आईएमपीएस का क्या मतलब होता है



तकनीकि युग में एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में धन स्थानांतरण के अनेको विकल्प उपलब्ध है, जिसके लिए लोकप्रीय App जैसे Phone Pe, Google Pay, Paytm और भीम UPI मोबाइल एप्प आदि उपलब्ध है | वर्तमान समय में सभी कार्य इंटरनेट की सहायता से ऑनलाइन होने लगे है, बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को विभिन्न ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है, जैसे बैंक का खाता खोलना, बैंक बैलेंस चेक करना, पासबुक की जानकारी, चेक बुक के लिए आवेदन तथा ऑनलाइन भुगतान आदि यह सभी कार्य घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है |

आज ऐसे ही बैंकिंग सुविधा आईएमपीएस जिसके द्वारा आप पल भर में 5 सेकंड से भी कम समय में एक खाते से दुसरे खाते में पैसा भेज सकते है, और कैसे यह भारत की अर्थव्यस्था में डिजिटलीकरण कर रहा है, सब कुछ विस्तार से जानेगे |

आईएमपीएस (IMPS) तकनीक के द्वारा आप किसी भी स्थान से बैंक खाते में धन स्थानांतरित कर सकते है आज के समय में अधिकांश बैंको के द्वारा अपने ग्राहकों को ऑनलाइन भुगतान के लिए आईएमपीएस (IMPS) की सुविधा प्रदान की जा रही है धन के स्थानांतरण के लिए आईएमपीएस (IMPS) एक बेहतरीन माध्यम है | यदि आप भी “आईएमपीएस का क्या मतलब होता है, IMPS का फुल फॉर्म, आईएमपीएस के बारे में जानकारी” प्राप्त करना चाहते है तो यहाँ पर उपलब्ध कराई गयी है |

बैंकिंग सखी योजना क्या है

आईएमपीएस क्या है ?

आईएमपीएस (IMPS) की सेवा “नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ़ इंडिया” (National Payment Corporation of India aka NPCI) के द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधा है, तत्काल आईएमपीएस (IMPS) के द्वारा एक बैंक से दूसरे बैंक में इलेक्ट्रानिक फण्ड स्थानांतरण की सेवा है | इस सर्विस का प्रारम्भ प्रायोगिक परियोजना के रूप में अगस्त 2010 में किया गया था | लेकिन बाद में 22 नवंबर 2010 में इस सेवा को पूर्ण रूप से लागू कर दिया गया | प्रारम्भ में इस सेवा को केवल स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई तथा बैंक ऑफ़ इंडिया ने जारी किया था तथा बाद में अन्य बैंको के द्वारा भी अपने ग्राहकों को आईएमपीएस (IMPS) की सेवा प्रदान की जाने लगी | इस सेवा का लाभ आप किसी भी दिन तथा 24 घंटे में किसी भी समय एटीएम,  मोबाइल फ़ोन या इंटरनेट के द्वारा बैंक की सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है | यह पूर्ण रूप से सुरक्षित माध्यम है, तथा आईएमपीएस (IMPS) की सेवा के द्वारा धन स्थानांतरण में समय नहीं लगता है | वास्तविक काल में धन स्थानांतरित हो जाता है |

NEFT और RTGS क्या है

आईएमपीएस का फुल फॉर्म

आईएमपीएस (IMPS) का फुल फॉर्म “Immediate Payment Service ” (ईमीडिएट पेमेंट सर्विस) होता है तथा इसको हिंदी में “तत्काल भुगतान सेवा” कहते है इस सेवा का लाभ हफ्ते में किसी भी दिन किसी भी समय 24*7 घर बैठे प्राप्त कर सकते है |

IMPS Charges & Limit

आईएमपीएस (IMPS) के द्वारा धन स्थानांतरण (Money transfer) करने में शुल्क लगता है यह शुल्क जिस बैंक के द्वारा आईएमपीएस (IMPS) किया जाता है उसी बैंक के द्वारा लिया जाता है | यह शुल्क एक बैंक से दूसरे बैंक के मुकाबले अलग भी हो सकता है |

आईएमपीएस (IMPS) के द्वारा आप 1 रूपये से लेकर अधिकतम 5 लाख रूपये तक धन स्थानांतरित कर सकते है | आईएमपीएस (IMPS) के तहत लगने वाला शुल्क इस प्रकार है :-

क्रम संख्या

धनराशि

प्रति ट्रांजेक्शन शुल्क

1

1 से 10,000 रूपये तक

2 रूपये + GST

2

10,000 से 1,00,000 रूपये तक

5 रूपये +GST

3

1,00,000 से 5,00,000 रूपये तक

15 रूपये +GST

आईएमपीएस द्वारा पैसे कैसे ट्रान्सफर करे ?

