रोज बोले जाने वाले इंग्लिश शब्द



रोज बोले जाने वाले इंग्लिश शब्द हिंदी अर्थ सहित : एक दूसरे की बात समझने के लिए इंसानों के द्वारा अपनी मातृभाषा के अलग-अलग शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि अलग-अलग शब्दों के महत्व भी अलग-अलग होते हैं और उनका अर्थ भी अलग-अलग होता है। हमारे द्वारा अपनी मातृभाषा में बातचीत करने के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है उनका कोई ना कोई मतलब अवश्य निकलता है।

img-1


वही एक ही शब्द के कई समानार्थी मतलब भी निकलते हैं। हालांकि जब अंग्रेजी भाषा की बात आती है तो हमारे देश में इस भाषा की जानकारी प्रायः काफी कम ही लोगों को है। इसलिए हमें अंग्रेजी भाषा के शब्दों की जानकारी होनी चाहिए और यह पता होना चाहिए कि अंग्रेजी भाषा के रोज बोले जाने वाले शब्दों का हिंदी में मतलब क्या होता है। इस पेज पर हम जानेंगे कि “रोज बोले जाने वाले इंग्लिश शब्द” का हिंदी अर्थ क्या है।

अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें

रोज बोले जाने वाले इंग्लिश शब्द

दैनिक तौर पर हमारे द्वारा अंग्रेजी भाषा के कई ऐसे शब्द बोले जाते हैं जिनका इस्तेमाल करना हमारे लिए आवश्यक हो ही जाता है और इन शब्दों का उच्चारण हम रोजाना कम से कम 4 से 5 बार तो अवश्य ही कर लेते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर आप अंग्रेजी भाषा में जो शब्द बोलते हैं उनका हिंदी में मतलब क्या होता है ?



जो लोग अंग्रेजी भाषा जानते हैं उन्हें तो इसका मतलब पता होता है परंतु जो लोग अंग्रेजी भाषा नहीं जानते हैं उन्हें सामान्य तौर पर बोले जाने वाले अंग्रेजी शब्दों का हिंदी मतलब पता नहीं होता है। हालांकि इस आर्टिकल में आपको रोज बोले जाने वाले इंग्लिश शब्द हिंदी अर्थ सहित बताए जाएंगे।

Daily Use English Words with Hindi Meaning (List)

नीचे आपके सामने कुछ ऐसे अंग्रेजी शब्द प्रस्तुत किए गए हैं जिनका इस्तेमाल दैनिक तौर पर होता है। इसके अलावा उन शब्दों का हिंदी अर्थ भी आपको बताया गया है। आइए जानते हैं अंग्रेजी शब्द हिंदी अर्थ सहित।

