एनसीईआरटी बुक डाउनलोड कैसे करें



वैश्विक महामारी कोरोना के कारण काफी समय से सभी शिक्षण संस्थान बंद चल रहे है, हालाँकि वर्तमान समय में कोरोना के प्रभाव को देखते हुए सरकार नें सीनियर क्लासेस संचालित करनें की अनुमति दे दी है | लॉकडाउन की अवधि से छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया जा रहा है और अब परीक्षाओं का समय बिल्कुल नजदीक है | ऑनलाइन क्लासेज के दौरान सभी छात्रों को किताबे भी नहीं उपलब्ध हो पाई थी, जिसके कारण छात्रों को अनेक प्रकार की समस्याओं का समाना करना पड़ रहा है |

चूँकि परीक्षाओं का समय नजदीक आ चुका है और आपके पास भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो आपको परेशान होनें की जरुरत नहीं है, क्योंकि आप क्लास 1 से लेकर 12 वी तक किसी भी विषय की एनसीईआरटी बुक्स को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है, जिसकी पूरी जानकारी यहाँ आपक स्टेप बाई स्टेप दे रहे है, तो आईये जानते है एनसीईआरटी बुक डाउनलोड कैसे करें?

पॉलिटेक्निक क्या होता है

एनसीईआरटी का फुल फार्म (NCERT Full Form)

एनसीईआरटी (NCERT) का अंग्रेजी में फुल फार्म “National Council Of Education Research And Training” होता है और हिंदी में इसे राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद कहते है |

एनसीईआरटी से सम्बंधित जानकारी (NCERT Related Information)

एनसीईआरटी की स्थापना भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा वर्ष 1961 में की गयी थी | यह भारत सरकार द्वारा स्थापित एक संस्थान है, जो भारत में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक छात्रों के लिए अलग-अलग भाषाओ में सभी विषयों के लिए पुस्तकों का प्रकाशन करता है | इसके साथ ही यह भारत में विद्यालयी शिक्षा से सम्बंधित मामलों में सहयोग भी करता है।  

एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित पुस्तकों को विद्यालयी शिक्षा के लिए सर्वाधिक उत्तम पाठयक्रम माना जाता है, जिसके कारण भारत के लगभग सभी स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तकों से पढ़ाया जाता है |

बीसीए (BCA) कोर्स क्या है

एनसीईआरटी बुक डाउनलोड कैसे करें (NCERT Books Download Process)

एनसीईआरटी की पुस्तके सभी को आसानी से उपलब्ध हो सके इसलिए इस संगठन द्वारा इन पुस्तकों को हार्ड कॉपी (Printed Version) और सॉफ्ट कॉपी (PDF Version) दोनों में उपलब्ध करायी जाती है | पीडीऍफ़ वर्जन (E-books) ऑनलाइन उपलब्ध है, जिसे आप एनसीईआरटी की ऑफिशियल वेबसाइट से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है | एनसीईआरटी बुक्स डाउनलोड करनें की प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आप एनसीईआरटी की ऑफिसियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाएँ |
  • होम पेज पर आपको Publication Menu के अन्दर E-books PDF आप्शन दिखेगा, आपको इस आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको अपना Class, Subject & Book Title सेलेक्ट करनें के बाद Go बटन पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपका किताब आपके सामने होगा, बायीं ओर आपको Chapters Name और दायीं तरफ e-book दिखेंगे |
  • आप यहाँ से पढ़नें के बाद इसे डाउनलोड भी सकते हैं |
  • इस प्रकार आप Class 1 to 12  Hindi & English किसी भी बुक को डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है |

Tense Chart in Hindi

एनसीईआरटी बुक एंड्राइड एप से डाउनलोड कैसे करे (Download Process From NCERT Book Android App)

यदि आपके पास एक एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन है, तो आप एनसीईआरटी किताबों को अपने फोन में भी पढ़ और डाउनलोड कर सकते है, इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आप Google Play Store में जाकर NCERT Books एंड्राइड एप डाउनलोड करे |
  • डाउनलोड करनें के बाद एप को ओपन कर क्लास सेलेक्ट करे |
  • अब आपके सामनें सब्जेक्ट्स की लिस्ट आ जाएगी, आप अपनी आवश्यकता के अनुसार सब्जेक्ट को सेलेक्ट करे |
  • अब आपको lesson सेलेक्ट कर डाउनलोड पर क्लिक करते ही आपसे डाउनलोडिंग के लिए Permission मांगेगा यहाँ आप Continue पर क्लिक करे |
  • डाउनलोडिंग कम्पलीट होनें पर आप downloads में जाएँ और उस फोल्डर को ओपन करे |
  • इस प्रकार आप एनसीईआरटी बुक्स को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है |
  • जब आप बुक अपने कंप्यूटर या अन्य डिवाइस में डाउनलोड करेंगे तो वह Zip फ़ाइल में डाउनलोड होगी, इसलिए फ़ाइल डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले आपको उस फोल्डर को Extract करना है, उसके बाद आप उस बुक के अलग अलग चैप्टर्स को ऑफ़लाइन पढ़ सकते है |

अंग्रेजी लिखना और पढ़ना कैसे सीखे

हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

यदि आपको बुक्स डाउनलोड करनें या किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप एनसीईआरटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी समस्या बता सकते है | इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • सबसे पहले एनसीईआरटी की ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाएँ।
  • होम पेज पर Contact Us का ऑप्शन दिखेगा आप वहां क्लिक करें।
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें सभी हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी दिखाई देंगी |
  • अपनी आवश्यकता के अनुसार आप यहाँ से कांटेक्ट न० या ई मेल एड्रेस पर अपनी समस्या बता कर समाधान प्राप्त कर सकते है |

UP Board Marksheet Correction Online

एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित अन्य पुस्तके (Other Books Published By NCERT)

आईएएस परीक्षा हमारे देश की सबसे अहम् प्रशासनिक परीक्षा मानी जाती है और इस परीक्षा के माध्यम से हमारे देश के प्रशासनिक अधिकारीयों की नियुक्ति की जाती है | आपको बता दें, कि आईएएस परीक्षा के साथ-साथ यूपीएससी, एसएससी, जेईई, आरआरबी रेलवे आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित पुस्तकों को रेकमेंड किया जाता है |        

यहाँ आपको एनसीईआरटी बुक (NCERT Android App (Class 6 to 12) के बारे में बताया गया है | यदि इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर दिया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

यू-राइजपोर्टल क्या है

Leave a Comment