सीडीएस क्या है



हमारे देश में ऐसे बहुत से युवा है जो डिफेन्स के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है | यदि आप भारतीय सेना में एक अधिकारी के रूप में देश की सेवा करना चाहते है, तो इसके लिए आपको सीडीएस परीक्षा पास करनी होगी | इस परीक्षा में माध्यम से भारतीय थल सेना, जल सेना और वायु सेना में अधिकारियों की नियुक्तियां की जाती है |

सीडीएस परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission-UPSC) द्वारा वर्ष में दो बार किया जाता है |  सीडीएस क्या है, पूरा नाम, योग्यता और CDS परीक्षा की तैयारी के बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी विस्तार से दे रहे है |

रॉ एजेंट (RAW Agent) कैसे बनते हैं

सीडीएस का फुल फार्म (CDS Full Form)

सीडीएस (CDS) का फुल फार्म “Combined Defence Services” होता है, हिंदी में इसे “संयुक्त रक्षा सेवाएं” कहते है | इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें के पश्चात आप भारतीय थल सेना, जल सेना और वायु सेना में एक अधिकारी पद पर नियुक्त हो सकते है |

CDS Full Form In EnglishCombined Defence Services
सीडीएस फुल फार्म इन हिंदीसंयुक्त रक्षा सेवाएं

सेना में भर्ती कैसे होती है

सीडीएस का क्या मतलब होता है

भारतीय सेना में एक अधिकारी के रूप में करियर बनाने के लिए सीडीएस की परीक्षा बहुत ही अहम होती है | सीडीएस अर्थात कंबाइंड डिफेन्स सर्विस परीक्षा का आयोजन यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन –यूपीएससी द्वारा वर्ष में दो बार किया जाता है |

 इस परीक्षा में शामिल होनें के लिए अभ्यर्थियों को स्नातक होना आवश्यक है | इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें वाले अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून, नेवल अकादमी गोवा, एयरफोर्स अकादमी हैदराबाद और ऑफिसर प्रशिक्षण हेतु चेन्नई भेजा जाता है।

सीडीएस परीक्षा हेतु शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification for CDS Exam)

सीडीएस परीक्षा द्वारा अभ्यर्थियों को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), भारतीय नौसेना अकादमी (INA) और वायु सेना अकादमी (AFA) में प्रवेश प्राप्त होता है। इस परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है-

  • भारतीय सैन्य अकादमी(IMA)- इसके लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) होना आवश्यक है |
  • भारतीय नौसेना अकादमी (INA)- इस अकादमी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्नातक होना अवश्यक है | 
  • वायु सेना अकादमी (AFA)- इस अकादमी के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय डिग्री (Physics and Maths के साथ 10 + 2) या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग होना आवश्यक है |

स्वतंत्रता सेनानी किसे कहते है

सीडीएस परीक्षा हेतु आयु सीमा (Age Limit for CDS Exam)

  • भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) और भारतीय नौसेना अकादमी (INA) के लिए अभ्यर्थी की आयु 19 से 23 वर्ष तथा अविवाहित होना आवश्यक है।
  • वायु सेना अकादमी (AFA) के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 से 24 के साथ ही अविवाहित होना अनिवार्य है ।
  • अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) के लिए आवेदक की आयु 19 से 24 वर्ष तथा इसके लिए अविवाहित, विवाहित, विधवा, तलाकशुदा सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं |

एनसीसी या राष्ट्रीय कैडेट कोर क्या है

सीडीएस परीक्षा हेतु शारीरिक मापदंड (Physical Criteria for CDS Exam)

सीडीएस परीक्षा के अंतर्गत अभ्यर्थी को शारीरिक परीक्षा में पास होना आवश्यक है, इसके मानदंड इस प्रकार है-

  • अभ्यर्थी को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है |
  • अभ्यर्थी की नजर मानक के अनुसार 6/6 और रेटिना स्वस्थ होना चाहिए ।
  • मानक के अनुसार अभ्यर्थी को स्पष्ट रूप से सुनाई देना चाहिए अर्थात 610 सेमी की दूरी पर प्रत्येक कान के साथ सुनने में सक्षम होना चाहिए।
  • यदि अभ्यर्थी के शरीर पर कोई टैटू पाया जाता है, तो उन्हें चयन प्रक्रिया से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। टैटू के मामले में जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी को विशेष परिस्थितियों में अनुमति सिर्फ बांह की कलाई के भीतरी भागों पर दी जा सकती है |
  • अभ्यर्थी को वर्तमान या अतीत में किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक का ब्लड प्रेशर सामान्य होना चाहिए |
  • हर्निया जैसी बीमारी पाए जानें पर अभ्यर्थी को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा |
  • अभ्यर्थी की यूरिन की जाँच के दौरान किसी प्रकार की विषमता पाए जानें पर चयन प्रक्रिया में प्रतिबंधित कर दिया जाएगा |

