गेम डाउनलोड कैसे करे?



Game Download Kaise Kare – हैलो दोस्तों आज के इस डिजिटल के समय में बहुत से लोग इंटरटेनमेंट के लिए गेम खेलना काफी पसन्द कर रहें हैं। जैसे -आजकल GTA सीरीज, एक्शन, एडवेंचर, हॉरर, शूटर, पजल और रेसिंग जैसे गेम काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। अगर आप किसी भी गेम डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला हैं। क्योकि आज हम आपको अपने आर्टिकल में ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप आसानी से फ्री में गेम डाउनलोड कर सकते हैं। तो आइए कंप्यूटर में गेम डाउनलोड करने की सभी जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

मांकडिंग क्या हैं?

Game Download Kaise Kare

Game Download Kaise Karte Hain

Metaverse का क्या मतलब है

जैसा की हम सभी जानते हैं की Games इतने मजेदार होते हैं कि लोग इन्हें खेलने के लिए नया मोबाइल तक ले लेते हैं। Battle Royale गेम जैसे कि Free Fire, PUBG, BGMI आदि को खेलकर तो लोग पैसे भी कमा रहे हैं लेकिन मोबाइल पर एचडी ग्रैफिक्स गेम खेलने पर मोबाइल हैंग होने लगता है। इसलिए  लोग कंप्यूटर या लैपटॉप जैसी बड़ी स्क्रीन पर एचडी ग्राफिक्स गेम खेलना चाहते हैं। मोबाइल में तो गूगल प्ले स्टोर के द्वारा आसानी से गेम डाउनलोड हो जाता हैं, लेकिन अधिकतर लोगों को कंप्यूटर में गेम डाउनलोड करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। अगर आपको भी गेम डाउनलोडिंग करना नहीं आता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में किसी भी गेम को डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं।

ड्रीम 11 पर टीम कैसे बनाएं

गेम डाउनलोड कैसे करें

Computer में Game कैसे Download करें

हम आपको बता दें की कंप्यूटर में गेम डाउनलोड करने के लिए मोबाइल की तरह प्ले स्टोर और एप्प स्टोर नहीं रहता है लैपटॉप या PC में गेम डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट का ही सहारा लिया जाता है।

खेलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

Ocean Of Games से किस प्रकार गेम को डाउनलोड करें

  • आप सबसे पहले इस वेबसाइट को ओपन कीजिये।
  • फिर आप सर्च बॉक्स में  गेम का नाम टाइप करें और पसंदीदा गेम पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज आएगा।
  • जहां डाउनलोड लिंक के साथ गेम के बारे में कुछ जानकारियां दीया रहेगा।
  • इसकी मदद से कई कैटेगरी की गेम आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं जैसे GTA सीरीज, एक्शन, एडवेंचर, हॉरर, शूटिंग, फाइटिंग, स्पोर्ट्स और फेंटेसी इत्यादि।

फुटबॉल (Football) खेल के नियम

2. Game Top

  • दोस्तों ये वेबसाइट अच्छी मानी जाती है। क्योंकि इस साइट का इंटरफेस user-friendly है।
  • आपको गेम डाउनलोड करने के लिए ऊपर में सर्च बॉक्स का आइकन पर क्लिक करना हैं।
  • फिर अपने पसंदीदा गेम का नाम टाइप करके सर्च करें।
  • अब आप सभी जानकारी को भरने के बाद आगे बढ़ें।
  • इस प्रकार आप डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके गेम को अपनी कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं।

क्रिकेट के नियम और कानून

3. The PC Games

  • इस साइट पर आपको जीटीए 5, ग्रैंड थेफ्ट, ऑटो सैनड्रेस, मोर्टल कॉम्बैट 5 ,ट्रांसफार्मर मार्बल vs कैप्टन infinite इत्यादि गेम फुल वर्जन में मौजूद हैं।
  • आपको इस वेबसाइट पर गेम डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सर्च बॉक्स पर क्लिक करना हैं।
  • क्लिक करने के बाद गेम का नाम लिखकर सर्च करना हैं।
  • अब आपको नीचे गेम डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना हैं।
  • इस प्रकार आप आसानी से गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।

ओलंपिक (Olympics) में कितने खेल होते है ?

