यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण



उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपनें राज्य के किसानों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करनें के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूँ खरीदने (Gehu Kharid) का कार्य कर रही है | राज्य के ऐसे किसान जो अपना गेहूँ  बेचना चाहते है, वह उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग की ई – क्रय प्रणाली के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन कर अपने गेहूं को सरकार द्वारा निर्धारित क्रय केन्द्रों (gehu kharidi kendra) पर न्यूनतम समर्थन मूल्य अर्थात एमएसपी पर बेच (gehu ka sarkari rate) सकते हैं | इसके लिए किसान भाईयों को मंडियों या बाजारों में जानें की आवश्यकता नही होगी |

अधिकांशतः छोटे किसान अपनी फसल को मंडियों तक ले जाने में समर्थ नहीं होते है और वह अपनी फसल कम दामों में किसी बड़े सेठ को बेच देते है | ऐसे में उन्हें अपनी फसल का उचित दाम नहीं मिल पाता है | यदि आप भी अपनें गेंहू को उचित दामों में बेंचना (gehu vikray registration) चाहते है, तो यूपी गेहूं खरीद रजिस्ट्रेशन के बारें में आपको विस्तार से जानकारी दी जा रही है |

यूपी धान खरीद किसान रजिस्ट्रेशन

UP Gehu Kharid Online Registration

योजना का नामउत्तर प्रदेश गेहूं खरीद ई-क्रय प्रणाली (e kray pranali)
किसके द्वारा शुरू की गयीउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के सभी किसान
पंजीकरण की प्रक्रियाऑनलाइन
योजना का उद्देश्यन्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद
आधिकारिक वेबसाइटeproc.up.gov.in/

राज्य सरकारों नें अपनें राज्य के किसानों का गेंहू खरीदनें के लिए एक ऑनलाइन लांच किया है | इस पोर्टल का नाम खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश ई-क्रय प्रणाली / ई-उपार्जन पोर्टल है | उत्तर प्रदेश के सभी किसान इस पोर्टल पर पंजीकरण करानें के पश्चात अपनें गेंहू की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी एजेंसियों को ऑनलाइन बेच सकते है |

इस पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी फसल को समय से बेंच सकेंगे और फसल की बिकी होनें के पश्चात बिक्री की धनराशि डायरेक्ट किसान के बैंक अकॉउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी | इससे किसानों को अलग-अलग मंडियों या बाजारों में जानें की आवश्यकता नहीं होगी |

किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है

यूपी ई-क्रय उपार्जन प्रणाली की विशेषताएं (Features of UP E-Procurement System)

  • इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के ऐसे सभी किसानो को प्रदान किया जायेगा, जो अपनें गेंहू की फसल बेचना चाहते है।
  • अपनी फसल बेचनें के लिए सभी इच्छुक किसानों को यूपी ई-उपार्जन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करानें के उपरांत टोकन प्राप्त करना होगा| इस टोकन पर यह लिखा होता है, कि आपको अपनी फसल लेकर किस दिन जाना है | 
  • उत्तर प्रदेश सरकार नें वर्ष 2020-21 के लिए राज्य में गेहूं खरीदनें के लिए लगभग 5500 क्रय केंद्र निर्धारित किये है।
  • उत्तर प्रदेश सरकार नें इस वर्ष 55 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदनें का लक्ष्य निर्धारित किया है, और इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपये / क्विंटल निर्धारित किया है |

उत्तर प्रदेश गेहूं खरीद पंजीकरण हेतु दस्तावेज (Documents)

यूपी गेहूं खरीद किसान पंजीकरण से सम्बंधित मुख्य बिंदु (Main Points Of Wheat Purchase Online Farmer Registration)