  • Open- minded – मुक्त विचारों वाला
  • Spiritual – धार्मिक
  • Laborious – परिश्रमी
  • Broad-minded – समाज के दायरे को ना मानने वाला और अलग ही सोच रखने वाला
  • Narrow-minded – छोटी सोच वाला आदमी
  • Lion- hearted – शेर जैसा दिल
  • Chicken-hearted – डरपोक व्यक्ति
  • Stony – hearted – कठोर दिल
  • Daredevil – बहादुर, साहसी
  • Backbiter – चुगली करने वाला व्यक्ति
  • Unconscious – बेहोश
  • Conscious – चित में
  • In trouble – परेशानी में, संकट में, बाधा में, समस्या में
  • Encourage – प्रोत्साहन देना, प्रेरित करना, बढ़ावा देना
  • Misunderstanding – गलतफहमी
  • Greedy – लालची, लालची
  • Moron- अव्वल दर्जे का बेवकूफ
  • Hungry – भूखा
  • Workaholic – अधिक काम करने वाला, मेहनती, परिश्रमी
  • Thirsty – प्यासा
  • Famous- प्रसिद्ध, प्रचलित, लोकप्रिय
  • Curious – उत्सुक, बेताब, लालायित
  • Ambitious – अपने लक्ष्य को पाने के लिए सीरियस व्यक्ति अथवा उद्देश्य की पूर्ति के लिए सीरियस व्यक्ति
  • Choosy – जिसे जल्दी चीज पसंद ना आती हो
  • Arrogant – घमंडी,
  • Talkative – जिसके द्वारा अधिक बातें की जाती हो, बातूनी
  • Stingy – कंजूस, मक्खीचूस
  • Miser – कंजूस मक्खीचूस
  • Mystery – रहस्य, राज, गुप्त
  • Shy – शर्मीला /शर्मीली
  • Brave – बहादुर, साहसी, निडर, वीर
  • Active – फुर्तीला, चुस्त-दुरुस्त
  • Stubborn -ज़िद्दी, ढीठ, हठी
  • Introvert – जो frank न हो
  • Extrovert – जो frank हो
  • Miracle -चमत्कार, अद्भुत, आश्चर्यजनक, अकल्पनीय, कल्पना से परे
  • Separated – अलग होना, भिन्न होना
  • Gorgeous – बहुत ख़ूबसूरत, सुंदर, ब्यूटीफुल, अद्भुत सौंदर्य
  • Incredible – लाजवाब, शानदार
  • Stunned – मुँह खुला का खुला रह जाना
  • Glutton – पेटू, अधिक खाने वाला
  • Witty – दिमाग से तेज़, चंट, चालाक
  • Off with mind – दिमाग से पैदल, दिमाग घुटने में होना, बिना बुद्धि वाला
  • Henchman- बॉडीगॉड, सुरक्षा गार्ड, अंगरक्षक
  • Nonsense – बकवास, बेहूदा, बेफिजूल, बिना तर्क वाला
  • Sincere – ईमानदार, जिसमें छल कपट ना हो, साफ दिल
  • Dishonest – बेईमान, लुच्चा
  • Medium dark – सावला, श्याम रंग, श्याम वर्ण
  • Fair -गोरा, उजाला
  • Shameless – बदतमीज़, बेसहुर, बिना तमीज वाला
  • Tantrums – नखरे, भाव खाना
  • Careless – लापरवाह, परवाह ना करना
  • Good for nothing – निक्क्मा , किसी काम का नहीं, कोई काम ना करने वाला, आवारा
  • Spare time – खाली समय, बचा हुआ समय
  • Fastidious – नकचढी, अपने आप को बड़ा समझने वाला
  • Stupendous -लाजवाब, शानदार, बहुत बड़ा
  • Hilarious – हँसनेवाली बात, स्माइल करने वाली बात
  • Ridiculous – बेतुका
  • Fatal- घातक, खतरनाक, हिंसक
  • Unique – सबसे अलग, सबसे अनूठा, सबसे भिन्न
  • Come here – यहाँ आओ, इधर आओ
  • Come to me-मेरे पास आओ, मेरी तरफ आओ
  • Come today- आज आओ
  • Come to the point – मुदे पे आओ, टॉपिक पर आओ, ऑन द पॉइंट बात करो
  • Come for him – उसके लिए आओ,
  • Go there – वहां जाओ, उधर जाओ
  • Go to him- उसके पास जाओ, उस व्यक्ति के पास जाओ
  • Go straight – सीधा जाओ
  • Go to the Room – कमरे में जाओ, रूम में जाओ, कक्ष में जाओ
  • Go to the Railway station – रेलवे स्टेशन पर जाओ, रेलवे स्टेशन पर चले जाओ
  • Go upstairs – सीढयो से ऊपर जाओ, सीढियो
  • की सहायता से ऊपर जाओ
  • Go downstairs- सीढियो से नीचे जाओ, 
  • सीढयो की सहायता से नीचे आओ
  • Stand up – खड़े हो जाओ
  • Stand in front of me -मेरे सामने खड़े हो जाओ
  • Stand on the table – टेबल पर खड़े हो जाओ, टेबल के ऊपर खड़े हो जाओ
  • Stand next to me-मेरे बगल में खड़े हो जाओ, मेरी साइड में खड़े हो जाओ
  • Stand straight -सीधे खड़े रहो, बिल्कुल सीधा खड़े रहो

