पीएचपी (PHP) क्या है ?



हमें जब भी कोई जानकारी प्राप्त करनी होती है तो तुरंत ही हम अपने डिवाइस में किसी ब्राउज़र में उस जानकारी के बारे में सर्च करते हैं जिसके पश्चात विभिन्न प्रकार की वेबसाइट हमारी स्क्रीन पर आती है, जिनसे हम जानकारी प्राप्त करते हैं।‌‌

img-1


क्या आप जानते हैं कि जो वेबसाइट स्क्रीन पर आती है उसे बनाने में PHP का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है और आज काफी लोग पीएचपी के जरिए वेबसाइट बना रहे हैं और अच्छी इनकम भी प्राप्त कर रहे हैं।

परंतु PHP के बारे में अभी भी काफी कुछ ऐसा है जो हमें नहीं पता और शायद आपको यह भी जानने की इच्छा होगी कि आखिर “पीएचपी क्या है” तो “पीएचपी का फुल फॉर्म क्या है और “PHP programming language कैसे सीखें” तो आपको यह पोस्ट पढ़ना चाहिए।

कोडिंग (Coding) कैसे सीखें ?

PHP क्या है? What is PHP Language in Hindi

Table of Contents



पीएचपी को सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज भी कहते हैं, साथ ही वेब डेवलपमेंट की दुनिया में यह एक स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज के तौर पर भी जानी जाती है, जिसका मुख्य तौर पर इस्तेमाल वेबसाइट का निर्माण करने और उसे बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए किया जाता है।

देखा जाए तो जो पीएचपी लैंग्वेज होती है वह दूसरी वेब स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज की तुलना में काफी ज्यादा आसान होती है, क्योंकि इसमें तकरीबन 70 परसेंट C लैंग्वेज और 30 प्रतिशत C++ और Java प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है।

मार्केट में आपको हजारों ऐसी किताबें मिल जाएंगी, जिनके द्वारा आप PHP को सीख सकते हैं। इसके साथ ही साथ इंटरनेट पर भी ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है जिसे दैनिक तौर पर विजिट करके आप आसानी से पीएचपी लैंग्वेज सीख सकते हैं। इंटरनेट पर पीएचपी भाषा सीखने के लिए आप W3school.Com वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा बता दें कि अगर आप हिंदी भाषा में पीएचपी सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आप Bccfalna.Com वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं और इस वेबसाइट के द्वारा आप पीएचपी की पीडीएफ फॉर्मेट ई बुक को खरीद सकते हैं अथवा डाउनलोड कर सकते हैं।

PHP का फुल फॉर्म क्या है ? Full form of PHP in Hindi

Php का संक्षिप्त नाम Personal Home Page होता है। बिना किसी ब्राउज़र के अथवा बिना किसी सर्वर के भी पीएचपी कोड को चलाया जा सकता है। जब बिना किसी ब्राउज़र या फिर बिना किसी server के पीएचपी कोड को चलाया जाता है तो इसके लिए PHP Parser की आवश्यकता पड़ती है। उसके बाद टेक्स्ट प्रोसेसिंग के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

वेब डेवलपमेंट में इस्तेमाल होने वाली सबसे स्ट्रांग लैंग्वेज पीएचपी ही है। बता दें कि आप सीएसएस कोड और एचटीएमएल कोड को तो देख सकते हैं परंतु पीएचपी कोड को आप इसलिए नहीं देख सकते हैं क्योंकि इसका कोड सर्वर के अंदर मौजूद होता है।

PHP को ओपन सोर्स लैंग्वेज भी कहा जाता है, क्योंकि किसी भी व्यक्ति के द्वारा इसका बिल्कुल मुफ्त में इस्तेमाल किया जा सकता है।

इंटरनेट पर मुख्यतया डायनेमिक (गतिशील) वेबसाइट को तैयार करने के लिए पीएचपी का इस्तेमाल होता है बता दें फेसबुक जैसी बड़ी वेबसाइट भी पीएचपी स्क्रिप्टिंग के ऊपर ही बनी हुई है।

PHP कैसे काम करता है? How PHP works in Hindi

एचटीएमएल के साथ मिलाकर के PHP के कोड को लिखा जाता है क्योंकि एक सॉफ्टवेयर होने के नाते पीएचपी को वेब सर्वर में इंस्टॉल करना जरूरी होता है, क्योंकि वेब सर्वर में ही जरूरी टास्क वेब डेवलपर के द्वारा परफॉर्म किए जाते हैं जिसके बाद आउटपुट को कुछ ही सेकंड में यूजर के ब्राउज़र पर भेजा जाता है।

