जिसमें आपको अपनी सारी डिटेल्स नाम, पता, मोबाइल नंबर सब भरकर Continue ऑप्शन पर क्लिक करना है।  
  • इसके बाद अगले पेज में आपको अपनी बैंक डिटेल्स भरनी है और Continue करना है
  • तदोपरांत आपसे दुकान के अंदर व बाहर की फोटो मांगी जायेगी, जिसे आपको अपलोड करना होगा। 
  • इसके बाद आपको अपने CSC Centre की Location ऐड करके Continue पर क्लिक कर देना है। 
  • अब आपको अपने CSC Centre में यूज किए जाने वाले उपकरण जैसे Computer, Biometric आदि की जानकारी भरनी होगी और साथ ही अपनी एक Email-Id डालनी है। 
  • अब जब आपने सभी जानकारी भर दी है, तो इसके बाद आपके सामने एक Review Page ओपन होगा, जिसमें आपको अपनी सारी डिटेल्स एक बार दुबारा चेक करनी है। 
  • डिटेल्स चेक करने के बाद Agree & Submit बटन पर क्लिक करना है। इतना करते ही आपका जन सेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। 
  • आपको लगभग 45 दिन तक इंतजार करना होगा, क्योंकि इस दौरान आपके द्वारा दी गई सारी डिटेल्स को वेरिफाई किया जाएगा। 
  • 45 दिनो के बाद आपके द्वारा दर्ज की गई मेल आईडी पर आपको CSC Id और Password  प्राप्त हों जायेंगे।  
  • अब आप CSC यानि जन सेवा केंद्र के वेब पोर्टल पर लॉग इन करके अपना काम शुरू कर सकते हैं। 

जन सेवा केंद्र से अनुमानित लाभ 

जन सेवा केंद्र खोलकर आप हर माह अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, जैंसे कि आप राशन कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड आदि बनवाने के आवेदन करके आप ग्राहक से निर्धारित शुल्क जो सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है, उसे ले सकते हैं।  इसके अलावा मोबाइल फोन रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिजली बिल का भुगतान, फास्टैग रिचार्ज, टेलीफोन बिल का भुगतान, रेलवे रिजर्वेशन आदि करके भी आप माह के 25 से 30 हजार रुपए कमा सकते है।

ई-साथी यू.पी. मोबाइल एप

जन सेवा केंद्र के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाऐं

जन सेवा केंद्र के माध्यम से शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लोगों तक सीधे पहुंचाने के लिए कई  पोर्टल एवं ऑनलाइन कार्यों को जन सेवा केंद्र के माध्यम से किया जा रहा है।  जिससे आम जनता इन योजनाओं से सीधे लाभान्वित हो सके। जन सेवा केंद्र के माध्यम से निम्न प्रकार की सुविधाएं हितग्राहियों को दी जाती हैं, जैंसे:

  • पब्लिक सर्विसेज: इस प्लान के अंतर्गत सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं को रखा गया है, इसके साथ ही कुछ अन्य सर्विसेज जैंसे पैन कार्ड बनवाना, आधार कार्ड बनवाना, राशन कार्ड बनवाना आदि की सुविधा इस प्लान के अंतर्गत रखी जाती है। 
  • बैंकिंग सेवाएं: इस सेवा के अंर्तगत हितग्राही को बैंक क्षेत्र से जुड़ी सभी सुविधाएं दी जाती हैं, जैसे खाता खुलवाना, पैसा जमा करवाना, पैसा निकालना आदि। 
  • सुरक्षा सर्विसेस: इस प्लान के माध्यम से सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक लाभार्थी को बीमा क्षेत्र से जोड़ने का है, इसमें लोगों को बीमा सुविधाएं जैंसे हेल्थ इंश्योरेंस, एक्सीडेंटल इंश्योरेंस आदि उपलब्ध कराई जाती हैं।  
  • शिक्षा सर्विसेज: इस सेवा के माध्यम से सरकार द्वारा भारत के प्रत्येक विद्यार्थी तक शिक्षा पहुंच सके ऐसी योजना बनाई गई है, जिसके अंतर्गत दूर दराज के क्षेत्रों में इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा दी जाती है।  
  • पेमेंट सर्विसेज: इस सुविधा के तहत आप किसी भी पेमेंट का भुगतान कर सकते हैं, जैंसे बिजली बिल, रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज आदि। आप ऑनलाइन माध्यम से जुड़ी किसी भी प्रकार की पेमेंट को कर सकते हैं। 

निष्कर्ष (Conclusion)

जन सेवा केंद्र के माध्यम से सरकार सभी हितग्राहियों और लाभार्थियों को एक ही स्थान पर अपनी समस्त योजनाओं से जुड़े सारे कार्य करती है और लाभ प्रदान करती है। जन सेवा केंद्र के माध्यम से आप कई अन्य तरह के कार्य भी ऑनलाइन माध्यम से करा सकते है जिससे समय की भी बचत होगी। उपरोक्त आर्टिकल में मैंने आपके साथ जन सेवा केंद्र से जुड़ी समस्त जानकारियां साझा कर दी हैं, उम्मीद है, कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा। धन्यवाद!

FAQ’s 

जन सेवा केंद्र की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

जन सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट register.csc.gov.in/ है।

जन सेवा केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस क्या है ?

CSC Centre खोलने के लिए किसी भी प्रकार की Registration Fees नहीं ली जाती |

जन सेवा केंद्र ऑपरेटर क्या है ?

जन सेवा केंद्र (CSC Centre) को संचालित करने वाले यानि चलाने वाला व्यक्ति जन सेवा केंद्र ऑपरेटर होता है |

CSC Center Near ME

Leave a Comment