CUET क्या है ?



जब विद्यार्थी ‌12वीं कक्षा पास कर लेता है और वह भारत के टॉप कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहता है। तो ऐसे में कई बार देखा गया है कि टॉप कॉलेज/यूनिवर्सिटी की कट ऑफ 100% तक चली जाती है। जिसके कारण 100 परसेंट से कम वाले बच्चों का एडमिशन नहीं हो पता है। इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने CUET का प्रावधान किया है। इसके माध्यम से केंद्रीय विद्यालयों और टॉप प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा के लिए केवल एक परीक्षा (CUET Exam) करवाई जाती है। यानी कि अभ्यर्थी को इंडिया की टॉप केंद्रीय और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए अलग-अलग एग्जाम नहीं देना होगा, वह केवल CUET एग्जाम में अच्छे score लाकर भारत की किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकता है।

यदि आप भारत की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको CUET एग्जाम देना चाहिए। क्योंकि  आप केवल एक सीयूईटी परीक्षा देकर भारत की लगभग टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने के योग्य बन जाएंगे। तो विस्तार से जानते हैं कि CUET Kya Hai, सीयूईटी 2024 (CUET 2024 in Hindi) के बारे में।

UGC NET परीक्षा क्या है

सीयूईटी का फुल फॉर्म (CUET Full Form)

CUET का फुल फॉर्म Common University Entrance Test होता है। इसे हिंदी भाषा में केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) कहते हैं। आमतौर पर 44 से अधिक केंद्रीय विश्वविद्यालयों में UG कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा कहा जाता है।

CUET Kya Hai?

CUET या कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET or Common University Entrance Test) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा को पास करने के बाद अभ्यर्थी उन सभी यूनिवर्सिटी के UG, PG और PhD कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं, जो CUET के scores को स्वीकार करते हैं। वर्तमान समय में लगभग 250 यूनिवर्सिटी CUET एग्जाम के स्कोर को स्वीकार करती हैं।

यह एग्जाम एक साल में एक बार आयोजित किया जाता है। इसे NTA द्वारा भारत और विदेश सहित कुल 500 शहरों में आयोजित किया जाता है। इस साल सीयूईटी 2024 कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाएगा।  CUET Exam 21 मई से 31 मई तक तीन स्लॉट में आयोजित की जाएगी। पहले CUET का नाम CUCET ( Central Universities Common Entrance Test) था। परन्तु बाद में UGC ने इसे बदलकर CUET कर दिया।

सीयूईटी परीक्षा 2024 की महत्वपूर्ण तिथियां (CUET Exam 2024 Date in Hindi)

Eventcuet 2024 exam date in hindi
सीयूईटी एप्लीकेशन फार्म रिलीज होगे (सीयूईटी application form releases)फरवरी, 2024 में
सीयूईटी 2024 आवेदन की आखिरी तारीख (सीयूईटी 2024 application ends)मार्च 2024 के तीसरे सप्ताह में
सीयूईटी 2024 फीस भरने की आखिरी तारीखमार्च 2024 के तीसरे सप्ताह में
सीयूईटी आवेदन सुधार विंडो (सीयूईटी application correction window)अप्रैल 2024 के पहले सप्ताह में
सीयूईटी 2024 सिटी इंटीमेशन स्लिप (CUET 2024 city intimation slip)अप्रैल 2024 के दूसरा सप्ताह में
सीयूईटी 2024 एडमिट कार्ड (CUET 2024 Admit Card)मई 2024 में (परीक्षा तिथि से 2-3 दिन पहले)
सीयूईटी एग्जाम डेट (CUET Exam 2024 Date)15-31 मई, 2024 तक
प्रोविजनल सीयूईटी आन्सर की (Provisional CUET Answer Key 2024)मई 2024 के चौथे सप्ताह में
फाइनल सीयूईटी आन्सर की (Final CUET Answer Key 2024)मई 2024 अंत तक
सीयूईटी 2024 रिजल्ट (CUET Exam 2024 Result)जून, 2024 में
सीयूईटी काउंसलिंग 2024अभी ज्ञात नहीं है

नीट (NEET) परीक्षा क्या होता है?

सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता (CUET Exam Eligibility Criteria)

CUET Exam कौन दे सकता है इसकी जानकारी हम आपको नीचे प्रदान कर रहे हैं।

Graduation Course के लिए – अभ्यर्थी को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही General Category से संबंध रखने वाले अभ्यर्थियों को 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक और SC-ST समुदाय के कम से कम 45% अंक प्राप्त होने चाहिए। यदि आप बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी के कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो 12वीं की एग्जाम में जनरल समुदाय के विद्यार्थियों को 45% और SC-ST समुदाय के विद्यार्थियों को 40% अंक लाने जरूरी है। अगर आप CUET के जरिए B.Tech में एडमिशन लेना चाहते हैं तो सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 12वी में 45% और एससी एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को 40% अंक लाने जरूरी है।

Post Graduation Course के लिए – आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के लिए अभ्यार्थी को Graduation में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 55% एससी-एसटी वर्ग के लिए न्यूनतम 50% अंक हासिल करने जरूरी है।