अंग्रेजी लिखना और पढ़ना कैसे सीखे

Most Common English Sentences/Phrases Used In Daily Life 

  • Stand behind me -मेरे पीछे खड़े रहो, मेरे पीछे की तरफ खड़े रहो,
  • Listen to me – मेर बात सुनो, 
  • Listen to him – उसक बात सुनो
  • Listen to her – उस लड़की की बात सुनो
  • Listen to Ram – राम की बात सुनो
  • Listen to music- गाने सुनो, गाना सुनो
  • Listen to your father -अपने पापा की सुनो, अपने पापा की बातों को सुनो
  • Put on your pant -अपनी पेंट पहन लो, अपना पेंट पहनो
  • Put on your shoes -अपने जूते पहन लो, अपना जूता पहनो
  • Put on your shirt -अपनी शर्ट पहन लो, अपनी शर्ट पहनो
  • Put the pen on the Table- कलम को टेबल पर रख दो, कलम को टेबल पर रखो
  • Put the glass on the surface -गिलास को जमीन पर रख दो, गिलास जमीन पर रख दीजिए
  • Take off the sleeper- चप्पल खोल लो, चप्पल पहन लीजिए
  • Take off your shirt -अपनी शर्ट उतार लो, अपनी शर्ट उतार लीजिए
  • Take off your shoes- अपने जूते उतार लो, अपने जूते उतार लीजिए
  • Take this – ये लो, इसे लीजिए
  • Take action – Action लो, कार्यवाही कीजिए
  • Take your revenge – अपना बदला लो, अपना इंतकाम लो
  • Pick up the phone – फ़ोन उठाओ, फोन रिसीव करो
  • Pick up the Glass – ग्लास उठाओ, गिलास उठाइए
  • Pick up the pen – पेन उठाओ,पेन उठाइए
  • Keep it up – लगे रहो
  • Keep the notebook on the bed – नोटबुक बिस्तर पर रखिए, नोटबुक बिस्तर पर कीजिए
  • Keep distance – दूरी बनाए रखो, अंतर बना कर रखें
  • Keep you cool – शांति बनाए रखो, शांति बनाए रखिए
  • Keep dancing – नाचते रहो, डांस करते रहिए
  • Keep playing Ludo – लूडो खेलते रहो, लूडो खेलते रहिए
  • Keep silent – शांत रहो, शांति रखिए, शांत रहिए
  • Stop it – बंद करो, बंद रहिए
  • Stop talking nonsense – बकवास बंद करो, बकवास बंद करिए
  • Stop murmuring – फुसफुसाना बंद करो, कानाफूसी बंद करिए
  • Stop whispering – कानाफूसी करना बंद करो
  • Stop the bus – बस रोको, बस रोकिए
  • Stop speaking – बोलना बंद करो, बोलना बंद करिए
  • Stop laughing – हंसना बंद करो, हंसना बंद करिए
  • Stop insulting me – मेरा बेईजत्ति करना बंद करो, मेरी बेइज्जती ना करिए

12 महीनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

Roj Bole Jane Wale English Sentences

  • Do it right now – अभी करो, तुरंत करिए
  • Do your work – अपना काम करो
  • Do the dishes – बर्तन धो दो, बर्तन साफ करिए
  • Do your homework – अपना होमवर्क करो, अपना गृह कार्य पूरा करिए
  • Do something – कुछ करो, कुछ करिए
  • Do one thing – एक काम करो, एक काम करिए
  • Look at me – मेरी तरफ देखो, मेरी तरफ नजर घुमाओ
  • Look at him – उसकी तरफ देखो, उसकी तरफ नजर घुमाइए
  • Look at her- उसकी तरफ देखो
  • Look at this – इसको देखो, इसे देखिए
  • Look around – अपनी चारो तरफ देखो, अपने चारों तरफ नजर घुमाओ
  • Look at the picture – पिक्चर को देखो, फिल्म देखिए,
  • Look straight – सीधा देखो, सामने देखो
  • Look at there – वहां देखो, वहां पर देखो
  • Look here – यहाँ देखो, यहां देखिए
  • Switch on the fan – पंखा चालू करो, पंखा चालू कर दीजिए
  • Switch on the bulb – बल्ब जला दो बल्ब जला दीजिए
  • Switch on the Tv – TV चालू कर दो, टीवी चालू कर दीजिए
  • Switch on the AC – AC चला दो, एसी स्टार्ट करो
  • Switch off the bulb – बल्ब बंद करो, बल्ब बंद कर दीजिए
  • Switch off the light – लाइट बंद कर दो, लाइट बंद कर दीजिए
  • Turn up the volume – आवाज बढाओ, आवाज तेज करो
  • Turn down the volume – आवाज कम करो, आवाज धीमा करो,
  • Turn around – मुङो
  • Leave it – छोडो छोड़ दीजिए
  • Talk to me – मुझसे बात करो, मेरे से बातचीत करो
  • Talk to him – उससे बात करो, उससे बातचीत करिए
  • Talk to riya – रिया से बात करो, रिया से बातचीत करो

