Mera Bill Mera Adhikar App



भारत सरकार द्वारा देश में वर्ष 2017 को GST नियम लागू किया गया था। जिसके बाद से वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन और व्यापार पर लगने वाले सभी दूसरे Taxes को खत्म कर दिया गया था। अब जब भी कोई व्यक्ति कुछ सामान खरीदता है। तो उसको उसके सामान पर GST लगाई जाती है परंतु ग्राहक को दुकानदार जीएसटी बिल नहीं देते हैं। ऐसा हो सकता है की दुकानदार द्वारा ग्राहकों के साथ धोका किया जा रहा है तो इस कारण हर ग्राहक को चाहिए की वह अपने सामान के साथ साथ बिल भी ले। तो इस विषय में ही सरकार द्वारा एक नई पहल की गयी है। केंद्र सरकार द्वारा Mera Bill Mera Adhikar App शुरू किया गया है। इस ऐप माध्यम से सभी नागरिक अपना GST बिल उपलोड कर इनाम जीत सकते है।

तो चलिए इस लेख के माध्यम से मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप डाउनलोड कैसे करें और इस ऐप पर जीएसटी बिल अपलोड कैसे करें से जुड़ी सभी जानकरी प्राप्त करते है। इसके अलावा मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप पर रजिस्ट्रेशन व लोगिन करने से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त करते हैं। क्योंकि बिना रजिस्ट्रेशन व लॉगिन किए आप इस ऐप पर अपना जीएसटी बिल अपलोड नहीं कर सकते हैं।

जीएसटी बिल क्या होता है ?

Mera Bill Mera Adhikar App 2023

केंद्र सरकार की पिछले महीने हुई जीएसटी बैठक के माध्यम से मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप को शुरू किया गया है। जैसे हमने आपको बताया इस ऐप के माध्यम से सभी नागरिक जो भी किसी दुकान पर से सामान खरीदते हैं। दूकानदार से प्राप्त बिल को ऐप पर अपलोड करेंगे। जिसके पश्चात उन्हें इनाम दिया जाएगा। इस ऐप के माध्यम से नागरिकों को 10 हज़ार से लेकर 1 करोड़ रुपए तक इनाम दिया जाएगा। नागरिक को Mera Bill Mera Adhikar App पर पिछले एक महीने की पर्चेजिंग पर मिले 200 रुपए से अधिक मूल्य के GST बिल का फोटो अपलोड करना होगा तभी वह इस ऐप के तहत लाभ प्राप्त कर सकते है। एक नागरिक एक महीने में अधिकतम 25 GST बिल अपलोड कर सकता हैं।

कैसे मिलेगा नकद ईनाम?

मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप पर लोगों के द्वारा 1 महीने या 3 महीनों के आधार पर जमा किए गए GST बिलों को लकी ड्रा में शामिल किया जाएगा। जिसके लिए सरकार द्वारा कुछ आवश्यक नियमों को लागू किया गया है। जैसे हर महीने कंप्यूटर की सहायता से 500 लकी ड्रा निकाले जाएंगे। लकी ड्रा द्वारा सरकार हर महीने 800 लोगों को चुनेगी। यह वह 800 लोग होंगे जो हर महीने अपना जीएसटी बिल ऑनलाइन अपलोड करेंगे। इन सब 800 लोगों को 10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। साथ ही 10 ऐसे लोगों को चुना जाएगा, जिन्‍हें सरकार 10 लाख रुपए तक की राशि प्रदान करेगी।

हर 3 महीने में ऐसे दो लकी ड्रा निकल जाएंगे। जिससे प्रतिभागियों को 1 करोड़ रुपए तक का कैश प्राइज जीतने का मौका मिलेगा। यानी Mera Bill Mera Adhikar App के तहत 1 करोड़ का बंपर इनाम तिमाही आधार पर निकाला जाएगा। यह इनाम दो लोगों को दिया जाएगा।

GST का क्या मतलब होता है

Key Highlights of Mera Bill Mera Adhikar App 2023

ऐप का नाममेरा बिल मेरा अधिकार ऐप
वर्ष2023
किसने शुरू कीभारत सरकार
उद्देश्यसभी नागरिकों को जीएसटी बिल लेने के लिए जागरूक करने के साथ GST चोरी को कम करना।
लाभार्थीदेश के नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन (मोबाइल ऐप के माध्यम से)

मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • भारत सरकार द्वारा मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप 2023 को शुरू किया गया है। 
  • इस योजना के माध्यम से नागरिक भी किसी भी सामान की खरीद पर GST बिल लेने के लिए प्रेरित करना है। 
  • आपको बता दें की इस योजना के तहत सभी नागरिक अपने खरीद गए सामान का जीएसटी बिल प्राप्त कर ऐप पर अपलोड कर इनाम प्राप्त कर सकते है। 
  • पिछले एक महीने की पर्चेजिंग पर मिले 200 रुपए से अधिक मूल्य के GST बिल का फोटो अपलोड करना है। 
  • आपको बता दें की इस योजना के माध्यम से 1 महीने के भीतर अधिकतम 25 बिलों को जमा कर सकता है।
  • इस योजना के माध्यम से मिलने वाले इनाम की राशि लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। 
  • सभी पात्र नागरिक Mera Bill Mera Adhikar App 2023 के माध्यम से 10 हज़ार से लेकर 1 करोड़ तक का इनाम जीत सकते है।

Mera Bill Mera Adhikar App के लिए पात्रता मानदंड

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए। 
  • इस ऐप का लाभ प्रत्येक नागरिक ले सकता है चाहे वह किसी भी जाति, आयु, धर्म से सम्बन्ध रखते हों। 
  • सभी इच्छुक आवेदक को बिल में बिल नंबर, टैक्स की राशि और टोटल बिल की राशि दर्ज होनी अनिवार्य है। 
  • मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप पर 200 रुपए से ऊपर के बिल ही अपलोड किए जाने चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

Mera Bill Mera Adhikar App Download कैसे करें?