जब किसी यूजर के द्वारा वेब ब्राउज़र की सहायता से किसी पीएचपी दस्तावेज के लिए सर्वर को रिक्वेस्ट भेजी जाती है तब Server उस दस्तावेज को प्राप्त करने के बाद उसे पीएचपी प्रोसेसर पर भेजता है।

PHP भाषा का इतिहास | History of PHP Language in Hindi

इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के फलस्वरूप Rasmus Lerdorf के द्वारा वर्ष 1994 में पीएचपी लैंग्वेज को पहली बार लॉन्च किया था। हालांकि जब इसका निर्माण किया गया था तब इसका नाम पर्सनल होमपेज टूल रखा गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले Rasmus Lerdorf के द्वारा अपने ऑनलाइन रिज्यूम को ट्रैक करने के लिए पीएचपी को तैयार किया गया था।

उसके पश्चात साल 1995 में पीएचपी टूल के लिए सोर्स कोड को बनाया गया, जिससे डायनेमिक वेब पेज में इंप्रूवमेंट हुई फिर आगे बढ़ते हुए साल 1998 में जो पहला पीएचपी वर्जन था, उसमें सुधार किया गया और पीएचपी.30 बनाया गया है जो कि पहले वाले वर्जन से काफी ज्यादा बढ़िया था।

जब पीएचपी.30 की लॉन्चिंग हुई तो उसके पश्चात पीएचपी का लिमिटेड इस्तेमाल खत्म हो गया और फिर पीएचपी का अन्य कई इस्तेमाल भी होने लगा। इसी साल पीएचपी का नाम बदला गया और उसे इसका वर्तमान नाम Hyper Pre processor मिला।

इसके बाद साल बीतते बीतते पीएचपी में काफी इंप्रूवमेंट की गई और समय-समय पर इसके वर्जन को रिलीज किया जाता रहा। वर्तमान के समय में जो पीएचपी है उस पर ऐसी वेबसाइट क्रिएट की जा रही है जो एक साथ अधिक यूजर की संख्या का लोड ले सके और जल्दी क्रैश ना हो जैसे कि वर्डप्रेस, फेसबुक, अमेजॉन, इंस्टाग्राम इत्यादि।

PHP के संस्करण | Version of PHP Language

प्राप्त जानकारियों के अनुसार कुल 7 वर्जन पीएचपी के रिलीज किए जा चुके हैं और अभी के समय में PHP 7.0 वर्जन का इस्तेमाल किया जा रहा है। नीचे पीएचपी के सभी वर्जन की लिस्ट आपके सामने प्रस्तुत की गई है, साथ ही यह भी बताया गया है कि उस वर्जन का रिलीजिंग ईयर कौन सा था।

  • PHP Version 1.0: 1994
  • PHP Version 2.0:      1995
  • PHP Version 3.0:      1998
  • PHP Version 4.0:      2000
  • PHP Version 5.0:      2004
  • PHP Version 6.0:      2004
  • PHP Version 7.0:      2017

वेब डेवलपर (Web Developer) कैसे बने

पीएचपी लैंग्वेज की विशेषता  | Best Features of PHP Language in Hindi

पीएचपी लैंग्वेज की आखिर कौन कौन सी खासियत होती है अर्थात पीएचपी लैंग्वेज की विशेषता क्या होती है, इसके बारे में जानने के लिए नीचे पढे।

  • पीएचपी लैंग्वेज एक संवेदनशील स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है।
  • लिनक्स, यूनिक्स और विंडोज़ जैसे किसी भी प्लेटफार्म पर आसानी के साथ पीएचपी के कोड को चलाया जा सकता है यानी की रन किया जा सकता है।
  • अगर एचटीएमएल के साथ पीएचपी को Embedded किया जाता है तो ऐसा करने से इसमें नए फीचर को भी शामिल किया जा सकता है।
  • प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होने की वजह से कंप्यूटर आसानी से पीएचपी लैंग्वेज को समझ सकता है।
  • दूसरी स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज से अगर पीएचपी की तुलना की जाए तो पीएचपी लैंग्वेज बहुत ही सिंपल है साथ ही यह बहुत ही आसान लैंग्वेज है।
  • दूसरी स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज की तुलना में पीएचपी लैंग्वेज बहुत ही फास्ट लैंग्वेज मानी जाती है।
  • किसी भी व्यक्ति के द्वारा पीएचपी का इस्तेमाल किया जा सकता है यह एक ओपन सोर्स लैंग्वेज है और इसकी खास बात यह है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए पैसे नहीं देने हैं क्योंकि पीएचपी का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं।