एमएमआईडी (MMID ) का फुलफॉर्म “Mobile Money Identification Number” होता है यह 7 अंको की अद्वितीय संख्या होती है | जिसका प्रयोग आईएमपीएस (IMPS) सेवा का लाभ प्राप्त करने में हमारी पहचान संख्या के रूप में किया जाता है। एमएमआईडी (MMID) की इस संख्या द्वारा बैंक की इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है | एमएमआईडी के द्वारा धन स्थानांतरण की प्रक्रिया इस प्रकार है |

MMID के द्वारा धन स्थानांतरण की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आप मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन करेंगे |
  • लॉगिन करने के बाद अनेक विकल्प दिखेंगे जिसमे आपको आईएमपीएस (IMPS) का चयन करना होगा |
  • आईएमपीएस (IMPS) का चयन करने के बाद आप जिस खाते में पैसे भेजना चाहते है उसकी खाता संख्या, मोबाइल नंबर तथा एमएमआईडी (MMID) का 7 अंको का कोड डालना होगा |
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे डालकर आपको सत्यापित करना होगा |
  • इस प्रक्रिया के कुछ समय के बाद आपके खाते से पैसे कटकर दूसरे खाते में स्थानांतरित हो जायेंगे |
  • आपके मोबाईल पर मैसेज के द्वारा पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी |

कैंसिल चेक (CANCEL CHEQUE) क्या है

मोबाइल नेट बैंकिंग के द्वारा धन स्थानांतरण की प्रक्रिया

मोबाइल नेट बैंकिंग के द्वारा आईएमपीएस (IMPS) इस प्रकार से कर सकते है:-

  • सर्वप्रथम आपको नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करना होगा |
  • आपको नेट बैंकिंग के बेनिफिशियल सेक्शन से जिस खाते में पैसे ट्रांसफर करना है उस खाते से सम्बंधित पूरी जानकारी डालनी होगी |
  • आपको जितनी धनराशि भेजना है अमाउंट में डालकर नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • नया पेज खुलकर आएगा उस पर आपको भरी गयी जानकारी का निरिक्षण करना होगा |
  • अंत में कन्फर्म के ऑप्शन पर क्लिक करने के कुछ समय में पैसा ट्रांसफर हो जायेगा |

एटीएम के द्वारा धन स्थानांतरण की प्रक्रिया

यदि आप एटीएम के द्वारा आईएमपीएस (IMPS) करना चाहते है तो इस प्रकार कर सकते है:-

  • एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालकर पिन नंबर डालना होगा |
  • इसके बाद आपको फण्ड ट्रांसफर के विकल्प को चुनना होगा |
  • फण्ड ट्रांसफर के ऑप्शन में आपको आईएमपीएस के विकल्प को चुनना होगा |
  • आईएमपीएस (IMPS) चुनने के बाद आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर दिखाई देगा |
  • मोबाइल नंबर पर क्लिक करने के बाद आपको जिसके खाते में पैसे ट्रांसफर करना है उसका मोबाइल नंबर तथा एमएमआईडी (MMID) कोड डालना होगा |
  • इसके बाद अमाउंट डाल कर कन्फर्म पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद पैसे ट्रांसफर हो जायेंगे |

यहाँ आपको आईएमपीएस (IMPS) के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई गयी है | अब उम्मीद है आपको जानकारी जरूर पसंद आयी होगी | यदि आप इससे संतुष्ट है, या फिर अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके पूंछ सकते है, और अपना सुझाव दे सकते है | आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही जवाब देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक की सूची

Leave a Comment