Carpenter Kaise Bane



क्या आप जानते हैं कि लकड़ी के फर्नीचर का निर्माण जिन कारीगरों के द्वारा किया जाता है उसे ही अंग्रेजी में कारपेंटर कहा जाता है। पारंपरिक तौर पर हमारे भारत देश में कार पेंटिंग का काम बढ़ई समुदाय के द्वारा लंबे समय से किया जा रहा है।

img-1


हालांकि कार पेंटिंग का काम कोई भी व्यक्ति सीख सकता है और इस काम को सीख कर अपना खुद का फर्नीचर वाला बिजनेस शुरू कर सकता है या फिर किसी फर्नीचर की दुकान में नौकरी कर सकता है या फिर लकड़ी से संबंधित कामों को व्यक्तिगत तौर पर करके अपनी आजीविका प्राप्त कर सकता है।

आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि “Carpenter Kaise Bane – Carpenter (बढ़ई) का काम व सैलरी कितनी होती है।

बॉडी बिल्डर (Body Builder) कैसे बने ?

कारपेंटर कौन होता है ?

Table of Contents



हिंदी भाषा में जिसे बढ़ई कहा जाता है उसे ही अंग्रेजी भाषा में कारपेंटर कहते हैं, जिनका मुख्य काम होता है लकड़ी के फर्नीचर का या फिर लकड़ी के द्वारा निर्मित सामानों का निर्माण करना। कारपेंटर के द्वारा मुख्य तौर पर लकड़ी के ढांचे को तैयार किया जाता है।

यह एक कौशल प्राप्त कारीगर होते हे, जिनके द्वारा विभिन्न प्रकार के फर्नीचर जैसे कि टेबल, कुर्सी, मेज, तख्था, खटिया, लकड़ी के घर या फिर लकड़ी के पुल का निर्माण किया जाता है।

इसके अलावा इनके द्वारा दरवाजा और खिड़की तथा अलमारी भी बनाई जाती है। हालांकि यह आवश्यक नहीं है कि कारपेंटर सिर्फ विभिन्न चीजों का निर्माण करने के लिए लकड़ी का ही इस्तेमाल करें।

कारपेंटर के द्वारा लकड़ी के साथ-साथ लोहे का भी इस्तेमाल या शीशा जैसी धातु का भी इस्तेमाल किया जाता है। कारपेंटर के इष्ट भगवान विष्णु जी और विश्वकर्मा जी होते हैं। विश्वकर्मा पूजा के मौके पर कारपेंटर के द्वारा अपने सभी औजार, मशीन की सफाई की जाती है।

कारपेंटर कैसे बने ? How to be A Carpenter in india

कारपेंटर बनने के लिए आपको कार पेंटिंग का काम सीखना होगा। यह एक ऐसा काम है जिसे आप ना तो यूट्यूब से सही प्रकार से सीख सकते हैं ना ही इसे आप अपने अनुभव के आधार पर कर सकते हैं बल्कि आपको बकायदा इसकी ट्रेनिंग लेनी होगी।

यानी कि जब आप प्रैक्टिकल तौर पर कारपेंटर बनने का काम सीखना शुरू करते हैं तभी आगे चलकर के आप एक कुशल कार पेंटर बन पाते हैं और उसके पश्चात अपनी कारीगरी के द्वारा बेहतरीन फर्नीचर और लकड़ी की अन्य चीजों का निर्माण कर पाते हैं।

कारपेंटर के द्वारा किए जाने वाले कार्य

कारपेंटर अर्थात बढ़ई के कुछ प्रमुख काम निम्नानुसार है।

  • कारपेंटर के द्वारा लकड़ी के ढांचे अर्थात लकड़ी के स्ट्रक्चर का निर्माण किया जाता है।
  • कारपेंटर लकड़ी के ढांचे के लिए आवश्यकता के हिसाब से डिजाइन तैयार करने का काम भी करता है।
  • किसी भी लकड़ी की चीज को तैयार करने के लिए कारपेंटर नापतोल के अनुसार लकड़ी की कटाई, फिटिंग करता है और उसे जोड़ता है।
  • लकड़ी की बनी हुई चीजों में किसी भी प्रकार की खराबी आने पर कारपेंटर के द्वारा उसकी मरम्मत की जाती है।
  • लकड़ी की पॉलिश करने का काम भी कारपेंटर के द्वारा किया जाता है।