  • पंजीकरण कराने के लिए आपको अपनें गेहूं के खेत से सम्बंधित विवरण देना आवश्यक है।
  • खेत के विवरण में गेहूं का रकबा तथा खसरा संख्या भरना आवश्यक है |
  • बैंक पास बुक और आधार कार्ड व राजस्व अभिलेखों का विवरण स्पष्ट रूप से दर्ज करना होगा ।
  • पंजीकरण होनें के उपरांत पंजीकरण नंबर अवश्य नोट कर ले तथा उसका एक प्रिंट अवश्य निकाल ले।
  • रजिस्ट्रेशन करनें के उपरांत आवेदन लॉक करना आवश्यक है, आवेदन लॉक न होनें की स्थिति में पंजीकरण मान्य नहीं होगा |
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होनें के उपरांत आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित पूरी जानकारी सेंड की जाएगी |
  • यदि किसी भी किसान का गेंहू 100 क्विंटल से अधिक है, तो उन्हें पहले एसडीएम से सत्यापन करवाना होगा | 
  • गेहूं बेचने के बाद केन्द्र प्रभारी से पावती पत्र अवश्य प्राप्त कर ले |

गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखे?

पंजीकरण प्रारूप (Registration format)

ई-उपार्जन पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म भरनें से पहले आवेदन पत्र का प्रारूप देख सकते है, इससे आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरने में आसानी होगी | इसके साथ ही इसमें संलग्न होनें वाले दस्तावेजो की स्पष्ट जानकारी मिल जाएगी |  

ई गन्ना मोबाइल एप्प, वेब पोर्टल पर आवेदन

यूपी गेहूं खरीद हेतु किसान पंजीकरण प्रक्रिया (Farmer Registration Process for Purchasing UP Wheat)

  • यूपी गेहूं खरीद हेतु किसान पंजीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग ई-क्रय प्रणाली की ऑफिसियल वेबसाइट https://eproc.up.gov.in/wheat/Uparjan/farmerreg_home.aspx पर जाना होगा।       
  • होम पेज पर किसान पंजीयन हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी हुई होगी, जिसे आपको ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा |
  • इसके पश्चात आपको होम पेज पर 6 स्टेप पंजीकरण प्रारूप, पंजीकरण प्रपत्र, पंजीकरण ड्राफ्ट, पंजीकरण संशोधन, पंजीकरण लॉक और पंजीकरण फाइनल प्रिंट लिंक दिखाई देंगे आपको पंजीकरण प्रपत्र के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरनें के पश्चात आगे बढ़े पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद रबी फसल (गेहूं खरीद) के लिए किसान ऑनलाइन पंजीकरण प्रपत्र / फॉर्म खुल जाएगा। इस पंजीकरण फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे किसान का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, पिता, पति का नाम, तहसील, जनपद आदि भरना होगा ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद पंजीकरण करें के बटन पर क्लिक करना होगा |

कृषि विधेयक (Farm Bill) क्या है

किसान पंजीकरण फॉर्म प्रिंट कैसे करे (How to Print Farmer Registration Form)

  • ऑनलाइन पंजीकरण करनें के उपरांत आपको किसान पंजीकरण फॉर्म का प्रिंट निकालनें के लिए पंजीकरण प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • पंजीकरण प्रिंट पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज भरकर आगे बढ़े बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने किसान पंजीकरण प्रपत्र खुल जायेगा, जिसे आपको डाउनलोड कर प्रिंट निकलवा सकते है |

लॉक के उपरांत टोकन कैसे बनाये (How to Create Tokens After Lock)

  • गेहूँ खरीद हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के पश्चात अपनी फसल को मंडी में किस दिन और किस समय लेकर जाना है, इसके लिए मंडी टोकन बनाना होगा।
  • सबसे पहले आपको लॉक के उपरांत टोकन बनाये के स्टेप पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहाँ पर किसान पंजीयन आईडी अथवा मोबाइल न०और कैप्चा अंकित करें भर कर ‘आगे बढ़े’ के बटन पर क्लिक करना है।

इस प्रकार आपका टोकन बन जायेगा और यह जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दी जाएगी, जिसमें दिन और समय दोनों अंकित होंगे।

यहाँ आपको यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण के विषय में जानकारी दी गई | यदि इस जानकारी से सम्बंधित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, या अन्य कोई जानकारी  पाना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करे |

PM Kisan FPO Yojana क्या है

Leave a Comment