CRPF Pay Slip Online 2024 कैसे देखें



केंद्रीय रिजर्व पुलिस अर्थात सीआरपीएफ भारत सरकार के गृह मंत्रालय अंतर्गत कार्य करनें वाला एक अर्धसैनिक बल है | सीआरपीएफ (CRPF) का मुख्य कार्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कानून व्यवस्था बनाये रखनें के साथ ही आतंकवादी गतिविधियों को रोकना है | हमारे देश की सुरक्षा के लिए जान की बाजी लगानें वाले सीआरपीएफ (CRPF) जवानों की सुविधा के लिए सरकार नें सैलरी पे स्लिप (Salary Slip) ऑनलाइन देखनें की सुविधा प्रदान की है |

अब कोई भी सीआरपीएफ कर्मचारी अपनी मासिक वेतन पर्ची अपनें ऑनलाइन अपनें मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप पर किसी भी समय देख सकते है | यदि आप सीआरपीएफ जवान है और अपनी Salary Pay Slip देखना चाहते है तो यहाँ आपको इस लेख द्वारा, CRPF Pay Slip 2024 और crpf pay slip kaise dekhe के बारें में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

एसपीजी (SPG) कमांडो कैसे बने

सीआरपीएफ क्या है (What Is CRPF) ?

भारत में सीआरपीएफ की स्थापना 27 जुलाई 1939 में क्राउन रिप्रेजेन्टेटिव पुलिस (Crown Representative Police) के रूप में की गयी थी | स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात 28 दिसंबर वर्ष 1949 को सीआरपीएफ अधिनियम (CRPF Act) के अंतर्गत इसे केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल- सीआरपीएफ बना दिया गया । सीआरपीएफ (CRPF) का फुल फॉर्म सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (Central Reserve Police Force) होता है | हिंदी भाषा में इसे केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल कहते है |

केंद्रीय रिज़र्व पुलिस अर्थात सीआरपीएफ (CRPF) हमारे देश का सबसे बड़ा अर्ध सैनिक केंद्रीय बल है | देश में आतंकवादी गतिविधियों से निपटनें में सीआरपीएफ महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | के पूरे भारत में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल अंतर्गत कुल 246 बटालियन बनाई गई हैं, और इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है | यह बल हमारे देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ कानून व्यवस्था को प्रभावी रूप से बनाये रहनें में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | सबसे खास बात यह है, कि इसका हिस्सा बननें के लिए प्रतिवर्ष लाखों युवा आवेदन करते है |

सीआरपीएफ सैलरी स्लिप (CRPF Pay Slip 2024)

भारत सरकार नें केंद्रीय रिज़र्व पुलिस अर्थात सीआरपीएफ जवानों की सुविधा के लिए सैलरी स्लिप (Salary Slip) और इससे सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी ऑनलाइन माध्यम से देखनें की सुविधा उपलब्ध कराई है | अब किसी भी सीआरपीएफ कर्मचारी को अपनी मंथली सैलरी स्लिप (Monthly Salary Slip) प्राप्त करनें तथा उससे जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनें के लिए उन्हें इधर- उधर भटकनें की आवश्यकता नही होगी |

सरकार द्वारा शुरू की गयी इस सुविधा से अब सभी केंद्रीय बल (Central Forces) के जवान किसी भी समय अपनी मासिक वेतन पर्ची ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है | इसके लिए उन्हें सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट https://crpf.gov.in पर जाकर अपनी यूज़र आईडी से लॉग इन करना होगा | इसके पश्चात वह अपनी मासिक वेतन, भत्ते और जीपीएफ से सम्बंधित जानकारी आसानी से देख सकते है | 

सैलरी स्लिप ऑनलाइन करनें का उद्देश्य (Purpose of Making Salary Slip Online)

सरकार द्वारा सीआरपीएफ जवानो की सैलरी स्लिप ऑनलाइन करनें के मुख्य उद्देश्य उन्हें उनके वेतन और मिलनें वाले सभी प्रकार के भत्तों की सभी जानकारी उपलब्ध कराना है | दरअसल कई बार जवानों की अचानक तैनाती मुख्यालय से काफी दूर हो जाती है | ऐसे में उन्हें अपनी सैलरी, भत्ते और जीपीएफ (JPF) से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करनें में बड़ी असुविधा होती है |