7 दिनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

Daily Bole Jane Wale Sentence

  • Unbutton your shirt – अपने शर्ट के बटन खोलो,
  • Button up your shirt – अपने शर्ट के बटन बंद करो
  • Zip you zipper – अपनी ज़िप बंद करो
  • Unzip your zipper – अपनी ज़िप खोलो
  • Crack the knuckles – उँगलिया चटकाओ
  • Shut up – चुप रहो
  • Shut the door- दरवाजा बंद करो
  • Shutdown the computer – कंप्यूटर बंद करो, कंप्यूटर स्विच ऑफ कीजिए
  • Shut your tongue – अपनी जुबान बंद करो, अपना मुंह बंद रखो
  • Tuck in your shirt – अपनी शर्ट अंदर कर लो, अपनी शर्ट इन करो
  • Untuck your shirt – अपनी शर्ट बाहर कर लो
  • Get out – बाहर जाओ, बाहर चले जाओ
  • Get in – अंदर आओ, अंदर चले जाओ
  • Get on the bus – बस पर चढ़ो
  • Get in the car – कार में आओ, कार में आइए
  • Get on the Train – ट्रैन पर चढ़ो, ट्रेन पर चढ़िए
  • Get lost – दफा हो जाओ, यहां से निकल जाओ
  • Pare the nails – नाख़ून काट लो, अपने नाखून काटो
  • Squeeze the lemon – नीबू निचोड़ दो, नींबू का रस निकालो
  • Wring the towel – टॉवल निचोड़ दो
  • Bite the nails – मुँह से नाख़ून काटना
  • Peel off the orange – संतरे छील दो, संतरे का छिलका छीलो
  • Peel off the potato – आलू छील दो
  • Add salt to the vegetable – सब्जी में नमक डाल दो, सब्जी में नमक डालिए
  • Stay away from me – मुझसे अलग रहो
  • Stay in touch – टच में रहो, संपर्क में रहो
  • Stay here – यही रुको/ यहीं रहो
  • Stay single – सिंगल रहो, अकेले रहो
  • Stay updated – Updated रहो
  • Mind your language – जबान संभाल कर बात करो, सही लहजे में बात करो
  • Mind your business – अपने काम से काम रखो,
  • Hold it – इसे पकड़ो
  • Hold my hand – मेरा हाथ पकड़ो
  • Hold this pen – ये पेन पकड़ो
  • Hond on – रुको / इंतजार करो
  • Point the finger – उंगली से इशारा करना / उंगली रखना

FAQ: 

Try Again का मतलब हिंदी में क्या होता है?

दोबारा प्रयास करें अथवा दोबारा कोशिश करो।

छुपाओ मत का अंग्रेजी में अर्थ क्या होता है?

ANS: Don’t hide

अभी तक नहीं का अंग्रेजी अर्थ क्या होता है?

Not yet

Have a Breakfast का हिंदी अर्थ क्या होता है?

नाश्ता करिए

मेरा फोन बज रहा है का अंग्रेजी अर्थ क्या होगा?

My phone is ringing

मानव शरीर के अंगों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

Leave a Comment