केंद्र सरकार द्वारा मेरा बिल मेरा अधिकार एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है। जिसके माध्यम से सभी नागरिक अपना 200 रुपया तक का GST बिल अपलोड कर इनाम जीत सकते हैं। यह ऐप केवल एंड्रॉयड और स्मार्टफोन के लिए है। तो नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से आप बहुत आसानी पूर्वक मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। जोकि इस प्रकार है:-

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना होगा। 
  • जिसके पश्चात आपको सर्च के सेक्शन में Mera Bill Mera Adhikaar दर्ज कर सर्च के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। 
  • क्लिक करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर परिणाम प्रदर्शित हो जाएंगे। 
  • अब आपको स्क्रीन पर नीचे बताए गए फोटो के अनुरूप मोबाईल एप पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपके सामने ऐप खुल कर आ जाएगी।
  • जिसके पश्चात आपको नीचे लिखे इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। 
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपकी डिवाइस में एप्लीकेशन डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी। 
  • तो इस प्रकार आप मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप डाउनलोड कर सकते है।

मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप पर कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं?

  • सबसे पहले आपको मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप डाउनलोड करना है।
  • जिसके बाद इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है।
  • नाम और अन्य जानकारियां दर्ज करा आपको पंजीकरण कराना है। ये आधार या किसी अन्य सरकारी आईडी के मुताबिक होनी चाहिए।
  • अब मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘Continue‘ पर क्लिक कर देना है।
  • फिर अपनी डिटेल्स को कंफर्म करके प्रोसिड टैप पर क्लिक कर देना है। यहां ये ध्यान रखना है यहां भरी गई जानकारी में बदलाव नहीं होगा।
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज कर वेरिफिकेशन करें।

Mera Bill Mera Adhikar App Login कैसे करें

  • सबसे पहले आपको मेरा बिल मेरा अधिकार एप्लीकेशन को ओपन करना होगा।
  • जिसके पश्चात आपको एप्लीकेशन के होम पेज पर Sign up का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर आप क्लिक करना होगा 
  • क्लिक करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा।
  • जिसमें आपको मांगी गई जानकारी को दर्ज करने के पश्चात लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। 
  • इस तरहां आप Mera Bill Mera Adhikar App Login कर सकते हैं।

मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप पर जीएसटी बिल कैसे अपलोड करें?

  • सबसे पहले आपको मेरा बिल मेरा अधिकार एप्लीकेशन को ओपन करना होगा।
  • फिर आपको एप्लीकेशन के होम पेज पर Sign up विकल्प पर क्लिक करना होगा 
  • क्लिक करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा। जिसमें आपको मांगी गई जानकारी को दर्ज करने के पश्चात लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। 
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित हो जाएगा। जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर देना होगा। 
  • अब आपके द्वारा दर्ज के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर वैरीफाइ करना होगा। 
  • अब वेरीफाई होते ही आपकी स्क्रीन पर तीन विकल्प प्रदर्शित होंगे। जोकी निम्लिखित है:-
    • Take Photo Via Camera
    • Choose Via Gallery
    • Upload a pdf
  • अब आप अपनी इच्छा अनुसार किसी एक विकल्प का चयन कर बिल अपलोड  कर देंगे। 
  • आपको 1 महीने में 1 महीने में 25 बिल अपलोड करने होंगे। उसके बाद लकी ड्रॉ आयोजित किया जाएगा। यदि आपका उसमे नाम शामिल होगा। तो आपके इनाम की राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। 
  • इस तरह आप मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप के तहत बिल अपलोड कर सकते है।
  • याद रखें कि आप कम से कम 200 रुपये का जीएसटी बिल अपलोड करें। एक यूजर महीने में केवल 25 ही जीएसटी बिल अपलोड कर सकते हैं।

जीएसटी परिषद (काउंसिल) क्या है

Mera Bill Mera Adhikar App से जुड़े प्रश्न

मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप को शुरू किसने और कब की गई है?

भारत सरकार द्वारा पिछले महीने की गई जीएसटी बैठक में इस योजना की शुरुआत की गई है।

इस ऐप पर पेट्रोल और डीजल के बिल अपलोड किए जा सकते है?

नहीं, केवल राशन के सामान का बिल ही अपलोड किया जाएगा।

मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप में कितने बिल अपलोड कर सकते है?

सभी इच्छुक आवेदकों को एक महीने में 25 बिल अपलोड करना होगा।

Mera Bill Mera Adhikar App के तहत कितना इनाम दिया जाएगा?

इस ऐप के माध्यम से 10 हजार रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा।

Leave a Comment