कारपेंटर बनने के लिए कौशल

ऐसे अभ्यर्थी जो कारपेंटर बनना चाहते हैं उन्हें अपने अंदर कुछ स्पेशल कौशल का निर्माण करना होगा, तभी वह एक सफल कारपेंटर बन सकेंगे। कारपेंटर बनने की योग्यताएं निम्नानुसार है।

  • लकड़ी से संबंधित स्ट्रक्चर का निर्माण करने के लिए आपके अंदर लकड़ी की कटाई कैसे की जाती है और लकड़ी की फिटिंग कैसे की जाती है से संबंधित हुनर मौजूद होना चाहिए।
  • कस्टमर की डिमांड के हिसाब से आपको लकड़ी के सामान को तैयार करना और लकड़ी की डिजाइनिंग करना आना चाहिए।
  • ढांचे के हिसाब से आपको नापतोल करना भी आना चाहिए।
  • आपको गणित की भी सामान्य जानकारी होनी चाहिए।

कारपेंटर की सैलरी

अगर आपके द्वारा खुद का कार पेंटिंग का बिजनेस शुरू किया गया है तो इसके बदले में आपको किसी भी प्रकार की कोई भी तनख्वाह नहीं मिलती है, क्योंकि जब आप अपना खुद का फर्नीचर वाला बिजनेस करते हैं तब जो भी कमाई होती है वह सभी आप की ही होती है।

वहीं अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति के फर्नीचर की दुकान में या फिर दूसरे व्यक्ति के अंडर में कार पेंटिंग का काम करते हैं तो आप को कितनी तनख्वाह मिलेगी यह उस व्यक्ति की कंपनी या फिर फर्नीचर की दुकान के मालिक के द्वारा ही तय की जाती है।

अंदाज के तौर पर शुरुआत में आपको कारपेंटर के तौर पर नौकरी करने पर हर महीने 10000 से लेकर के ₹12000 की तनख्वाह मिलती है।

अगर आपके द्वारा अच्छा काम किया जाता है तो आगे चलकर आपके मासिक वेतन में बढ़ोतरी की जाती है, वहीं अगर आप कारपेंटर का काम ठेकेदारी के तौर पर करते हैं, तो आपकी महीने की कमाई लाखों में पहुंच सकती है।

क्रिकेटर (Cricketer) कैसे बने

कारपेंटर कैसे बनते है ?

कारपेंटर बनने के लिए आपका ज्यादा पढ़ा लिखा होना आवश्यक नहीं है। आवश्यकता है तो बस आपको काम का अनुभव होना चाहिए अथवा आपने सही प्रकार से कारपेंटर वाला काम सीखा हुआ होना चाहिए।

हालांकि आप अपनी इच्छा के अनुसार चाहे तो विभिन्न छोटे-मोटे सर्टिफिकेट कोर्स करके भी इस काम की बारीकी को सीख सकते हैं और प्रैक्टिकल तौर पर कारपेंटर के काम को सीखकर अपने हुनर में बढ़ोतरी कर सकते हैं। कारपेंटर बनने के कुछ प्रमुख तरीके निम्नानुसार है।

आईटीआई करके कारपेंटर बनें ?

कारपेंटर बनने के लिए अगर आप कोई कोर्स करना चाहते हैं, तो आप 1 साल के आईटीआई कारपेंटर के कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। भारत के लगभग हर राज्य के हर जिले में आईटीआई सेंटर अवश्य उपलब्ध होता है, जिनमें से कुछ प्राइवेट तो कुछ गवर्नमेंट होते हैं।

कारपेंटर के आईटीआई कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपका आठवीं पास होना आवश्यक है जोकि अधिकतर विद्यार्थी होते ही हैं। गवर्नमेंट आईटीआई में एडमिशन लेने पर कम फीस और प्राइवेट आईटीआई में एडमिशन लेने पर आपको थोड़ी सी अधिक फीस भरनी पड़ती है।

अगर आप आईटीआई कारपेंटर का कोर्स करते हैं तो इसमें आपको थिअरी के साथ ही साथ प्रैक्टिकल ज्ञान भी प्रदान किया जाता है जिससे जब आप 1 साल पूरा कर लेते हैं।

तब आप एक कुशल कारपेंटर बन जाते हैं और उसके बाद आप अपना खुद का फर्नीचर बिजनेस चालू कर सकते हैं या फिर किसी दुकान में कारपेंटर की नौकरी कर सकते हैं। कोर्स पूरा करने के बाद अपने हुनर को और भी अधिक निखारने के लिए आप किसी प्रोफेशनल कारपेंटर के अंडर में काम कर सकते हैं।

फर्नीचर दुकान में काम करके कारपेंटर बनें ?