द्वितीय विश्व युद्ध कब और क्यों हुआ था

सीडीएस परीक्षा पैटर्न (CDS Exam Pattern)

सीडीएस चयन प्रक्रिया के अंतर्गत सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमें अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और गणित से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है | प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित होता है | लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के पश्चात अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, जिसमें इंटेलिजेंस और व्यक्तित्व परीक्षण शामिल है। सबसे ध्यान देने वाली बात यह है, कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की जाती है, प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 अंक कटे जाते है |     

विषय प्रश्नों की स० अंक समय
इंग्लिश1201002 घंटे
सामान्य ज्ञान1201002 घंटे
गणित1001002 घंटे

डीजीपी का मतलब क्या होता है

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में प्रवेश हेतु (For Admission to OTA)

विषय प्रश्नों की स० अंक समय
इंग्लिश1201002 घंटे
सामान्य ज्ञान1201002 घंटे

इंटरपोल (INTERPOL) क्या है

सीडीएस परीक्षा पाठ्यक्रम (CDS Exam Syllabus)

सीडीएस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए इसके पाठ्यक्रम के बारें में जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है, जो इस प्रकार है-

इंग्लिश का पाठ्यक्रम (English Syllabus)

  • Synonyms/ Antonyms/ Phrases
  • Sentence Improvement
  • Fillers
  • RC Passages
  • Spotting Error
  • Sentence Rearrangement (Jumbled sentences) 

सामान्य ज्ञान का पाठ्यक्रम (General Knowledge Course)

  • रक्षा क्षेत्र से सम्बंधित प्रश्न जैसे- सेना दिवस, नौसेना दिवस, आदि |
  • सम-सामयिकी |
  • अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय घटनाएँ, पुरस्कार, खेल समाचार, किताबें और लेखक |
  • प्राचीन, मध्य कालीन और आधुनिक भारत का इतिहास |
  • भारतीय और विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण तथ्य |
  • भारत की अर्थव्यवस्था |
  • भारतीय संविधान, मौलिक अधिकार और नीति निर्देशक सिद्धांत,  संवैधानिक निकाय, भारतीय न्यायपालिका, राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री आदि की शक्तियां
  • अंतर्राष्ट्रीय संगठन जैसे आईएमएफ, डब्लूएचओ, विश्व बैंक, संयुक्त राष्ट्र, ब्रिक्स, और सार्क इत्यादि |

एनएसए (NSA) क्या है

गणित का पाठ्यक्रम (Maths Course)

सीडीएस परीक्षा के अंतर्गत गणित (Maths) के पेपर में मैट्रिक स्तर के प्रश्न पूछे जायेंगे, इससे सम्बंधित विषय इस प्रकार है-

  • Multiples and Factors.
  • Factorisation Theorem.
  • HCF and LCM.
  • Euclidean Algorithm.
  • Prime and composite numbers.
  • Tests of divisibility by 2, 3, 4, 5, 9 and 11
  • Logarithms to base 10, laws of logarithms, use of logarithmic tables.
  • Simple trigonometric identities.
  • Use of trigonometric tables.
  • Simple cases of heights and distances.

जेड प्लस (Z+) सुरक्षा क्या है

सीडीएस परीक्षा की तैयारी कैसे करे (How to prepare for CDS Exam)

  • सीडीएस परीक्षा में निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करनें के लिए किसी प्रश्न का उत्तर सटीकता के साथ एक निश्चित समय में देने का अभ्यास करे |
  • पिछले वर्षो में आयोजित परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों को अवश्य हल करे, ताकि परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के विषय में पूरी जानकारी मिल सके |
  • सामान्य ज्ञान की अधिक जानकारी के लिए आपको बारहवीं तक की एनसीईआरटी पुस्तकों का अध्ययन करना होगा, इसके साथ ही आपको मुख्य घटनाओं को ध्यान से पढ़ना होगा जिससे कोई भी प्रश्न गलत न हो |
  • इस परीक्षा के अंतर्गत अंग्रेजी एक ऐसा पेपर है, जिसकी सहायता से आप परीक्षा में बेहतर स्कोर बना सकते है, इसलिए स्पॉटिंग एरर्स, सेंटेंस अरेंजमेंट पर विशेष ध्यान दे |
  • परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त करनें के लिए आपको पिछले वर्षों की परीक्षाओं के कट ऑफ की जानकारी होनी चाहिए, ऐसा करने से उन्हें इस बात की जानकारी होगी कि सबसे सुरक्षित स्कोर क्या हो सकता है |

एसपीजी (SPG) कमांडो कैसे बने

यहाँ आपको सीडीएस (CDS) की जानकारी से अवगत कराया गया है | इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप https://hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | अगर आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है |

पीसीएस (PCS) परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?

Leave a Comment