Dream11 क्या है ?

कंप्यूटर पर गेम खेलने के फायदे

  • आजकल GTA सीरीज, एक्शन, एडवेंचर, हॉरर, शूटर, पजल और रेसिंग जैसे गेम काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।
  • जिन्हें एचडी ग्राफिक्स में खेलने का मजा ही कुछ अलग होता है। इसलिए कंप्यूटर पर गेम खेलने का चलन दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।
  • मोबाइल पर केवल कीबोर्ड और स्क्रीन की मदद से गेम खेल सकते हैं लेकिन कंप्यूटर पर जॉय स्टिक की मदद से गेम खेला जाता है जो काफी आरामदायक होता है।
  • एक रिसर्च के अनुसार कंप्यूटर में गेम खेलने से आपका माइंड फ्रेश होता है। गेम खेलने वाले व्यक्ति का माइंड ज्यादा विकसित होता है।
  • पीसी और लैपटॉप में गेम डाउनलोड करने के लिए My Real Gamesकाफी पॉपुलर है। इस वेबसाइट पर ऐक्शन, एडवेंचर, हॉरर, GTA सीरीज, रेसिंग, शूटिंग इत्यादि कैटेगरी में गेम फुल वर्जन में मिल जाएंगे।

Ekart Logistics फ्रेंचाइजी कैसे लें?

अपने मोबाइल से गेम डाउनलोड कैसे करें?

  • आप सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Play Store ऐप को खोजें और ओपन करें।
  • फिर Games आप्शन पर क्लिक करे।
  • इस पर क्लिक करते ही आप Games टैब में पहुंच जायेगें।
  • अब आप जिस भी Game को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे ऊपर दिए गए Search Box की सहायता से सर्च करें
  • फिर आप ऊपर में अपने Game का नाम लिखें।
  • इसी प्रकार से अगर आपको Train या Bus वाला गेम चाहिए तो ‘Train Wala Game’ आदि लिख सकते हैं. इसके बाद नीचे दिए गए सर्च आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज आएगा।
  • यहां पर आपको Install आप्शन पर क्लिक करना है. जब आप Install पर क्लिक करते हैं।
  • इस प्रकार आप अपने मोबाइल में गेम डाउनलोडिंग कर सकते हैं।

Google Play Store कैसे डाउनलोड करें ?

FAQ’s
गूगल से गेम डाउनलोड कैसे करें?

गूगल से गेम डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल क्रोम ओपन कर लेना है.फिर गेम का नाम लिखकर गूगल पेज में आये  और इंस्टॉल या डाउनलोड आप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद गूगल से गेम डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।

कंप्यूटर में गेम डाउनलोड करने के लिए लोकप्रिय वेबसाइट कौन-कौन है?

(Computer) कंप्यूटर में फ्री में गेम डाउनलोड करने के लिए कई सारे लोकप्रिय वेबसाइट हैं जैसे – softonic.com, uptodown.com, filehorse.com, filehippo.com, oceanofgames.com, gametop.com fullgames.com इत्यादि।

कंप्यूटर से गेम डाउनलोड करना कैसा हैं ?

गेम को  कंप्यूटर में खेलना अच्छा माना जाता हैं क्योकि जादातर PC Games पैसे वाले ही होते हैं इसीलिए उन्हें फ्री में डाउनलोड करने के लिए Malavida.com, Softonic.com, GameTop.com, ThePCGames.net, FileHippo.com आदि वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर रहें हैं।

दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा हैं ?

आज के समय में दुनिया की नंबर वन गेम Roblox है जिसे दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा खेला जाता है।

पूल खेलने के नियम

Leave a Comment