कहा जाता है कि अनुभव बड़ी चीज होती है। अगर आप कार पेंटिंग के काम का अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको किसी फर्नीचर की दुकान में जाकर कारपेंटर का काम सीखना चाहिए अर्थात कारपेंटर बनने का प्रयास करना चाहिए।

क्योंकि जब आप कारपेंटर बन जाते हैं तो उसके बाद आपको फर्नीचर की दुकान में ही काम करना होता है या फिर अपना खुद का फर्नीचर का बिजनेस चालू करना होता है।

ऐसे में अगर आप पहले से ही इस माहौल में अपने आप को ढालने का प्रयास करेंगे तो आगे चलकर आपको समस्या नहीं होगी, साथ ही धीरे-धीरे आप कारपेंटर की सभी बारीकियों को सीखने में सफल हो जाएंगे।

यूट्यूब से सीखे कार पेंटिंग का काम

हालांकि यह ज्यादा कारगर तरीका तो नहीं है, परंतु घर बैठे – बैठे अगर आप धीरे-धीरे कारपेंटर बनना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब का सहारा लेने में भी कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए। यूट्यूब पर कार्पेंटिंग के कई वीडियो मौजूद है जो हिंदी भाषा में ही है।

आप उन वीडियो को देखें। वीडियो देखने से आपको यह पता चलता है कि लकड़ी की कटाई और फिनिश कैसे होती है तथा लकड़ी का माप कारपेंटर के द्वारा कैसे लिया जाता है और कारपेंटर लकड़ी के द्वारा कौन सी चीजों का निर्माण किस आइडिया से करता है।

खुद से ही कार पेंटिंग का काम सीखे

कहा जाता है कि अगर व्यक्ति को किसी चीज को सीखने की लगन होती है तो वह उसके लिए कुछ भी कर सकता है। इस प्रकार से कारपेंटर बनने के लिए अगर आप कार पेंटिंग का काम सीखना चाहते हैं और आपको कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है तो आप खुद से ही इस काम को सीखने की शुरुआत कर सकते हैं।

इसके लिए कारपेंटर के जरूरी साधनों का प्रबंध करें और अपने आप से ही छोटी मोटी लकड़ी की चीजों का निर्माण करना शुरू करें। इस प्रोसेस में आपको समय तो काफी अधिक लगेगा परंतु एक न एक दिन आप अवश्य ही कार पेंटिंग का काम सफल तरीके से सीखने में कामयाब हो चुके होंगे।

कारपेंटर के लिए करियर स्कोप

कारपेंटर का कुशल कारीगर बन जाने के बाद आपके सामने करियर के कई ऑप्शन मौजूद होते हैं जिसकी जानकारी निम्नानुसार है।

  • कारपेंटर बन जाने के बाद आप किसी बिल्डिंग निर्माण या फिर पुल निर्माण में कंपनी के अंतर्गत काम कर सकते हैं।
  • आप चाहे तो अपना खुद का फर्नीचर का बिजनेस या फिर फर्नीचर की दुकान खोल सकते हैं या फिर आप चाहे तो ठेके पर भी काम कर सकते हैं।
  • आप अपने साथ दूसरे कारीगरों को रखकर ठेकेदारी करने का काम चालू कर सकते हैं। इस काम के अंतर्गत आपको अपने साथ उपलब्ध लोगों से काम करवाना होता है और उनकी देखरेख करनी होती है और संबंधित कंपनी से आपको पेमेंट प्राप्त करके वर्कर को पेमेंट देनी होती है और बाकी पैसा बचत के तौर पर अपने पास रखना होता है।
  • आप चाहे तो इंडियन आर्मी, रेलवे डिपार्टमेंट, नौसेना शिपयार्ड इत्यादि में ट्रेडमैन या फिर अप्रेंटिस के तौर पर भी काम कर सकते हैं।
  • पॉलिटेक्निक और दूसरे संस्थानों से आप इसी फील्ड में और भी अधिक कौशल प्राप्त कर सकते हैं।
  • आप चाहे तो विभिन्न संस्थानों में इंस्ट्रक्टर के तौर पर भी नौकरी कर सकते हैं।
  • आप चाहे तो लोगों को कार पेंटिंग का काम सिखाने का धंधा भी चालू कर सकते हैं।
  • कार पेंटिंग का काम सीखने के बाद आपको विदेशों में भी काम करने का मौका मिलता है, जहां पर आपको अच्छी तनख्वाह भी प्राप्त होती है।

