प्रधानमंत्री मुफ्त सिलाई मशीन योजना



मुफ्त सिलाई मशीन योजना का शुभारम्भ हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया है | इस योजना के अंतर्गत देश की गरीब ,विधवा, विकलांग एवं श्रमिक महिलाओ को रोजगार की व्यवस्था गई है | भारत सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना है | इस योजना के द्वारा पुरुषो के साथ-साथ महिलाये भी रोजगार आसानी से प्राप्त कर सकेंगी | केंद्र सरकार के द्वारा चलायी गयी इस योजना के तहत महिलाओ को मुफ्त में सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी |  इस योजना का लाभ केवल उन जरूरतमंद महिलाओ को दिया जायेगा, जो गरीब परिवार की  होंगी |

इस योजना के द्वारा अब महिलाये घर में रहकर सिलाई  करके रोजगार प्राप्त कर सकेंगी | इस योजना का लाभ  प्राप्त करने हेतु आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके बाद आप मुफ्त सिलाई मशीन योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे | यदि आप भी प्रधानमंत्री मुफ्त सिलाई मशीन योजना, ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड {रजिस्ट्रेशन} इसके विषय में जानना चाहते है तो यहाँ पर पूरी जानकारी दी जा रही है |

निष्ठा (NISHTHA) योजना क्या है

प्रधानमंत्री मुफ्त सिलाई मशीन योजना का उद्देश्य 

मुफ्त सिलाई मशीन योजना का प्रमुख उद्देश्य गरीब और श्रमिक महिलाओ को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है | इस योजना के द्वारा शहरी तथा ग्रामीण महिलाओ की स्थिति में सुधार लाना है | केंद्र सरकार के द्वारा प्रत्येक राज्य में लगभग 50,000 से भी अधिक श्रमिक महिलाओ को मुफ्त सिलाई मशीन प्रदान करने की योजना बनाई गई है | यह योजना शहर एवं गांव दोनों क्षेत्रों तक पहुचाई जाएगी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओ को भी इस योजना में शामिल किया गया है | इसके अलावा विधवा और विकलांग महिलाओ को भी सिलाई मशीन निशुल्क प्रदान की जाएगी | इस योजना से वह आत्म निर्भर बनेंगी और  अपने परिवार का भरण-पोषण करने में तथा परिवार की आर्थिक मदद में अपना योगदान दे सकेंगी |

डिजिटल इंडिया योजना क्या है

निशुल्क सिलाई मशीन योजना में शामिल  राज्य 

सिलाई मशीन योजना को पूरे भारत देश में लागू ना करके अभी केवल कुछ ही राज्यों को इसमें शामिल किया गया है इस योजना को जल्द ही केंद्र सरकार पूरे देश में लागू  करेगी तथा अभी जिन राज्यों को इसमें रखा गया है  उनके नाम इस प्रकार है हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार आदि है |    

PM KISAN FPO YOJANA क्या है

सिलाई मशीन योजना के आवश्यक दस्तावेज

सिलाई मशीन योजना का लाभ प्राप्त करने वाली महिलाओं के कुछ आवश्यक दस्तावेज भी देने होंगे | जिनकी जानकारी इस प्रकार है:- 

1. आधार कार्ड (Aadhar Card) जमा करना होगा | 

2. आयु प्रमाण पत्र (Birth Certificate) की प्रतिलिपि जमा करना होगा |

3. आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) भी जमा करना अनिवार्य होगा |

4. पहचान पत्र (Identity Card) के रूप में वोटर आईडी या फिर आधार कार्ड देना होगा |

5. यदि विकलांग है तो  विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र (Disable Medical Certificate) सबमिट करना होगा |

6. यदि महिला विधवा है तो निराश्रित तो इससे सम्बंधित प्रमाण पत्र (Destitute Widow Certificate) |

7. सामुदायिक प्रमाण पत्र (Community Certificate) |

8. मोबाइल नंबर (Mobile Number)

9. पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) |

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना क्या है

मुफ्त सिलाई मशीन योजना के लिए पात्रता 

  • इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिला के लिए आयुसीमा 20 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य निर्धारित की गई है |
  • मुफ्त सिलाई मशीन योजना का लाभ प्राप्त करने वाली श्रमिक महिला के पति की वार्षिक आय 12 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • आर्थिक रूप से कमजोर किसी भी वर्ग की महिलाएं इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन कर  सकती हैं।
  • निराश्रित विधवा और विकलांग महिलाये भी इस योजना हेतु आवेदन कर सकती है |

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) क्या है

मुफ्त सिलाई मशीन योजना के लाभ 

  • देश की गरीब एवं श्रमिक महिलाओ को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
  • इस योजना के तहत सरकार द्वारा देश की जरूरतमंद श्रमिक महिलाओ को निशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी ।
  • फ्री सिलाई मशीन प्राप्त करने बाद महिलाये घर बैठे आमदनी कर सकेंगी | 
  • भारत देश की शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रो की आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओ को इस योजना के अंतर्गत सिलाई मशीन प्रदान किये जाने की योजना बनाई गई है | 
  • इस योजना के द्वारा देश की महिलाये आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगी | 
  • देश की गरीब महिलाओ को इस योजना से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे ।
  • केंद्र सरकार के द्वारा हर राज्य की 50000 से अधिक महिलाओ को फ्री में सिलाई मशीन दी जाएगी |

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) क्या है

मुफ्त सिलाई  मशीन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 

  • इस योजना का लाभ लेने के यदि आप आवेदन करना चाहतें हैं, तो आपको सर्वप्रथम सरकार की  वेबसाइड https://www.india.gov.in/ पर जाना होगा |
https://lh5.googleusercontent.com/LfIAnxhDF4UubeyLoW4zEiVehl9rHoxbnSakHgVhzql8j0ih_BU069-sz26qHILWj59o8xa-yPcBF6zM4E9ckaKgN8z3nk3fAOLJg7l67vQf9toPc-stavFg115E0qAOofmOSw5cqNBRLSUPDA
  • अब वेबसाइट में जाकर इस योजना का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड होने के बाद नीचे लिंक पर क्लिक करना होगा | 
https://lh3.googleusercontent.com/gNowM6Zw4uZlqzhDjS4tgFkH1A06r14mquIujZdJeXt_G21oPpy5ZC5ldXeRIU-umpxST0XFHw-HeaV5eHQriVAv_ea0IRqd9vg21iqIyZoREdLOlv_qh_pDGGXadt8g6HWyxE4Fj4-RVqgQjQ
  • आवेदक का नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि सम्बन्धित जानकारी आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी सही से भरनी होंगी |  
  • अब पूरी जानकारी भरने के बाद दस्तावेज़ों की फोटोकॉपी को आवेदन फॉर्म से साथ संलग्न करना होगा | 
  • सम्बंधित कार्यालय में जाकर फॉर्म को जमा करना होगा।
  • आपके फॉर्म को कार्यालय के अधिकारी के द्वारा सत्यापित किया जायेगा ।
  • सत्यापन की प्रक्रिया सम्पूर्ण होने के बाद आपको निशुल्क सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत मुफ्त सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी |

प्रधानमंत्री महिला शक्ति केंद्र योजना (PMMSY)

यहाँ आपको प्रधानमंत्री मुफ्त सिलाई मशीन योजना के विषय में जानकारी प्रदान की गई है |  यदि इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे संबंध में अन्य जानकारी पाना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव दें, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट कैसे देखे

Leave a Comment