पीएचपी लैंग्वेज के उपयोग

पीएचपी लैंग्वेज के उपयोग क्या-क्या हो सकते हैं इसके बारे में अगर आपको जानना है तो नीचे जानिए पीएचपी लैंग्वेज के इस्तेमाल क्या है।

  • वेब डेवलपमेंट में इस्तेमाल होने वाली तकनीक के लिए ही पीएचपी को मुख्य तौर पर डिवेलप किया गया है, क्योंकि इसका मुख्य काम साइड सर्वर स्क्रिप्टिंग में ही पड़ता है।
  • डायनेमिक वेबसाइट क्रिएट करने के लिए अथवा वेब एप्लीकेशन का निर्माण करने के लिए पीएचपी लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है।
  • पीएचपी लैंग्वेज का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार की एंड्राइड एप्लीकेशन को तैयार करने में भी किया जाता है।
  • किसी वेबसाइट में जो लॉग इन करने का सिस्टम होता है या फिर जो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने का सिस्टम होता है वह पीएचपी लैंग्वेज के द्वारा ही बनाया जाता है।

अमेजॉन, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी वेबसाइट के द्वारा भी पीएचपी का इस्तेमाल डेटाबेस में से किसी डाटा को ऐड, मोडीफाई, डिलीट इत्यादि के लिए किया जाता है।

पीएचपी लैंग्वेज के फायदे | Benefits of PHP in Hindi

पावरफुल स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज होने की वजह से विभिन्न प्रकार के फायदे पीएचपी लैंग्वेज के हैं जिसके बारे में आइए जानते हैं।

  • ओपन सोर्स लैंग्वेज होने की वजह से आसानी के साथ आप बिल्कुल मुफ्त में पीएचपी लैंग्वेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पीएचपी का सिंटेक्स बहुत ही सरल होता है। इसलिए किसी भी व्यक्ति के द्वारा अगर थोड़ा सा प्रयास किया जाता है तो वह आसानी से पीएचपी लैंग्वेज को सीख सकता है।
  • आसानी से किसी भी प्लेटफार्म पर पीएचपी को चलाया जा सकता है।
  • पीएचपी लैंग्वेज के काम करने की स्पीड काफी तेज होती है।
  • अगर आप वेब डेवलपर बनना चाहते हैं तो पीएचपी सीखने के बाद आप वेब डेवलपर बन सकते हैं।
  • किसी फॉर्म के डाटा को Collect करने के लिए भी PHP का उपयोग होता है।
  • किसी भी प्रकार की फाइल को ओपन करने के लिए, रीड करने के लिए, क्रिएट करने के लिए अथवा लिखने के लिए पीएचपी की सहायता ली जा सकती है।
  • कोड को मैनेज करने के लिए भी पीएचपी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

पीएचपी लैंग्वेज के नुकसान | Disadvantages of PHP Language in Hindi

अगर पीएचपी लैंग्वेज के कुछ फायदे है तो वहीं पीएचपी के कुछ नुकसान भी है जिसके बारे में भी आपको अवश्य ही जानना चाहिए।

  • ऑनलाइन जो एप्लीकेशन होती है उसके बेसिक फंक्शन में एडिटिंग या फिर मॉडिफाई करने की परमिशन पीएचपी के द्वारा नहीं दी जाती है।
  • जैसा कि आपने जाना कि पीएचपी ओपन सोर्स लैंग्वेज है। इसीलिए इसे इस्तेमाल करना ज्यादा सुरक्षित नहीं माना जाता है।
  • अगर किसी बड़ी वेब एप्लीकेशन को तैयार करना है तो पीएचपी की जगह पर अन्य स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
  • अगर पीएचपी फ्रेमवर्क और टूल का अधिक इस्तेमाल किया जाता है तो एप्लीकेशन के प्रदर्शन में कमी दिखाई देती है।

पीएचपी की कोडिंग हेतु महत्वपूर्ण टूल

मुख्य तौर पर पीएचपी की कोडिंग करने के लिए नोटपैड++ और वेब सर्वर की जरूरत होती है।