कारपेंटर बनने के फायदे

कारपेंटर बनने के लाभ निम्नानुसार है।

  • कारपेंटर बनने के बाद आपके हाथों में हुनर आ जाता है जिसके द्वारा जब तक आपके हाथ पैर और आपकी आंखें काम करती हैं तब तक आप अपनी आजीविका प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस काम को सीखने के बाद या तो नौकरी कर सकते हैं या खुद का बिजनेस कर सकते हैं।
  • अगर आप और भी ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो आप विदेशों में जाकर कार पेंटिंग का काम कर सकते हैं। वहां के पैसे इंडिया के मुकाबले में अधिक होते हैं।
  • रिटायरमेंट की उम्र को पूरा करने के बाद आप चाहे तो दूसरे लोगों को कार पेंटिंग का काम सिखा सकते हैं और रिटायरमेंट के पश्चात भी घर बैठे ही कमाई कर सकते हैं।

कारपेंटर के औजार

नीचे कारपेंटर के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले औजारों के नाम और उनकी संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।

इलेक्ट्रॉनिक कटर मशीन

इसके द्वारा लकड़ी को बिल्कुल उसके आकार से काटा जाता है।

हथौड़ी

फर्नीचर में कील ठोकने के लिए इसका इस्तेमाल होता है।

 व्हील ब्रश

किसी भी कास्ट से निर्मित वस्तु में सुराख करने के लिए इसका इस्तेमाल होता है।

 प्रिंसर

जो कील लकड़ी में फंसी हुई होती है उसे निकालने के लिए इसका इस्तेमाल होता है।

 पथरी

रंदे की कटाई करने के लिए इसका इस्तेमाल होता है।

 पेचकस

बोल्ट को कसने के लिए अथवा बोल्ट को वापस निकालने के लिए इसका इस्तेमाल होता है।

 रेती

इसका इस्तेमाल लोहे के द्वारा निर्मित औजार को चिकना और नुकीला बनाने के लिए किया जाता है।

इसके अलावा भी एक कारपेंटर अन्य कई प्रकार के छोटे-बड़े साधनों का इस्तेमाल करता है।

डिस्ट्रीब्यूटर (Distributor) कैसे बनें

कारपेंटर बनने की योग्यता

किसी कोर्स को करके कारपेंटर बनने के लिए आपका आठवीं पास होना आवश्यक है तभी आपको कारपेंटर बनने वाले जो कोर्स होते हैं उसमें एडमिशन मिलता है।

इसके अलावा कारपेंटर बनने के लिए उम्र का कोई भी तकाजा नहीं होता है। कोई लड़का/ लड़की चाहे तो 8 से 9 साल की उम्र में भी कार पेंटिंग का काम सीखना शुरू कर सकता है या फिर इससे भी अधिक उम्र में इस काम को सीखने का प्रयास कर सकता है। हालांकि जब बात किसी जगह पर नौकरी करने की आती है तब आपकी उम्र 18 साल या फिर उससे अधिक होनी चाहिए।

FAQ:

कारपेंटर का काम कौन सा होता है ?

कारपेंटर लकड़ी की चीजों का निर्माण करता है, फर्नीचर बनाता है, लकड़ी की कटाई और उसकी फीनेसिंग करता है।

फर्नीचर का काम कैसे सीखे ?

आप जब कार पेंटिंग का काम सीखते हैं तो वही काम फर्नीचर का काम की कैटेगरी में ही आता है।

लकड़ी का काम कैसे सीखे ?

कारपेंटर वाला काम ही लकड़ी का काम होता है, जिसे फर्नीचर का काम भी कहा जाता है।

एलआईसी (LIC) एजेंट कैसे बने

Leave a Comment