इस असुविधा को दूर करनें के लिए सरकार द्वारा सीआरपीएफ सैलरी स्लिप ऑनलाइन कर दिया गया है | अब कोई भी जवान प्रतिमाह मिलनें वाली सैलरी स्लिप के साथ-साथ अपने परिवार को भेजी जाने वाली धनराशि से संबंधित सभी जानकारी पोर्टल पर प्राप्त कर सकेंगे |      

स्वतंत्रता सेनानी किसे कहते है

सीआरपीएफ वेतन पर्ची ऑनलाइन देखनें की प्रक्रिया (CRPF Pay Slip Kaise Dekhe) ?

  • आपको सबसे पहले सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट https://crpf.gov.in/ पर जाना होगा।
  • अब आपके सामनें होम पेज ओपन होगा, होम पेज पर Employee Login का विकल्प दिखाई देगा, इस आप्शन पर क्लिक करे |
  • Employee Login पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर एक पॉप अप मैसेज आएगा, आपको Yes के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामनें लॉग इन डैश बोर्ड ओपन हो जायेगा | यहाँ आपको अपनें यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर Submit के बटन पर क्लिक करना है।
  • लॉग इन होनें के बाद होम पेज पर आपको पे स्लिप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको वर्ष और महीनें को सेलेक्ट कर OK पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर पे स्लिप ओपन हो जाएगी, इस प्रकार आप इस स्लिप में पूरा विवरण देख सकते है और इसे डाउनलोड भी कर सकते है |

Gramin Dak Sevak (GDS) क्या होता है

पोर्टल पर पासवर्ड बदलनें की प्रक्रिया (Password Change Process on Portal)

कई बार लोग अपना अपना पासवर्ड भूल जाते है, ऐसे में आपको अपना पासवर्ड रिसेट करने के बारें में जानकारी होना आवश्यक है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि पोर्टल पर 5 बार से अधिक गलत पासवर्ड डालनें पर वह स्वतः ही लॉक हो जाता है | पोर्टल पर पासवर्ड बदलनें के स्टेप्स इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आपको सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट https://crpf.gov.in/ पर जाना होगा।
  • होम पेज पर राईट साइड में Employee Login का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामनें लॉग इन पेज ओपन होगा, यहाँ सबसे नीचे Reset Password लिखा हुआ दिखाई देगा | आपको इस आप्शन पर कालिक करना है |
  • अब आपके सामने पासवर्ड रिसेट करने के लिए एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको IRLA No दर्ज कर Send OTP के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, इस ओटीपी को दर्ज कर Validate OTP के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आप अपनी आवश्यकता के अनुसार नया पासवर्ड बनानें के बाद Confirm पर क्लिक करे |
  • अब आप पुनः लॉगिन पेज में जाकर अपने यूजर आईडी व नए पासवर्ड का इस्तेमाल कर पोर्टल पर लॉग इन कर पाएंगे |

सेना में भर्ती कैसे होती है

सीआरपीएफ मोबाइल एप डाउनलोड कैसे करें (How to Download CRPF Mobile App)

कोई भी सीआरपीएफ कर्मी अपनी पे स्लिप मोबाइल एप की सहायता से भी देखनें के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते है | सीआरपीएफ मोबाइल एप डाउनलोड करनें के स्टेप्स इस प्रकार है-

  • सीआरपीएफ मोबाइल एप डाउनलोड करनें के लिए आपको अपनें फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा।

गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार में CRPf Pay App लिखकर सर्च करे |

  • अब आपके सामनें CRPf Pay App के कई लोगो शो होंगे, इसमें से आपको सबसे ऊपर वाले लोगो पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको Install पर क्लिक करना होगा, क्लिक करते ही एप इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा | 
  • एप इनस्टॉल होनें के बाद आपके सामने एप ओपन करने का ऑप्शन आएगा, जिसे ओपन कर आप इसका उपयोग कर सकते है |

एसएससी MTS की तैयारी कैसे करे

Leave a Comment