  • Web Server

आप जितना भी सारा काम करेंगे वह सर्वर में जा करके ही सुरक्षित रहेगा।

  • Notepad++

अगर आप पीएचपी कोडिंग को करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोड एडिटर की आवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए आप नोटपैड प्लस प्लस को यूज में ले सकते हैं। हालांकि इसके अलावा भी दूसरे कई कोड एडिटर है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

पीएचपी लैंग्वेज कैसे सीखे? How to learn PHP Language in Hindi

ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अपने मन में यह निश्चय कर लिया है कि वह पीएचपी लैंग्वेज को सीखेंगे तो उन्हें बता दे कि विद्यार्थियों को पीएचपी लैंग्वेज सीखने के लिए थोड़ी बहुत जावा,एचटीएमएल, सी प्लस प्लस, सी लैंग्वेज,जावास्क्रिप्ट और माई एसक्यूएल की इंफॉर्मेशन होनी चाहिए।

अगर इन सभी प्रोग्रामिंग भाषाओं की विद्यार्थियों को जानकारी रहेगी तो उन्हें पीएचपी सीखने में काफी आसानी रहेगी। आइए नीचे आपको बताते हैं कि पीएचपी लैंग्वेज सीखने के लिए क्या करें।

ऑनलाइन वेबसाइट से सीखें

इंटरनेट पर टेक्निकल कैटेगरी से संबंधित ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जिसके द्वारा आप घर बैठे ही पीएचपी सीख सकते हैं। अगर आपके पास पीएचपी को सीखने के लिए पैसे नहीं है और आप बिल्कुल मुफ्त में पीएचपी सीखना चाहते हैं तो आप इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नीचे कुछ ऐसी बेस्ट वेबसाइट का नाम हमने आपको दिया हुआ है, जहां से आप पीएचपी को घर बैठे मुफ्त में सीख सकते हैं।

  • Http://Tizag.com/PhpT/
  • Https://Www.tutorialspoint.com/Php/Index.htm
  • Https://Www.codecademy.com/Catalog/Language/Php?

यूट्यूब वीडियो देखें

आप यूट्यूब के बारे में तो जानते ही होंगे। अगर जानते हैं तो आपको पीएचपी सीखने के लिए यहां-वहां भटकने की आवश्यकता ही नहीं है। सीधा आपको यूट्यूब पर चले जाना है और पीएचपी वीडियो लिख करके सर्च करना है।

इसके पश्चात आपके सामने हिंदी भाषा में पीएचपी के कई वीडियो आएंगे, आप इनमें से किसी भरोसेमंद ट्यूटर की विडियोज को देख कर के आप आसानी से पीएचपी लैंग्वेज सीख सकते हैं।

कोचिंग इंस्टिट्यूट ज्वाइन करें

पीएचपी लैंग्वेज सीखने के लिए आप घर के पास में मौजूद कोचिंग इंस्टिट्यूट को ज्वाइन कर सकते हैं क्योंकि अधिकतर कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के द्वारा पीएचपी लैंग्वेज सिखाई जाती है, जिसमें उनके द्वारा सर्टिफिकेट कोर्सेज या फिर डिप्लोमा कोर्स भी करवाया जाता है।

इस प्रकार से जब आप कोचिंग इंस्टिट्यूट के द्वारा पीएचपी लैंग्वेज सीख जाते हैं तो आपको सर्टिफिकेट भी मिलता है जो आगे चलकर के आपके काफी काम आता है।

किताब खरीद कर सीखें

मार्केट में मौजूद विभिन्न किताब के द्वारा भी आप पीएचपी लैंग्वेज सीख सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने घर के पास में सबसे बड़े बुक स्टोर में जाना है और वहां पर जाकर के आपको दुकानदार से पीएचपी लैंग्वेज की किताब मांगनी हैं।

किताब हासिल करने के बाद आपको अच्छे से किताब की स्टडी करनी है। ऐसा करने पर धीरे-धीरे आपको पीएचपी के बेसिक के बारे में पता चलेगा और आगे चलकर के आप इसके बड़े स्तर के बारे में भी जानेंगे।

FAQ:

पीएचपी का पूरा नाम क्या है?

पर्सनल होम पेज

किसके द्वारा पीएचपी का निर्माण किया गया?

Rasmus Lerdorf

पीएचपी का निर्माण पहली बार कब हुआ?

1994

पीएचपी कैसी लैंग्वेज है?

स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज

पीएचपी सीखने के लिए कौन सी लैंग्वेज आनी चाहिए?

HTML, CSS, JavaScript और MySQL

सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बने ?

Leave a Comment