Research Program (P.hd) के लिए– CUET के जरिए P.hd में एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Post Graduation की डिग्री हासिल होनी चाहिए। इसके साथ ही सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को पोस्ट ग्रेजुएशन में 55% और एससी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 50%  अंक प्राप्त होने चाहिए।

सीयूईटी आवेदन शुल्क (CUET Exam Fees)

 यूजी हेतु

विषय की संख्याभारत के परीक्षा केंद्रो के लिएभारत के बाहर के परीक्षा केंद्रो के लिए
सामान्यओबीसी – एनसीएल/ईडबल्यूएसएससी/एसटी/पीडबल्यूडी/अन्य लिंग
03 विषय तकरु.750रु.700रु.650रु.3750
07 विषय तकरु.1500रु.1400रु.1300रु.7500
10 विषय तकरु.1750रु.1650रु.1550रु.11,000

पीजी हेतु

वर्गभारत के परीक्षा केंद्रो के लिएभारत के बाहर के परीक्षा केंद्रो के लिए
फीस (3 पेपर तक)अतिरिक्त शुल्क (प्रति पेपर)फीस (3 पेपर तक)अतिरिक्त शुल्क (प्रति पेपर)
सामान्यरु. 800रु. 200रु. 4000रु. 1000
सामान्य-ईडब्ल्यूएस या ओबीसी-एनसीएलरु. 600रु. 150रु. 4000रु. 1000
एससी/एसटी/तृतीय लिंगरु. 550रु. 150रु. 4000रु. 1000
PwBDरु. 500रु. 150रु. 4000रु. 1000

एनटीए (NTA) क्या है

सीयूईटी आवेदन पत्र कैसे भरें? (CUET Application Process)

CUET के लिए रजिस्ट्रेशन करने हेतु आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

STEP -1 CUET की Official Website पर जाना है।

Step -2: ईमेल आईडी, पता और अन्य डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें।

Step-3: रजिस्ट्रेशन करने के बाद जरुरी अन्य सभी विवरण दर्ज करे और एप्लीकेशन फॉर्म को ऑनलाइन भरें।

Step-4: फिर सभी जरूरी दस्तावेज, अपने फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें।

Step-5: आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें। भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जरूर ले।

सीयूईटी टेस्ट सेंटर में क्या क्या चीज़े ले जा सकते है

  • एक पारदर्शी बॉलपॉइंट पेन
  • अतिरिक्त फ़ोटो
  • NTA वेबसाइट से डाउनलोड किया गया स्व-घोषणा (अंडरटेकिंग) के साथ प्रवेश पत्र
  • एक अधिकृत फोटो पहचान पत्र – स्कूल पहचान पत्र / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / आधार कार्ड / ई-आधार / फोटो के साथ राशन कार्ड / फोटो के साथ कक्षा 12 बोर्ड का प्रवेश पत्र / फोटो के साथ बैंक पासबुक
  • पारदर्शी पानी की बोतल (पारदर्शी होनी चाहिए)
  • हैंड सैनिटाइज़र
  • अगर उम्मीदवार मधुमेह रोगी है तो वह अपने साथ शुगर की दवा/फल (जैसे केला, सेब, संतरा) ले जा सकता है
  • अधिकृत चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण पत्र

सीयूईटी परीक्षा केंद्र पर क्या क्या चीज़े नहीं ले जा सकते है।

  • अध्ययन सामग्री
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
  • ज्योमेट्री बॉक्स/पाउच/स्केल/पेंसिल-बॉक्स
  • किसी भी तरह का कोई आभूषण जैसे अंगूठियां, कंगन, झुमके, पेंडेंट, नाक पिन, चेन / हार, बैज, ब्रोच, हेयर बैंड, हेयर पिन, पूरी आस्तीन या बड़े बटन वाले कपड़े
  • बटुआ/हैंडबैग/चश्मा

CUET Colleges and University List

  • यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
  • बाबा भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ आंध्रप्रदेश
  • यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद
  • यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ उड़ीसा
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटक
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरला
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु
  • बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  • जामिया मिलिया इस्लामिया
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार
  • गुरु घासीदास विश्वविद्यालय
  • इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी
  • जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी
  • राजीव गांधी यूनिवर्सिटी
  • मणिपुर यूनिवर्सिटी
  • मिजोरम यूनिवर्सिटी
  • नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी
  • डॉक्टर हरी सिंह गौर विश्वविद्यालय
  • त्रिपुरा विश्व विद्यालय
  • हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय
  • महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्विद्यालय
  • मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी
  • सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी
  • नागालैंड यूनिवर्सिटी
  • असम यूनिवर्सिटी
  • तेजपुर विश्वविद्यालय
  • विश्व भारती यूनिवर्सिटी
  • पांडिचेरी यूनिवर्सिटी
  • सिक्किम यूनिवर्सिटी
  • द इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी
  • श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय

गेट (GATE) एग्जाम क्या होता है

Leave a Comment